Property No1

Start 1BHK 11 Lakh and 2BHK 55Lakh

5 months ago | [YT] | 8

Property No1

.

1 year ago | [YT] | 0

Property No1

Yeida Plot Scheme 2024: आवासीय स्कीम में 1500 नए प्लॉट शामिल, 1861 प्लॉट्स पर ड्रॉ

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने के लिए प्लॉट लेने वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना अथॉरिटी आवासीय प्लॉट स्कीम में 1500 नए प्लॉट और शामिल करने जा रही है। सोमवार को इसका फैसला ले लिया गया है। यीडा के अधिकारियों का कहना है कि इस आवासीय प्लॉट स्कीम में 1861 प्लॉटों पर ड्रा किया जाएगा। दरअसल, यमुना अथॉरिटी ने इस समय 361 आवासीय प्लॉटों की स्कीम निकाली हुई है। इसमें आवेदन का समय 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस प्लॉट स्कीम से लोगों को जेवर में तैयार हो रहे एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका मिल सकेगा।

जानकारी के मुताबिक, इस प्लॉट स्कीम में अभी तक करीब 85 हजार लोगों ने पंजीकरण करा लिया है और 60 हजार से ज्यादा लोगों ने प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा भी जमा कर दिया है लेकिन अथॉरिटी इसमें प्लॉटों की संख्या बढ़ाने का प्लान कर रही थी। इसी के चलते इसमें आवेदन का समय 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। पहले 5 अगस्त तक इसमें आवेदन का समय था, लेकिन रविवार को ही इसे बढ़ाने की घोषणा कर दी गई थी।

1 year ago | [YT] | 2

Property No1

YEIDA Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट्स की नई स्कीम लेकर आई योगी सरकार, कब तक कर सकेंगे आवेदन; पढ़ें पूरी डिटेल्स

सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन


स्कीम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-22 डी में 5 प्रकार के शॉप्स आवंटन के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें एसआर-111 व एसआर-113 आर 31.22 स्क्वेयर मीटर एरिया के हैं और इनका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.19 करोड़ निर्धारित किया गया है।



वहीं, एसआर-101 व एसआर-201 का कुल क्षेत्रफल 116.33 स्क्वेयर मीटर एरिया है, जिसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम क्रमशः 4.44 व 2.06 करोड़ रुपये रखा गया है। इसी प्रकार, एसआर-202 का क्षेत्रफल 105.4 स्क्वेयर मीटर है और इसका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.87 करोड़ निर्धारित किया गया है।

दूसरी ओर, सेक्टर 22 ए में कमर्शियल फुटप्रिंट प्लॉट्स की भी अलग-अलग केटेगरीज हैं। इनमें कमर्शियल फुटप्रिंट नंबर-5 व 7 के प्लॉट्स का सुपर एरिया 112 स्क्वेयर मीटर है और रिजर्व प्राइस पर इनका टोटल प्रीमियम 3.05 करोड़ निर्धारित है।



वहीं, कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर-10, 12 व 13 के प्लॉट्स का सुपर एरिया 124 वर्ग मीटर है, जबकि रिजर्व प्राइस पर इनका टोटल प्रीमियम अमाउंट 3.38 करोड़ निर्धारित किया गया है। सेक्टर 22 ए के ही कॉमर्शियल फुटप्रिंट नंबर 22 के प्लॉट का सुपर एरिया 140 वर्ग मीटर है और रिजर्व प्राइस पर इसका टोटल प्रीमियम अमाउंट 3.81 करोड़ निर्धारित है। इन सभी प्लॉट्स व शॉप्स के लिए आवेदनकर्ता 6 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

1 year ago (edited) | [YT] | 0

Property No1

नोएडा में अब घर बनाना हुआ और महंगा, बढ़ गए प्रॉपर्टी के दाम, जान लीजिए कितना हो गया है रेट
Read more at: hindi.goodreturns.in/news/noida-property-rate-incr…

1 year ago (edited) | [YT] | 0

Property No1

NCR में सबवेंशन प्लान के तहत फ्लैट लेने वालों को राहत, SC ने कार्रवाई पर लगाई रोक
इस स्कीम के तहत बैंक अप्रूवड लोन की रकम को डायरेक्ट बिल्डर्स के अकाउंट में ट्रांसफर करता है। इसमें तब तक मंजूर लोन राशि पर EMI का भुगतान नहीं किया जाता जब तक कि घर खरीदार फ्लैट्स का हैंडओवर नहीं कर दे। एक रिपोर्ट के अनुसार, जब बिल्डर्स बैंक ईएमआई चुकाने में चूकने लगे तो ट्रिपल एग्रीमेंट के तहत बैंकों ने वसूली के लिए घर खरीदारों के खिलाफ एक्शन लिया।

बैंकों की इस कार्रवाई से नाराज कई होम बायर्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में गुहार लगाई लेकिन अदालत ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया। इसके बाद ये लोग सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें यह राहत मिली। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुयान की बेंच ने निर्देश दिया कि ऐसे मामलों को लंबित रहने तक होम बायर्स के खिलाफ चेक बाउंस की कोई शिकायत नहीं सुनी जाएगी। कोर्ट के इस फैसले से साफ है कि बैंक, बिल्डर्स या अन्य वित्तीय संस्थान घर खरीदने वालों के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई नहीं कर सकेंगे।

1 year ago (edited) | [YT] | 1

Property No1

यह है दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण का हाल यह तस्वीर मैंने अपने ऑफिस से ली है एक कुछ दिन पहले की है और एक कल ली गई है। इस टाइम दिल्ली एनसीआर का AQI लेवल 700 के पार पहुंच चुका है । इसीलिए लोग ग्रेटर नोएडा और यमुना का रुख कर रहे है

2 years ago | [YT] | 0

Property No1

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का आपातकाल लग गया है। आनंद विहार में तो AQI 999 तक जा पहुंचा है,
#Air #Pollution #Delhi #AQI #Noida

2 years ago | [YT] | 2

Property No1

Greater Noida MU - 2 40 मीटर फ्लैट अंदर से कैसे दीखते है #Flats #Property #News

2 years ago | [YT] | 3