music is my life .....my thought is my poem.....
मैं हूँ शाम में , मैं हूँ भोर में , मैं हूँ सन्नाटे में , मैं हूँ शोर में , मैं हूँ ख़ुशी में , मैं हूँ ग़म में ,दीदार नहीं मेरा , रहता हूँ ग़ुम मैं ,पंछियों के पंख फड़फड़ाहट के ताल में ,
लहरों के नृत्य कलरव,सागर नदी ताल में ,
बरसात की छोटी बड़ी बूंदों के ताल में ,भूत हो भविष्य या , वर्त्तमान काल में ,इन्सानों के स्वभाव में ,शब्दों के रसभाव में ,सूरज की पहली ,किरण की अहसास में,
रात दिन चारों प्रहर के आभास में ,
जीवन के हर क्षण , सुरीले एहसास में , ख़ुदा के पास में , इबादत के आस में ,सुन कर सुरीले गीत ,बन जाते सब मेरे मीत ,
मैं हूँ संगीत मैं हूँ संगीत मैं हूँ संगीत ............


Sunil Agrahari

Wish u a very happy new year 2020 my lovely audience , I Love n respect u all .
Keep watching n sharing my talent , because of you I'm here . Thanks with regards.

6 years ago | [YT] | 15