EXAM HELPER (RPSC,RSSB)


This channel has been created to give you information about various government recruitments and how to prepare for the exam, this channel is run by highly trained and experienced people in government service.

ANANT TIWARI SIR
RPSC Sr science teacher
APS/DSSSB/CTET/REET qualified
UG-MAHARAJA COLLEGE JAIPUR
PG-DEPTT OF PURE AND APPLIED CHEM MDSU AJMER



EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

"नैनो तकनीकी" शब्द किसने दिया ?

8 months ago | [YT] | 1

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका सुधार परियोजना
➥ यह परियोजना जापान इन्टरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा वित्त पोषित है।
➥ इस परियोजना के तहत 27 जिलों में 137 सिंचाई परियोजनाओं के पुनर्वास एवं जीर्णोद्वार का कार्य किया जाना है।

9 months ago | [YT] | 1

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

अनुच्छेद :- 156(3)
इस अनुच्छेद के पूर्वगामी उपबंधों के अधीन रहते हुए, राज्यपाल अपने पदग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा परन्तु राज्यपाल, अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी, तब तक पद धारण करता रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद ग्रहण नहीं कर लेता है।

9 months ago | [YT] | 3

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

"Thrilled to embark on a new chapter as a Senior Science Teacher at Pachola, Akhlera, Jhalawar! Excited to inspire and nurture young minds on this incredible journey. Let the adventure begin! 📚🔬 #NewBeginnings #EducatorLife #PacholaAkhlara"

1 year ago | [YT] | 20

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

🙏आदरणीय स्नैहीजन🙏
आपको और आपके परिवार को महापर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाऐ। यह दीपोत्सव अपनी रोशनी सै आपको और आपके परिवार को सुख ,समृद्धि और सुख शान्ति सौहार्द एवं अपार खुशियो की जगमगाहट से भर दे।
।।शुभम करोति कल्याणम्,
आरोग्यम् धनसम्पदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशाय:।
दीप:ज्योति नमोस्तुते ।।

1 year ago | [YT] | 8

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

Exam helper rpsc rssbचैनल की एक और बड़ी सफलता 🥳💥

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल 2 साइंस की जो कट ऑफ बताई थी वही कट ऑफ मिलने के बाद आज फिर सेकंड ग्रेड संस्कृत में जो कट आज से 2 महीने पहले हमारे चैनल ने बताई थी वही आज मिली है


आप सभी का चैनल के प्रति जो विश्वास आपने जाते उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं इसी प्रकार आपका विश्वास और स्नेह बना रहे


सभी चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं🥳🥳

1 year ago | [YT] | 14

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

Exam helper rpsc rssb बना यूट्यूब पर सबसे सटीक कट ऑफ बताने वाला चैनल

अध्यापक भर्ती परीक्षा जैसे बड़ी परीक्षा की कट ऑफ का आकलन करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि कहीं गुना अधिक संख्या में बच्चे यहां पर परीक्षा में भाग लेते हैं और तैयारी करते हैं


आज से 3 महीने पहले हमने जो कट ऑफ बताई थी कट ऑफ वही रही

#REET अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल 2 साइंस में का जब अंतिम रिजल्ट आया तो जनरल वर्ग की कट ऑफ मे उतने ही अंक बड़े जितना कि हमने बताया था



इसी प्रकार प्यार बनाए रखें बहुत-बहुत आभार

🙏😊

1 year ago | [YT] | 8

EXAM HELPER (RPSC,RSSB)

ग्रीष्म ऋतु के दौरान मानसून पूर्व वर्ष प्राप्त होती है पश्चिमी तट पर होने वाली आम्र वर्षा का चेरी ब्लॉसम कहलाती है
यह जानकारी आप exam helper rpsc rssb चैनल पर पढ़ रहे हैं वैशाख के महीने में शाम को चलने वाली विनाशकारी आद्रता युक्त पवनों के कारण आने वाले वज्र तूफान(exam helper rpsc rssb)को काल बैसाखी कहते हैं इस तूफान के कारण होने वाली वर्षा चाय चावल तथा पटसं की खेती के लिए उपयोगी होती है असम में काल वर्षा की को स्थानीय भाषा में बारडोली चिड़ा कहते हैं

1 year ago (edited) | [YT] | 4