Our main focus to promote DIGITAL INDIA CONCEPT of PM Modi ji. This is a little attempt to provide almost free education to all and specially to them who can not afford higher tution fees.

Get free videos for General knowledge- india and mp general knowledge, general science, india and world geography, GENERAL ENGLISH, VOCABULARY, indian history, world history, indian polity, social sciences for UPSC, MPPSC, SSC, VYAPAM, Peb, INDIAN RAILWAYS, ssc cgl, mp si, mp vyapam, cg vyapam, mp si, constable, patwari and many other competetive exams.

soon engineering videos will be uploaded...


NS eDUCATION

Hello Eeryone
आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है कि NSeDUCATION चैनल पर एक टीचर्स की टीम पढाने जा रही है I
आने वाली पटवारी एवं व्यापम से सम्बंधित वीडिओ अपलोड किये जाएँगे I
सभी टीचर्स लाइव भी आएँगे तो आप उनसे अपने डाउट भी क्लियर कर सकेंगे I
फिलहाल पटवारी एग्जाम के लिए तैयारी करवाएँगे I
धन्यवाद
NSeDUCATION

3 years ago (edited) | [YT] | 33

NS eDUCATION

हेलो एवरीवन,
आपलोग answersheet से मिलान कर अपने एक्सपेक्टेड मार्क्स कमेंट करें ,जिससे कि इसबार का कटऑफ का अनुमान लगा सके।mppsc2020 डेट 25/07/2021

नोट-answersheet को अपने अनुभव और विविध जानकारी को मिलाकर तैयार किया गया है,इसलिए कुछ त्रुटिया होने की भी संभावना हो सकती है।


NSeducation

4 years ago (edited) | [YT] | 183

NS eDUCATION

सौरभ सर को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शत शत नमन
NSeducation

4 years ago (edited) | [YT] | 539

NS eDUCATION

हेलो एवरीवन,
करंट अफेयर्स के लिए बहुत से स्टूडेंट्स के कमेंट आ रहे है।
"परीक्षा पास आ रही है (Mppsc 2020) ।
कर्रेंट अफेयर्स शुरू कीजिये इत्यादि।"

घबराइए नही और ना ही चिंता कीजिए ।
बल्कि आप खुद के ऊपर भरोसा रखिए एवं सर के द्वारा पढ़ाया गया 15अप्रैल तक का ही कर्रेंट अफेयर को रिवाइज़ कीजिए ।
सर के अनुभव को देखते हुए mppsc2020 के लिए 15अप्रैल 2021 तक का कर्रेंट अफेयर काफी है।
बस आप सभी जो भी अभी तक पढ़ा हुआ है ,उसको बस रिवाइज़ कीजिए ।



शुभकामनाएं एवं All the very Best

सौरभ पांडेय
NSeducation

4 years ago (edited) | [YT] | 167

NS eDUCATION

Live now

4 years ago | [YT] | 43

NS eDUCATION

U can attempt d test now....Mppsc mock test 2020

on-app.in/app/oc/111554/sngzv

4 years ago | [YT] | 17

NS eDUCATION

4 years ago | [YT] | 47

NS eDUCATION

are you ready for mppsc 2020 mock test

4 years ago | [YT] | 59

NS eDUCATION

हैलो एव्री वन,
इतने बड़े हादसे के बाद थोडा स्थिर होने पर NSeducation Team वापिस सौरभ सर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट 'NSeducation Channel' को आगे बढाने के लिए तत्पर है.
टीम पूरी तरह से कोशिश करेगी कि सौरभ सर की तरह content एवं presentation रहे,बस नहीं दे पाएँगे तो उनकी वो बुलंद ,स्पष्ट और प्यारी सी आवाज़ .
टीम आपसे बस निवेदन करती है कि आप सभी अपना धैर्य बनाए रखे एवं टीम का सहयोग दे जिससे टीम का हौसला बना रहे और NSeducation Channel प्रगति करता रहे तथा आपको Best Videos देता रहे .
आगे आने वाले videos में फ़िलहाल MP Gk and MP Current Affaires के रहेंगे.
समय समय पर आप फीडबैक देते रहे जिससे कि channel को और बेहतर बनाया जाए .
एक जरुरी सूचना यह है -
MPPSC Exam जोकि 25/07/2021 को होने जा रहा है ,के लिए NSeducation App पर एक mock test conduct कराया जाएगा ,
Details-
Date -15/07/2021
place- NSeducation App

4 years ago (edited) | [YT] | 400

NS eDUCATION

हैलो फ्रेंड्स

हमें आप सबके लगातार मैसेज और कॉल मिल रहे हैं कि चैनल पर करेंट अफेयर्स के वीडियो अचानक से आने बंद क्यों हो गए ! सर आपके मैसेजेस और कमेंट्स के रिप्लाइ क्यों नहीं दे रहे !

आप सबको बहुत दुःखी हृदय से ये जानकारी देनी पड़ रही है कि आपके सर अब हमारे बीच में नहीं रहे. कोरोना से रिकवर होने के बाद उनको ब्लैक फंगस (म्यूकरमार्कोसिस) ने अपना शिकार बना लिया और 12 मई की रात उनकी असमय मृत्यु हो गई. पैंतीस बरस की उम्र कोई जाने की उम्र होती है क्या !

सौरभ पाण्डेय सर बचपन से ही एक होनहार युवा थे. उनकी इंजीनियरिंग ग्वालियर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से हुई और इंजीनियरिंग करने के साथ ही गेट क्वालीफाई करके उन्होंने थापर यूनिवर्सिटी (पटियाला) से एमटेक की डिग्री हासिल की. शिक्षा के क्षेत्र में रुझान होने के कारण प्राइवेट कंपनी ज्वॉइन न करके एलएनसीटी (भोपाल)में असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब की. शिक्षण के दौरान ही एक बार फिर गेट क्वालीफाई किया और पीएचडी के लिए मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीटयूट(भोपाल) में सिलेक्शन लिया, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के कारण ज्वॉइन न कर सके.इसके बाद अपना ख़ुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया और मात्र दो साल में अपने ज्ञान, उर्जा और समर्पण के बल पर एक अच्छा मकाम हासिल किया. आज ns education करेंट अफेयर्स के लिए मध्यप्रदेश का एकमात्र विश्वसनीय चैनल बन गया है.

आज कितने ही उनके स्टूडेंट हैं जो सरकारी नौकरी में है और सफलता श्रेय सौरभ सर की सही समय पर दी गई सही सलाह को देते हैं. कितने ही स्टूडेंट हैं जो प्राइवेट सेक्टर में लाखों के पैकेज पर है और कहते हैं कि वो सर को फॉलो करते रहे हैं.

सर के इस तरह चले जाने से हर कोई स्तब्ध है; उनके परिवार पर तो मानों दु:खों का पहाड़ टूट गया.हम सब ईश्वर से प्रार्थना करें कि उनकी आत्मा को शान्ति दे.सद्गति दे.उनके परिवार को इस विपदा को सहने की सामर्थ्य दे.

अब जब सर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका सपना
' ns education परिवार ' के रूप में हमारे बीच सांस ले रहा है. हमारा फ़र्ज़ बनता है कि उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ाएं. उनके परिवार के साथ खड़े हों. इस चैनल के साथ खड़े हों. जैसा प्यार सर को और इस चैनल को पहले से देते आएं हैं आगे उससे भी ज्यादा दें. यही इस वक्त की जरूरत भी है.



-Team ns education

4 years ago | [YT] | 570