Birat News 24 Live

आपका अपने चहेते चैनल बिराट न्यूज 24 लाइव में तहे दिल से स्वागत है। ये चैनल आप लोगों के बीच रहना पसंद करता है। राजनीति सहित देश के बड़े मुद्दों पर सवाल करना ही हमारी पहचान है।
Welcome to your favourite channel Birat News 24 Live It is our identity to question the country's big issues including politics and Social.
We have taken the voice of every person to every corner of the country, in the same way, keep loving BiratNews24Live .We will also continue to speak boldly and without fear.

Stay tuned for all the breaking news and Public Reviews in Hindi.

Connect With Whatsapp- 8707614018
Contact- biratnews.contact24.7@gmail.com

Follow the Birat News 24 Live channel on WhatsApp: whatsapp.com/channel/0029VaQesSC4CrflY8Fucm0z


Birat News 24 Live

उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री का श्रावस्ती में संयुक्त दौरा

भिनगा, हरिहरपुररानी, इकौना व जमुनहा के कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

श्रावस्ती! प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं जनपद के प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल 26 दिसम्बर 2025 को एक दिवसीय संयुक्त भ्रमण पर जनपद श्रावस्ती आ रहे हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पूर्वान्ह 11ः10 बजे पुलिस लाइन भिनगा स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उनके साथ ही प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी जनपद में आगमन करेंगे। इसके उपरान्त 11ः20 बजे भिनगा स्थित भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी, पार्टी पदाधिकारियों एवं माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न होगी। अपरान्ह 12ः35 बजे विकास खण्ड हरिहरपुररानी अन्तर्गत भंगहा स्थित गुरुद्वारा में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम एवं स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में दोनों मंत्रीगण प्रतिभाग करेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह 01ः40 बजे कलेक्ट्रेट सभागार भिनगा में जनपद स्तरीय समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी। समीक्षा बैठक के उपरान्त जनपद की विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें जमुनहा क्षेत्र की परियोजनाएं भी सम्मिलित रहेंगी। निरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात अपरान्ह 02ः45 बजे पुलिस लाइन भिनगा स्थित हेलीपैड से प्रस्थान कर 03ः00 बजे जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना स्थित हेलीपैड पर आगमन होगा। यहां से दोनों मंत्रीगण जेतवन स्थित भगवान बुद्ध जी की तपोस्थली में दर्शन-पूजन करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 03ः50 बजे जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना के हेलीपैड से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल/उप जिलाधिकारी प्रवीण यादव द्वारा दी गई।

3 hours ago | [YT] | 5

Birat News 24 Live

बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं और ताज़ा ‘पोल ऑफ पोल्स’ ने 2025 की तस्वीर लगभग साफ कर दी है।
12 एजेंसियों के संयुक्त आंकड़े बताते हैं कि इस बार भी NDA स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रहा है।
NDA को मिलती दिख रही हैं करीब 154 सीटें, जबकि महागठबंधन 84 सीटों पर सिमटता नजर आ रहा है।

बिहार की जनता का रुझान बिल्कुल स्पष्ट है—
अब जंगलराज नहीं, बिहार को चाहिए विकासराज।
मोदी–नीतीश की जोड़ी के साथ वोटरों का विश्वास एक बार फिर मजबूत दिखाई दे रहा है।

पूरा चुनावी विश्लेषण देखें इस रिपोर्ट में और जानें क्यों ‘2025 में फिर NDA सरकार’ की चर्चा तेज है।

#BiharElection2025 #NDAReturns #PollOfPolls #BiharNews #ModiNitish #VikasRaj #BiharPolitics #Election2025 #BiharUpdates #ViratNews24Live

1 month ago | [YT] | 3

Birat News 24 Live

बिहार में आज दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. ऐसे में तमाम दलों के नेताओं ने सूबे में जमकर रैलियां की और राज्य में सरकार बनाने का दावा किया. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि बिहार में एनडीए की बड़ी जीत होगी और हम सरकार बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे पर भी पलटवार किया. चिराग पासवान ने कहा कि ये सब हार के बहाने हैं. 14 तारीख को, जब वो (महागठबंधन) हारेंगे, तो कम से कम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि इसलिए वे ये आरोप लगा रहे हैं. ये वोट चोरी का बहाना अभी से बना रहे हैं ताकि हारने के बाद बोल सकें कि वोट चोरी हुई.

#Bihar #BiharElections2025 #RahulGandhi #ChiragPaswan #prabhatkhabar

1 month ago | [YT] | 0

Birat News 24 Live

फरीदाबाद में भारी मात्रा में केमिकल बरामद… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के तीखे सवाल—यह बॉम्बे ब्लास्ट से भी बड़ा खतरा हो सकता था। बाबा बागेश्वर की भारी भीड़ में अगर धमाका होता तो? और हर बार पकड़ा जाने वाला एक ही समुदाय से क्यों निकलता है? क्या देश ग़ज़वा-ए-हिंद की किसी गहरी साजिश का सामना कर रहा है?

थंबनेल हैशटैग (YouTube Trending Style):
#GirirajSingh #Faridabad #BabaBageshwar #HinduEkta #TerrorAlert #BreakingNews #ViratNews24Live

1 month ago | [YT] | 0

Birat News 24 Live

25 नवंबर को रामनगरी अयोध्या में इतिहास रचा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य 161 फीट शिखर सहित सातों शिखरों पर भगवा धर्म ध्वज फहराएंगे। ध्वजारोहण समारोह में RSS प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित हजारों संत-महंत और श्रद्धालु मौजूद होंगे।
अयोध्या फिर दिखाएगी अपनी अद्भुत आस्था और भव्यता का वैभव।

#RamMandir #Ayodhya #PMModi #Dhvajarohan #RamTemple #ViratNews24Live #AyodhyaLive #HinduDharma #BreakingNews

1 month ago (edited) | [YT] | 1

Birat News 24 Live

यह सफेद शर्ट वाला दिव्यांग लड़का जो बोल नहीं पाता है और दिमाग से कमजोर है उम्र लगभग 23 वर्ष होगा कल संतलिया के पास हाथी कुंडा मेला गया था और वहीं से गायब हो गया है जो अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है वह धरमनतापुर गंगाराम मौर्य का लड़का है अगर किसी भी दिखे वह हमारे नंबर पर 9198320638 ; 6306708396 पर फोन करके बता दीजिएगा ?

1 month ago | [YT] | 2

Birat News 24 Live

भिनगा विधायक श्रीमती इंद्राणी वर्मा के द्वारा भिनगा नगर पालिका अध्यक्ष इरफान अहमद की शिकायत करने पर हटाए गए सभी लोग अपनी पीठ थपथपा रहे हैं जो पूरी तरह से गलत है इस पत्र को पढ़ने के बाद सभी लोग पूरी सच्चाई जानेंगे।

1 month ago | [YT] | 8