नमस्कार साथियों,
"दोस्तों, हम जानते हैं कि आप सबका समय बहुत कीमती है। लेकिन अगर आपमें से हर कोई सिर्फ एक छोटा-सा कदम उठाए और चैनल को सब्सक्राइब करे, तो यह हमारे लिए सिर्फ एक ‘नंबर’ नहीं होगा, बल्कि आपके विश्वास की पहचान होगी।
हम यह कंटेंट आपके सपनों और आपकी मेहनत को ध्यान में रखकर तैयार करते हैं। अगर आप सच में महसूस करते हैं कि हमारी मेहनत आपकी तैयारी में, आपकी सोच में, या आपकी जिंदगी में थोड़ी भी मदद करती है—तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर करें।
आपका एक सब्सक्रिप्शन हमारे लिए हौसले की ताक़त है, और यक़ीन मानिए, यही ताक़त हमें दिन-रात मेहनत करने की प्रेरणा देती है। 🙏❤️
तो चलिए, मिलकर इस सफ़र को आगे बढ़ाते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए,शेयर कीजिये,सपोर्ट कीजिए, और लोगों कों हमारे परिवार का हिस्सा बनाइए।"
Future Officers Official
दरवाज़े को दस्तक ज़िंदा रखती है
जैसे दिल को धक-धक ज़िंदा रखती है
आ जाते हैं शाम ढले कुछ दोस्त यहाँ
हम जैसों को बैठक ज़िंदा रखती है…|
आप सभी वही दोस्त हैं,
जिनकी मौजूदगी से Future Officers ज़िंदा है।
हर दोस्त,हर सब्सक्राइबर,हर संदेश
सिर्फ़ साथ नहीं,
हमारी ज़िम्मेदारी और हौसले की धड़कन है।
बीता साल सीख, संघर्ष और उम्मीदों से भरा रहा।
नया साल संकल्प है—
और मेहनत,
और ईमानदार मार्गदर्शन,
और अफ़सर बनने के सपनों को सच करने का।
नया साल आप सबके लिए
सफलता, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य लाए।
यूँ ही साथ बने रहिए…
Future Officers हमेशा आपके साथ है ❤️
Happy New Year To All of You🎉❤️
1 week ago | [YT] | 13
View 0 replies
Future Officers Official
हम आपसे गुस्सा हैं…!
हाँ, सच में गुस्सा हैं 😔
क्योंकि आप रोज़ हमारे पोस्ट पढ़ते हैं,
हमारी मेहनत से बने कंटेंट से सीखते हैं,
लेकिन जब साथ देने की बारी आती है…
तो आप चुप रह जाते हैं।
क्या हमारा कंटेंट इतना भी काबिल नहीं
कि आप बस एक सब्सक्राइब कर सकें?
हर वीडियो के पीछे
समय, सोच, और ईमानदार मेहनत होती है।
हम किसी बड़े चैनल का हिस्सा नहीं हैं,
हम बस आप जैसे लोगों के सहारे खड़े हैं।
👉 अगर आपने अब तक सब्सक्राइब नहीं किया है,
तो आज कर लीजिए।
क्योंकि आपका एक सब्सक्राइब
हमारे लिए सिर्फ़ नंबर नहीं,
बल्कि हौसला, विश्वास और ताक़त है।
अगर साथ है… तो खुलकर साथ दीजिए ❤️
YouTube चैनल को अभी सब्सक्राइब करें।
🙏 धन्यवाद उन सभी का
जो सिर्फ़ देखते नहीं, साथ भी निभाते हैं।
Link:- youtube.com/@future_officers_?si=M59ydbP56YFKsyKW
1 week ago | [YT] | 13
View 0 replies
Future Officers Official
🕊️ सुशासन दिवस | 25 दिसंबर 🇮🇳
आज सुशासन दिवस मनाया जाता है, जो
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस (25 दिसंबर 1924) के अवसर पर मनाया जाता है।
📌 सुशासन दिवस क्यों?
👉 पारदर्शी, जवाबदेह और नागरिक-केन्द्रित शासन को बढ़ावा देने के लिए
👉 प्रशासन को “Citizen First” दृष्टिकोण की याद दिलाने के लिए
📌 इस दिन क्या होता है?
✔️ सुशासन प्रतिज्ञा
✔️ ई-गवर्नेंस व डिजिटल सेवाओं का प्रचार
✔️ प्रशासनिक सुधार कार्यक्रम
✔️ नागरिक सहभागिता व सेवा वितरण पर ज़ोर
🗣️ अटल जी का विश्वास था —
“शासन का उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है।”
आइए, जवाबदेह प्रशासन और सशक्त लोकतंत्र के संकल्प के साथ
एक बेहतर भारत के निर्माण में योगदान दें।
🔖 #सुशासन_दिवस
#GoodGovernanceDay
#AtalBihariVajpayee
#CitizenFirst
#IndianPolity
#UPSC
2 weeks ago | [YT] | 14
View 2 replies
Future Officers Official
हमारे परिवार की ओर से आपके परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं! हम आपके सहयोग के लिए अत्यंत आभारी हैं और नए साल में साथ मिलकर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए तत्पर हैं।
आपके सहयोग ने इस वर्ष को विशेष बना दिया है। 2026 में निरंतर विकास, नए अवसरों और साझा सफलता के लिए शुभकामनाएं! 😊😊😊
आज ही Future Officers परिवार से जुड़ें!
