358Gatha – कहानियों, कविताओं और विचारों का संसार
358Gatha पर आपको मिलेंगी जीवन को छू लेने वाली कहानियाँ, भावपूर्ण कविताएँ, प्रेरक प्रसंग, और आध्यात्मिक विचार।
यह चैनल आपके मन को शांति, हृदय को सुकून, और सोच को एक नई दिशा देने का प्रयास करता है।
हम हर वीडियो में आपके लिए लाते हैं – संस्कृति, संवेदनाओं और शब्दों का सुंदर संगम।
✨ हमारी सामग्री में शामिल:
प्रेरक कहानियाँ (Motivational Stories)
भावुक व विचारशील कविताएँ (Poems & Shayari)
आध्यात्मिक व धार्मिक प्रसंग (Spiritual Content)
जीवन से जुड़े अनुभव और सीख
🕊 हमसे जुड़ें और हर दिन शब्दों के इस सुंदर सफर में शामिल हों।
358Gatha, kahani, kavita, prerna, spiritual, hindi poetry, motivational story, hind kahani, bhavuk kavita, kahani in hindi, shayari, moral story, gatha, short kahani, kahani video, katha, kahaniyan
358gatha
Alika - The Peace Dog
1 week ago | [YT] | 16
View 0 replies
358gatha
त्रिपीटक वाचन उत्सव , बोधगया
1 month ago | [YT] | 18
View 0 replies
358gatha
संविधान सभा को संविधान समर्पित
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने 26 नवंबर 1949 को संविधान , संविधान सभा को समर्पित किया। तब संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने उनकी प्रशंसा में कहा --
अध्यक्ष के आसन पर बैठकर मैं रोजाना की कार्यवाही को बहुत निकट से ध्यान पूर्वक देखता रहा। इसलिए संविधान की प्रारूप समिति के सदस्य , खासकर इसके अध्यक्ष डॉ आंबेडकर ने अपने खराब स्वास्थ्य के बावजूद जिस निष्ठा वह उत्साह से यह कार्य पूरा किया , इससे अधिक कोई नहीं कर सकता था। इसकी कल्पना औरों की अपेक्षा मुझे अधिक है।
हमने आज दिनों तक ऐसा कोई सही निर्णय नहीं लिया और न भविष्य में लेंगे , जैसा हमने उन्हें प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाकर लिया है। उन्होंने न केवल अपने चुने जाने को सार्थक बनाया , बल्कि उन्होंने अपने इस कार्य को एक विशेष सम्मान और गरिमा प्रदान की है।
डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
अध्यक्ष - संविधान सभा
दिनांक 26 नवंबर 1949
संदर्भ - बाबा साहब आंबेडकर.. लाइफ एंड मिशन
लेखक - डॉ एम एल परिहार
संविधान निर्माण और समर्पण की 76 वीं वर्षगांठ पर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को विनम्र अभिवादन
तथा
आपको संविधान दिवस पर मंगल कामना
2 months ago | [YT] | 21
View 2 replies
358gatha
धरती आबा जननायक भगवान बिरसा मुंडा जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई
जय जोहार जय भीम जय संविधान
2 months ago | [YT] | 15
View 0 replies
358gatha
बिरसा मुंडा: जननायक, क्रांतिकारी और आदिवासी अस्मिता के प्रतीक
धरती आबा बिरसा मुंडा—एक ऐसा नाम जो आदिवासी स्वाभिमान, संघर्ष और आज़ादी की लौ को प्रज्वलित करने वाला प्रतीक है।
19वीं शताब्दी में जब अत्याचार, वन कानूनों और जमींदारी व्यवस्था ने आदिवासी समाज को जकड़ रखा था, तभी बिरसा मुंडा एक क्रांतिकारी नेतृत्व के रूप में उभरे।
उन्होंने उलगुलान (महाविद्रोह) के माध्यम से अपने समुदाय को संगठित किया और अंग्रेजी शासन को चुनौती दी।
उनका संपूर्ण जीवन न्याय, स्वतंत्रता और अपनी मिट्टी की रक्षा के लिए समर्पित रहा।
25 वर्ष की अल्पायु में ही उन्होंने वह इतिहास रच दिया जिसे सदियाँ याद रखेंगी।
आज भी उनका जीवन हमें संघर्ष, साहस और अपनी पहचान के प्रति गर्व की प्रेरणा देता है।
धरती आबा अमर रहें।
जय बिरसा!
