मैं और मेरी कविताएँ— एक दिल से निकली आवाज़,
जहाँ मैं हूँ... और मेरे एहसासों से बुनी हुई काव्य की दुनिया।
हर कविता, हर शेर, मेरे जज़्बातों का आइना है।
अगर आपने भी कभी अकेलेपन में किसी लफ़्ज़ से दोस्ती की है,
तो ये चैनल आपका अपना घर है।
आइए, मिलकर महसूस करें — वो हर बात, जो कही नहीं गई... बस लिखी गई।
यह एक सफ़र है — जहाँ मैं, मेरी तन्हाइयाँ, मेरे ख्वाब, और मेरी कहानियाँ —
सब कुछ आपसे बांटना चाहती हूँ।
अगर आपके दिल में भी कुछ अनकहा है, जो लफ्ज़ ढूंढता है,
तो यक़ीन मानिए, आपने सही जगह दस्तक दी है।
मैं और मेरी कविताएँ— एक ऐसी दुनिया,
जहाँ हर कविता, हर शेर — दिल से निकलकर दिल तक पहुँचता है।
#kvitaaen
#poetry
#shayari
#Hindishayari
#urdupoetry
#motivation