यह मेरा आधिकारिक यू ट्यूब चैनल है उम्मीद की आप सभी इस चैनल को अपना प्यार देते रहेंगे हमारे काम करने का तरीका अलग है हमें पता है कि लोग छोटे वीडियो देखना पसंद करते हैं मगर आपके पास कहां वक्त होता है किसी घटना को समग्रता से जानने का किसी अखबार में कुछ किसी चैनल में कुछ हम हर पहलुओं को समेटते हुए वीडियो बनाते हैं ताकि खबरों को देखने का तरीका बदले आप सभी दर्शदकों ने मेरे लंबे वीडियो को देखकर इस चैनल को मजबूती दी है खबरें देखना जिम्मेदारी का काम है रील या छोटे वीडियो से इसकी भरपाई मत कीजिए उम्मीद की मेरे चैनल को सपोर्ट और शेयर करते होंगे आप सभी का बहुत आभार चैनलों के संसाधनों से मुकाबला नहीं किया जा सकता है लेकिन कोशिश तो की ही जा सकती है इस चैनल पर सुबह और शाम में भी खबरें देने के साथ साथ लोगों की बात चीत के जरिए क्या रॉय है वह भी इस चैनल पर दिया जाएगा siyasi adda | Zia Khan

Website:
www.youtube.com/@siyasiadda

For Business Enquiry
ziakhanbusinessacount@gmail.com

Support This Channel Subscribe and Shaire This Link Thanks All Friends


Siyasi Adda

💥सियासी अड्डा ने दिया शिवपाल यादव जी को करारा जवाब💥
शिवपाल यादव जी इतिहास गवाह है सत्ता का घमंड अक्सर ज़मीर को अंधा कर देता है हमें AIMIM की ज़रूरत नहीं ये जुमला नहीं उन करोड़ों लोगों के दर्द पर नमक है जो दशकों से वोट देते रहे हक़ नहीं पाए आप कहते हैं सपा अकेले सरकार बनाती है तो सच सुनिए👇

🔥अकेले सरकार बनाना बहादुरी नहीं अकेले सच बोलना अकेले ज़ुल्म के सामने खड़ा होना बहादुरी है AIMIM किसी की बैसाखी नहीं AIMIM ज़मीर की राजनीति है जहाँ सौदे नहीं होते सवाल होते हैं जहाँ चुप्पी नहीं टकराव होता है जहाँ सत्ता नहीं संविधान सर्वोपरि होता है🔥
जब घर जलते हैं जब नाइंसाफ़ी कानून बन जाती है जब अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों को मैनेज करने की राजनीति चलती है तब AIMIM खड़ी दिखती है तब AIMIM अकेली सही मगर डटी हुई दिखती है 💥शिवपाल यादव जी आपका बयान दरअसल AIMIM की ताक़त का कबूलनामा है क्योंकि जो आईना दिखाता है वही सबसे ज़्यादा चुभता है AIMIM वही आईना है 💥
🤔और सपा को चाहने वालों से एक सीधा सवाल क्या आपको सिर्फ़ जीत चाहिए या इंसाफ़ भी? क्या आपको सिर्फ़ नारे चाहिए या हक़ की आवाज़ भी? आज अगर कोई पार्टी बिना झुके बिना बिके हर मंच पर अन्याय को ललकार रही है तो वो AIMIM है यही वजह है कि AIMIM से डर लगता है क्योंकि ये समझौता नहीं करती याद रखिए सियासत में संख्या बदलती रहती है मगर इतिहास में वही दर्ज होता है जो सच के साथ खड़ा होता है👍
💥AIMIM की ज़रूरत किसी पार्टी को नहीं इस मुल्क की आत्मा को है💥

🔥सियासी अड्डा
ज़मीनी आवाज़ | संवैधानिक सोच☝️

#SiyasiAdda #ZiaKhanMedia #ShivpalYadav #AIMIM
#SiyasiBahas #SamvidhanKiBaat
#ZameeniAwaaz
#InsaafKiSiyasat
#MinorityRights #SachKiAwaaz #IndianPolitics
#UPPolitics #PoliticalDebate