2 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
358gatha
भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जाता है।
यह दिन स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
बाल दिवस मनाने के मुख्य कारण:
1. नेहरू जी का बच्चों से विशेष प्रेम
पंडित नेहरू बच्चों से बहुत स्नेह रखते थे। बच्चे उन्हें प्यार से ‘चाचा नेहरू’ कहते थे।
2. बच्चों के अधिकारों और शिक्षा पर जोर
नेहरू जी का मानना था कि देश का भविष्य बच्चों के हाथों में है, इसलिए उनके विकास, शिक्षा और सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है।
3. बच्चों के महत्व का संदेश
इस दिन समाज को यह याद दिलाया जाता है कि हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समान अवसर मिलना चाहिए।
4. बच्चों में रचनात्मकता और प्रतिभा को बढ़ावा
स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती हैं ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।
2 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
358gatha
राष्ट्रपति के आर नारायणन
केरल के उझावूर गांव के के आर नारायण दलित परिवार में जन्मे थे । उनका जन्म 27 .10 .1920 को हुआ । उन्होंने उच्च शिक्षा लंदन से प्राप्त की थी।
उन्होंने 1949 में भारतीय विदेश सेवा में अपना करियर शुरू किया। 1984 में वे लोकसभा के लिए चुने गए । उन्होंने इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर कार्य किया।
कांग्रेस की ओर से वें भारत के दसवें राष्ट्रपति बने । उनका कार्यकाल 25 .7 . 1997 से लेकर 25 .7. 2002 तक था। इसी दौर में अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने संविधान समीक्षा हेतु आयोग बनाया था। जिसके लिए राष्ट्रपति ने अपनी असहमति दर्ज की थी ।
स्मरण रहे , दूसरी बार जब वह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे , तब बहुजन हितैषी मायावती ने के आर नारायण के विरोध में मतदान किया था।
ऐसे बौद्धिक प्रतिभा के धनी , प्रखर वक्ता , गहन विचारक तथा संवैधानिक मर्यादाओं के सजग प्रहरी का 9 .11 . 2005 को निधन हुआ ।
पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन को उनकी 20 वीं पुण्यतिथि पर विनम्र अभिवादन ....
2 months ago | [YT] | 7
View 0 replies
358gatha
विद्यार्थी दिवस
आज के ही दिन 7 नवंबर 1900 को रामजी सुबेदार ने बालक भीमराव सकपाल का सातारा के गवर्नमेंट इंग्लिश स्कूल ( वर्तमान प्रताप हाईस्कूल ) की पांचवीं कक्षा में दाखिला कराया था।
आगे जाकर वें उच्च विद्या विभूषित, महान विद्वान , भारत रत्न के साथ साथ विश्व रत्न हुए।
वास्तव में आज विद्यार्थी दिवस है। स्मरण रहे , रामजी सुबेदार 1896 में सातारा आए थे। तब उन्होंने बालक भीमराव का सातारा के केम्प स्कूल में पहली कक्षा में दाखिला कराया था।
जयभीम🙏 जयफूले 🙏जयभारत
2 months ago | [YT] | 26
View 0 replies
358gatha
With your hands, carve out your own destiny.
Take action, work diligently, and let your efforts be guided by the divine light within you.
Guru Nanak Dev Ji
Happy Gurunanak Jayanti
2 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
358gatha
अत्यंत दुःखद मन से सूचित करना है कि परम पुजनीय गुरु जी (भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थवीर) अध्यक्ष कुशीनगर भिक्खुसंघ हम लोगो के बीच नही रहे।
उन्होने लखनऊ के मेदांता हास्पिटल में अतिंम श्वास लिया, उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक कुशीनगर लाया जायेगा।
2 months ago | [YT] | 22
View 0 replies
Load more