IAS & RAS with k.rajbhairav

मेरा नाम k.rajbhairav{B.a L.L.B, L.L.M} हैं ,
में एक साधारण इंसान हूँ ,मुझे पढ़ना,लिखना,विचारों पर चिंतन करना अच्छा लगता है,यह चैनल IAS,RAS,LAW EXAM के लिए समर्पित हैं।
मेरे youTube पर दो चैनल है:-

1st channel :- k.rajbhairav

2ed channel:-
Practice_ias




My name is K.Rajbhairav {B.a L.L.B, L.L.M},I am a simple person, I like to read, write, and think about ideas, this channel is dedicated to IAS, RAS, LAW EXAM, I have two channels on Youtube:-

1st channel :- k.rajbhairav

2ed channel:-
Practice_ias



IAS & RAS with k.rajbhairav

UPSC Prelims trend Analysis

16 hours ago | [YT] | 0

IAS & RAS with k.rajbhairav

RAS परीक्षा में के पाठ्यक्रम और पैटर्न में मेजर चेंज हुए है। प्रीलिम्स व मुख्य परीक्षा दोनों के पाठ्यक्रम में परिवर्तन हुआ है। मुख्य बदलाव निम्नप्रकार से है।
📝 प्रीलिम्स
▪️ पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लगभग सभी विषयों में कुछ टॉपिक जोड़े व कुछ हटाए गए है।
▪️ टॉपिक विस्तृत व टू द प्वाइंट कर दिए गए है। विषयवस्तु का दायरा बढ़ा दिया गया है।

🧑‍🎓 मुख्य परीक्षा (Mains)
▪️ सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्रों में से 2 मार्क्स वाले प्रश्न हटा दिए गए है अब प्रश्न केवल 5 व 10 मार्क्स के होंगे।
▪️ 10 नंबर के प्रश्नों में शब्द सीमा 100 से बढ़ा कर 150 कर दी गई है।
▪️ खेल व योग विषय को हटा दिया गया है परंतु इसके कुछ टॉपिक पेपर 3 के समसामयिकी वाले भाग में डाल दिए गए है।
▪️ लगभग सभी विषयों में काफी नए टॉपिक जोड़े गए है और कुछ टॉपिक हटाए गए है।
▪️ लगभग सभी विषयों में अब टॉपिक स्पेसिफिक व टू द प्वाइंट कर दिए है।
▪️ लगभग सभी विषयों का करेंट अफेयर्स भी शामिल कर दिया गया है।
▪️ नए आपराधिक कानून भी पाठ्यक्रम में शामिल किए गए है।

📖पेपर वाइज विभाजन (प्रश्न व अंक)
✍पेपर 1
▪️ इतिहास - 8×5=40, 3×10=30
▪️ अर्थव्यवस्था - 6×5=30, 3×10=30
▪️समाजशास्त्र, प्रबंधन व लेखांकन - 14×5=70

✍पेपर 2
▪️ नीतिशास्त्र - 7×5=35, 3×10=30
▪️ विज्ञान - 14×5=70
▪️भूगोल - 7×5=35, 3×10=30

✍पेपर 3
▪️ राजव्यवस्था - 11×5=55, 3×10=30
▪️ लोक प्रशासन - 6×5=30, 3×10=30
▪️विधि + व्यवहार- 11×5=55

✍पेपर 4
▪️ हिंदी - 90 अंक
▪️ English - 70 अंक
▪️निबंध (हिंदी/English) - 40 अंक

विशेष:-
▪️पेपर 4 में नया कुछ नहीं जोड़ा है केवल स्वरूप बदला है परंतु हिंदी में संधि, पर्यायवाची, विलोम शब्द व English में Tense, Article, Modals, voice, Narration, Synonyms & Antonyms जैसे टॉपिक हटा दिए गए है। युग्म शब्द भी अब मुहावरों की तरह वाक्य में प्रयोग करने पड़ेंगे।
▪️ विज्ञान में सभी प्रश्न 5 अंक के कर दिए गए है।
▪️निबंध पहले हिंदी व अंग्रेजी दोनों में अलग अलग आता था अब उसका एकीकरण करके भाषा का विकल्प दिया गया है।

2 weeks ago | [YT] | 1

IAS & RAS with k.rajbhairav

Ras new syllabus... telegram पर pdf मिल जाएगी :- https://t.me/k_rajbhairav

2 weeks ago | [YT] | 1

IAS & RAS with k.rajbhairav

Upsc Cut off and pyq analysis :-

2 weeks ago | [YT] | 2

IAS & RAS with k.rajbhairav

विचार सही है या ग़लत ?