2 days ago | [YT] | 10

Siyasi Adda

#इन्ना_लिल्लाहि_व_इन्ना_इलैहि_राजिउन😢
अत्यंत रंज ग़म और अफ़सोस के साथ यह दुखद ख़बर दी जा रही है कि AIMIM उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली साहब के बड़े भाई मरहूम सोहराब भाई लंबी बीमारी के बाद आज अपने मालिक-ए-हक़ीक़ी से जा मिले मरहूम का इंतिक़ाल पूरे परिवार रिश्तेदारों चाहने वालों और सियासी हल्क़ों के लिए एक गहरा सदमा है। एक नेकदिल, सादा-मिज़ाज और ख़ामोशी से अपनी ज़िंदगी गुज़ारने वाले इंसान का यूँ रुख़्सत हो जाना हर आँख को नम कर गया है मरहूम की नमाज़-ए-जनाज़ा आज दोपहर 2 बजे नमाज़-ए-ज़ुहर के बाद नगर पंचायत माहुल, ज़िला आज़मगढ़ में अदा की जाएगी इंशा अल्लाह इस कठिन घड़ी में हमारी पूरी संवेदनाएँ जनाब हाजी शौकत अली साहब और उनके तमाम अहले-ख़ानदान के साथ हैं अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनकी क़ब्र को रौशन करे, उनके दर्जात बुलंद करे और उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए 🤲 साथ ही अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त से दुआ है कि वह अहले-ख़ानदान को इस अज़ीम सदमे को सहने का सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए बेशक ज़िंदगी और मौत अल्लाह के हुक्म से है और उसी की तरफ़ हमें लौटकर जाना है
👉 तमाम अहबाब से दरख़्वास्त है कि मरहूम के लिए दुआ-ए-मग़फ़िरत करें और अहले-ख़ानदान के सब्र के लिए दुआ करें

#shaukataliaimim #azamgarh #mahul #UttarPradesh

4 days ago (edited) | [YT] | 148

Siyasi Adda

💥 सियासी अड्डा ज़मीनी आवाज़ संवैधानिक सोच 💥

👉🌺कुछ आवाज़ें शोर नहीं होतीं
वो समाज का ज़मीर होती हैं जो सत्ता से सवाल करें
वही संविधान की असल तस्वीर होती हैं🌸👈
💥भारतीय राजनीति में इतिहास हमेशा दिल्ली की गलियों से नहीं बनता कई बार इतिहास की शुरुआत ज़िलों से होती है उत्तर प्रदेश के महराजगंज से 17 जनवरी 2026 को उठी एक संवैधानिक पहल ने यही साबित किया है यह पहल सिर्फ़ एक राजनीतिक मांग नहीं बल्कि देश में योगदान और संवैधानिक सोच को लेकर एक गंभीर विमर्श की शुरुआत है दोस्तों AIMIM महराजगंज इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष एवं 319 पनियरा विधानसभा के भावी प्रत्याशी मोहतरम जनाब सरवर खान साहब के नेतृत्व में जिलाधिकारी महराजगंज के माध्यम से भारत की राष्ट्रपति को एक औपचारिक याचिका भेजी गई इस याचिका में AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की गई है सियासी अड्डा इस मांग को किसी व्यक्ति विशेष तक सीमित नहीं मानता बल्कि इसे उन करोड़ों लोगों की आवाज़ के रूप में देखता है जिनकी ज़िंदगी तालीम, बेहतर इलाज और संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई से बदली है महराजगंज से सबसे पहले उठी यह आवाज़ अब ज़िले की सीमाओं को पार कर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनती जा रही है राजनीतिक और सामाजिक हलकों में यह सवाल तेज़ी से गूंज रहा है कि क्या देश में योगदान का मूल्यांकन सिर्फ़ सत्ता और पद से होना चाहिए या फिर उन आवाज़ों से भी जिन्होंने संसद से सड़क तक संविधान की बात की है सियासी अड्डा का मानना है कि यह बहस भावनाओं से नहीं बल्कि संवैधानिक दायरे में रहकर आगे बढ़नी चाहिए और तब तक जारी रहनी चाहिए जब तक इस मुद्दे पर देशव्यापी विमर्श अपने मुकाम तक न पहुँचे
💥दोस्तों एक अहम जानकारी मिली है जो उसी मुताबिक महराजगंज AIMIM जिलाध्यक्ष सरवर खान साहब की ओर से बहुत जल्द एक और अहम सियासी पहल और हलचल सामने आने वाली है जो मौजूदा राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर सकती है इस संभावित कदम को लेकर चर्चाएं तेज़ हैं और इसकी पुख़्ता जानकारी सबसे पहले सियासी अड्डा के माध्यम से ही सामने लाई जाएगी💥 इसलिए ज़रूरी है कि आप सियासी अड्डा से जुड़े रहें, क्योंकि यहाँ खबरें सिर्फ़ बताई नहीं जातीं उनके पीछे की सोच और असर भी सामने रखा जाता है
💥सियासी अड्डा हर खबर पर नज़र, हर दिल तक असर💥

#SiyasiAdda #ziakhanmedia #foryouシ #nonfollowers #followerseveryone #viralpost #shaukataliaimim #advsarwarkhan
#OwaisiBharatRatna
#MaharajganjKiAwaaz
#SamvidhanKiSoch
#ZameeniSiyasat
#SarwarKhan
#AIMIM
#IndiaPolitics #highlightseveryone
#AwazAamAadmiKi
Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen Asaduddin Owaisi Shaukat Ali Imtiaz jaleel Syed Asim Waqar Mohammad Shameem Aimim Followers AIMIM Uttar Pradesh Head Office