👇 हमारा आधिकारिक Telegram चैनल
t.me/Futureofficers_123reloaded
✅ अभी जुड़िए हमारे यूट्यूब चैनल से भी👇
youtube.com/@future_officers_?si=Ycodkm8r7bridrTJ
📌 याद रखें— सही दिशा में की गई शुरुआत ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
Future Officers – आपका सफर, आपका लक्ष्य, हमारी जिम्मेदारी। 🚀
2 weeks ago | [YT] | 9
View 0 replies
Future Officers Official
जीवन पथ जटिल है ये,कालचक्र कठिन है ये,
पग पग पे भेद-भाव है, रक्त-रंजित पांव है.
जन्म से किसी के सर वंश की छांव है,
झूठ के रथ पे सवार डाकुओ का गाँव है,
किसी के पास है छल कपट,किसी को रूप का वरदान है,
ये सोच कर मत बैठ जा की ये विधि का विधान है.
बज रहा मृदंग है,ये कहता अंग अंग है,की प्राण अभी शेष है, मान अभी शेष है,उठा ले ज्ञान का धनुष,
एक कण भी और कुछ मत मांग भगवान से .
ज्ञान की कमान पे लगा दे तू विजय तिलक,
काल के कपाल पे लिख दे तू ये गुलाल से,
की रोक सकता है कोई तो रोक के दिखा मुझे,
हक़ छीनता आया है जो अब छीन के बता मुझे."
ज्ञान के मंच पे सब एक ही समान है,
विधि का विधान पलट दे,वो ब्रम्हास्त्र ज्ञान है.
तो आज से ये ठान ले,ये बात गांठ बांध ले,
की कर्म के कुरुछेत्र में,
न रूप काम आता है, न झूठ काम आता है,
न जाति काम आती है, न बाप का नाम काम आता है,
सिर्फ ज्ञान ही आपको आपका हक़ दिलाता है|
#Futureofficers
3 weeks ago | [YT] | 26
View 8 replies
Future Officers Official
1 month ago | [YT] | 6
View 0 replies
Future Officers Official
भारत के उपप्रधानमंत्री 🔥
1 month ago | [YT] | 5
View 0 replies
Future Officers Official
नमस्कार साथियों,
एक छोटी सी कहानी से बात को शुरू करते हैं, कि एक नवजात शिशु जब अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता है, चलना चाहता है, आगे बढ़ना चाहता है तो वह अपने स्तर पर तो सभी प्रयास करता ही है कभी चेयर पकड़ कर, कभी कोई टेबल,तो कभी दीवाल के सहारे वो चलने का, आगे बढ़ने का प्रयास करता है पर शायद इतना ही पर्याप्त नहीं होता है उस बच्चे को चलना सिखाने में मां,पिता,दादा,दादी परिवार के सभी सदस्य अपनी भूमिका निभाते हैं तब जा कर वह बच्चा धीरे धीरे बेहतर ढंग से चलना सीख लेता है...|
कुछ ऐसा ही संघर्ष Future Officers की टीम भी कर रही है,अपने आप को हम बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर कर रहें हैं चाहे वो डेली करेंट अफेयर्स का अपडेट देना हो आपको,या किसी विषय संबंधित शॉर्ट नोट्स,या कोई विशेष जानकारी,और साथ ही हमारे द्वारा संचालित प्रश्नोत्तर अभ्यास श्रृंखला व मेंस के लिए डेडिकेटेड डिस्कशन ग्रुप |
हमारी इस टीम के परिवार के सदस्य आप हैं निश्चित रूप से हमें और नया करने व मेहनत करने की प्रेरणा आपसे ही मिलती है आपकी संख्या हमारे मोटिवेट रहने का मुख्य स्रोत है अतः इस चैनल को अपना समझ के अपने मित्रों तक पहुचायें|
शुक्रिया ❤️
"भवतः लक्ष्यं भवतः जीवनम् अस्ति"
t.me/Futureofficers_123reloaded
मेंस डिस्कशन ग्रुप लिंक :-
t.me/fomainsuppsc
इस चैनल का उद्देश्य सब्जेक्ट वाइज प्रश्नों के प्रैक्टिस करवाना है.. 👍
t.me/futureofficersmcq
1 month ago | [YT] | 6
View 2 replies
Future Officers Official
t.me/Futureofficers_123reloaded
1 month ago | [YT] | 5
View 3 replies
Future Officers Official
📚 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! 🎓
आज हम भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती पर उन्हें नमन करते हैं 🙏
उन्होंने हमेशा शिक्षा को राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम माना।
आइए, उनके आदर्शों से प्रेरित होकर हम सभी ज्ञान, मूल्यों और नई सोच से भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करें। 🇮🇳
✨ शिक्षा ही असली ताकत है — यही बदल सकती है देश की दिशा और दशा!
– Team Future Officers 🎯
#NationalEducationDay #MaulanaAbulKalamAzad #FutureOfficers #EducationForAll #Inspiration
#t.me/Futureofficers_123reloaded
1 month ago | [YT] | 7
View 0 replies
Load more