2 weeks ago | [YT] | 3

IAS & RAS with k.rajbhairav

मेहनत करो

3 months ago | [YT] | 1

IAS & RAS with k.rajbhairav

*रिटायरमेंट के बाद सेवानिवृत्त सचिव (IAS) राजीव यदुवंशी का आत्मबोध लेख।*

> रिटायरमेंट के बाद यह मेरी पहली दिवाली थी। मेरे मन में उन सभी वर्षों की यादें ताज़ा हो गईं, जो मैंने सेवा में बिताए थे। खासतौर पर वरिष्ठ पदों पर रहते हुए। दिवाली से एक हफ़्ते पहले, लोग तरह-तरह के उपहार लेकर आना शुरू कर देते थे। उपहार इतने ज़्यादा होते थे कि जिस कमरे में हम सारा सामान रखते थे, वह किसी उपहार की दुकान जैसा लगता था। कुछ चीज़ों को लोग घृणा भरी नज़रों से देखते थे और उन्हें हमारे अनजान रिश्तेदारों को देने के लिए अलग रख देते थे। सूखे मेवे इतने ज़्यादा होते थे कि अपने रिश्तेदारों और दोस्तों में बाँटने के बाद भी बहुत सारे बच जाते थे। लेकिन इस बार, स्थिति बिल्कुल अलग थी। दोपहर के 2 बज चुके थे, लेकिन कोई भी हमें दिवाली की शुभकामना देने नहीं आया था। मैं अचानक भाग्य के इस उलटफेर से बहुत ही उदास महसूस कर रहा था। अपनी इस सोच से बचते हुये मैंने एक अख़बार का आध्यात्मिकता वाला कॉलम पढ़ना शुरू कर दिया।

*सौभाग्य से, मुझे एक दिलचस्प कहानी मिली। यह जो एक गधे के बारे में थी। जो पूजा समारोह के लिए देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपनी पीठ पर लाद कर ले जा रहा था। रास्ते में जब वह गांवों से गुजरता तो लोग मूर्तियों के आगे सिर झुकाते। हर गांव में पूजा-अर्चना के लिए भीड़ जुटती। गधे को लगने लगा कि गांव वाले उसे प्रणाम कर रहे हैं और वह इस सम्मान और आदर से रोमांचित ही हो उठा।*

> मूर्तियों को पूजा स्थल पर छोड़ने के बाद गधे के मालिक ने उस पर सब्जियां लाद दी और वे वापसी की यात्रा पर निकल पड़े। इस बार गधे पर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया। वह अल्पज्ञानी जानवर इतना निराश हुआ कि उसने गांव वालों का ध्यान खींचने के लिए बार-बार रेंकना शुरू कर दिया। शोर से वे लोग चिढ़ गए और उन्होंने उस बेचारे प्राणी को पीटना शुरू कर दिया, जिसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसने ऐसा क्या किया कि उसे इतना क्रूर व्यवहार झेलना पड़ा है। अचानक मुझे बोध हुआ कि वास्तव में, मैं भी इस गधे जैसा ही था। सम्मान और आदर के वे सारे उपहार मेरे लिए नहीं थे बल्कि मेरे ऊपर लदी उन मूर्तियों को थे। अब जब मुझे इस सच्चाई का बोध हुआ तो मैं मेहमानों का इंतजार करने के बजाए मैंने दिवाली मनाने में अपनी पत्नी के साथ शामिल होना चाहा, लेकिन वो भी मुझे साथ लेने के मूड में नहीं थी। उसने तीखा जवाब दिया: 'जब मैं इतने सालों से कहती रही कि तुम गधे के अलावा कुछ नहीं हो, तो तुमने कभी नहीं माना। पर आज एक अखबार में छपी खबर ने सच्चाई उजागर कर दी तो तुमने उसे तुरंत स्वीकार कर लिया।

*_इसलिए समय रहते अपनी पद-प्रतिष्ठा के साथ–साथ समाज के लिए भी लिखना, बोलना और सहयोग करना सीख जायें वर्ना गधे जैसे हालात होंगे।_* 🙏🏻😊



> *सारांश: जो व्यक्ति अपनी नौकरी के दौरान, अपने पद को देख, जरूरत से ज्यादा फड़फड़ाने की कोशिश में रहता है और मौका-बेमौका लोगों को धौंस दिखाता होता है, उसका सेवानिवृत्ति उपरांत ज्यादातर यही हाल होता है। आगे उसका जिन्दगी में जब भी किसी भुक्तभोगी व्यक्ति से वास्ता पड़ता है तो वे भी कभी मौका नहीं चूकते। वे व्यक्ति भी उसकी सरेआम खूब धुलाई करते हैं। इन्सान का सरल स्वभाव ही इन्सानी जिन्दगी को सरल और सफल बनाता है।*
👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻

6 months ago | [YT] | 1

IAS & RAS with k.rajbhairav

सोचो....?

8 months ago | [YT] | 4

IAS & RAS with k.rajbhairav

Goodmorning

⏳148 days left CSP25 [ 25-05-25]
⏳237 days left CSM25 [ 22-08-25]

⏳ tomorrow Kas ( karnataka) 29 dec
⏳ 36 days RAS prelims (2 feb )
⏳ 43 days cgpsc prelims 9 feb
⏳ 50 days left Mppsc prelims 2025 16 Feb
⏳163 days left ESE Prelims

1 year ago | [YT] | 2

IAS & RAS with k.rajbhairav

राम राम सा 🙏🏻🙏🏻

⏳152 days left CSP25 [ 25-05-25]
⏳241 days left CSM25 [ 22-08-25]

⏳ 4 days Kas ( karnataka) 29 dec
⏳ 40 days RAS prelims (2 feb )
⏳ 47 days cgpsc prelims 9 feb
⏳ 54 days left Mppsc prelims 2025 16 Feb
⏳167 days left ESE Prelims

1 year ago | [YT] | 4