5 days ago | [YT] | 70

Siyasi Adda

#SIYASI_ADDA_BIHAR_NEWS
बिहार में इंसानियत पर हमला मॉब लिंचिंग के खिलाफ जमीयत का तीखा पत्र सत्ता से सीधे सवाल नई दिल्ली 17 जनवरी 2026 सियासी अड्डा
बिहार महात्मा बुद्ध की धरती करुणा और अहिंसा की पहचान आज वही ज़मीन खून नफ़रत और भीड़ के उन्माद से सिसक रही है मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के ख़िलाफ़ एक के बाद एक हो रही मॉब लिंचिंग और जघन्य हत्याओं ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है इन्हीं अमानवीय घटनाओं पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बेहद सख़्त संवेदनशील और सवालों से भरा पत्र लिखा है जिसमें सिर्फ़ चिंता नहीं बल्कि राज्य की चुप्पी पर सीधा आरोप है मौलाना मदनी का साफ़ कहना है जब नफ़रत को खुली छूट मिल जाए जब हिंसा सामान्य बन जाए और जब हत्याएँ भीड़ के तमाशे में बदल जाएँ तो यह सिर्फ़ क़ानून-व्यवस्था की नाकामी नहीं बल्कि संवैधानिक ज़िम्मेदारी से पलायन है पत्र में जिन घटनाओं का ज़िक्र है वे सिर्फ़ आंकड़े नहीं ख़ून से लिखी वह सच्ची बातें हैं नवादा में कपड़ा व्यापारी मोहम्मद अतहर हुसैन की बर्बर पिटाई और मौत गोपालगंज के मठिया गांव में अहमद आज़ाद को मांस रखने के शक में खंभे से बांधकर पीटना मधुबनी में मोहम्मद मुर्शिद आलम को बांग्लादेशी बताकर अपहरण और यातना झंझारपुर में मामूली विवाद में मोहम्मद क़य्यूम की हत्या और सबसे दिल दहला देने वाला मामला मधेपुरा के भैरवपट्टी गांव में छह मासूम बच्चों की माँ विधवा मज़दूर हिना परवीन का अपहरण कथित सामूहिक दुष्कर्म और नृशंस हत्या
हिना परवीन एक नाम नहीं छह अनाथ बच्चों की उजड़ती दुनिया मौलाना मदनी कहते हैं एक असहाय विधवा की इस तरह हत्या हमारे समाज की संवेदनशीलता और प्रशासन की कार्यकुशलता दोनों पर सवालिया निशान हैजमीयत की साफ़ मांगें सभी मामलों में तत्काल निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा लापरवाह अफ़सरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा न्याय और पूर्ण पुनर्वास भीड़ द्वारा न्याय सांप्रदायिक प्रोफाइलिंग और विजिलेंटिज़्म पर सख़्त लगाम साथ ही जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अपनी सभी स्थानीय इकाइयों से अपील की है कि वे पीड़ित परिवारों ख़ासतौर पर अनाथ बच्चों की हरसंभव मदद के लिए आगे आएँ
सियासी अड्डा का सवाल सत्ता से अगर भीड़ इंसाफ़ करने लगे और सरकार खामोश रहे तो लोकतंत्र किसके भरोसे बचेगा?
बिहार को बुद्ध की धरती बने रहना है या नफ़रत की प्रयोगशाला? सियासी अड्डा
ख़बर सिर्फ़ बताता नहीं ज़मीर जगाता है
सियासी अड्डा हर खबर पर नज़र हर दिल तक असर

#BiharMobLynching #ziakhanmedia
#StopMobViolence
#JusticeForHinaParveen #InsaniyatUnderAttack
#RuleOfLaw #MinoritySafety #NoToHate
#BiharNeedsJustice
#ConstitutionFirst
#SiyasiAdda #followerseveryone #foryouシ #nonfollowers

5 days ago | [YT] | 24

Siyasi Adda

#SIYASI_ADDA_________MAHARAJGANJ___UttarPradesh
💥 महराजगंज से राष्ट्रपति भवन तक 💥
AIMIM महराजगंज ने सरवर खान साहब के नेतृत्व में राष्ट्रपति को याचिका भेजी
मांग सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को भारत रत्न।
तालीम इलाज और संसद में संविधान की बेख़ौफ़ आवाज़
ये सिर्फ़ मांग नहीं ज़मीर की पुकार है
आपकी राय?
💥 सियासी अड्डा | सच के साथ 💥

#SiyasiAdda #AIMIM #Maharajganj #UttarPradesh #SarwarKhan #AsaduddinOwaisi #BharatRatna

6 days ago | [YT] | 53

Siyasi Adda

सरवर खान की चिट्ठी | महराजगंज से राष्ट्रपति भवन तक क्या ओवैसी भारत रत्न?

https://youtu.be/F43LOBb4lo0?si=EEtJO...

1 week ago | [YT] | 1