पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा 27 दिसम्बर 2024 को पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय प्रधान कैफिटेरिया,नजदीक आनंदा चौक में सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 7992361860 पे कॉल या व्हाट्सएप करे।* पेंटिंग एवं रंगोली का विषय "वीर बाल बाबा जोरावर,बाबा फतेह सिंह एवं उनके परिवार की शहादत" रखा गया है।
Junior Group : 5 to 12 year's Senior Group: Above 12 year's
One of the biggest Beauty contest ever So if you are passionate about modeling then Grab this opportunity. For audition Whatsapp on 7992361860 Last date for auditions: 14 september 2020
तरंग ग्रुप हजारीबाग विगत 2004 से आंशिक तौर एवं 2013 से पूर्ण तरीके से कलाकारों को मंच प्रदान,नवोदित कलाकारों को आगे बढ़ाने का कार्य के साथ सामाजिक कार्य में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी करते आ रही है। इस वैश्विक महामारी के दौरान भी हमारे संस्था के कोरोना कलाकार योद्धाओं ने सर्वप्रथम जागरूकता अभियान चला मास्क वितरण करके लोगों की मदद की । लॉकडाउन के दौरान संस्था के द्वारा पेंटिंग, नृत्य, संगीत, गायन जैसे सांस्कृतिक एवं कलात्मक कार्यक्रमों काऑनलाइन आयोजन कर घर पर बैठे लोगों के मानसिक दबाव कम करने का भी प्रयास किया गया। आज हमारे संस्था के कार्यो को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट(IFWJ) के द्वारा सराहा गया एवं सम्मान स्वरूप यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मान के लिए संस्था के सारे सदस्य सभी मीडिया हाउस ,पत्रकार बंधु के साथ IFWJ एवं श्री दीपक कुमार ब्यूरो चीफ AVN न्यूज को विशेष धन्यवाद देती है।
आपका अमित कुमार गुप्ता निर्देशक तरंग ग्रुप,हजारीबाग
कोलकाता की दित्या जैन ने जीता लॉकडाउन टैलेंट हंट के ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब* =======================
तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा लॉकडाउनडॉन अवधि में सभी लोग घर मे सुरक्षित रहते हुए अपने प्रतिभा को निखार सके इसके लिए *"राष्ट्रीय स्तर"* पर शीर्षक *"लॉकडाउन टैलेंट हंट"* के नाम से नि:शुल्क ऑनलाइन एकल नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रेस एवं ओपन माईक प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था । जिसमें सभी समूह के प्रतिभागियों के बीच में 699 वोट के साथ कोलकाता की दित्या जैन ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को अपने अपने समूह मे जनता से मिले ऑनलाइन वोट के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिसमें नृत्य विधा के सीनियर वर्ग में खुशी यदुवंशी 635 वोट, सौम्या सोनी 581 वोट, स्वाति सिंह 555 वोट,जूनियर वर्ग में हर्षिका सिंह 554 वोट, पारुल सोनी 360 वोट,दित्या जैन 355 वोट,फैंसी ड्रेस में मन्नत विराज 594,शौर्य सोनी 532 वोट, ईशान्वी जैन 418 वोट,ओपन माइक में साक्षी गोयल 326 वोट, कर्तव्य जैन 279 वोट,राजीव आनंद 159 वोट एवं गायन में शुभी बवेजा 504 वोट,ओंकार मिश्रा 370 वोट,मंजू प्रिया 250 वोट एवं निर्णायकों द्वारा दिए गए अंक के आधार पर फैंसी ड्रेस विधा मे दिलांश पाटनी,रिद्धिस जैन,एधा पाशरिचा,नृत्य विधा के सीनियर वर्ग में अविनाश कुमार,आर्या किशोर ,ज्योति गुप्ता जूनियर ग्रुप में अदिति पालित, प्रतिति परमार, अंतरा जयसवाल ,ओपन माइक में कर्तव्य जैन,आईशिका रॉय, श्रुति जैन एवं गायन में मध्य प्रदेश की तुलसी त्रिपाठी ,धनबाद की शुभी बावेजा एवं हजारीबाग की ज्योति सिंह को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। *झारखंड के साथ ओडिशा,तमिलनाडु, मुंबई, पंजाब ,मध्यप्रदेश, सिक्कीम,कोलकाता* आदि जैसे शहरों से लगभग 500 प्रतिभागियों ने अपना वीडियो भेजा था । इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक नृत्य विधा में झारखंड रत्न से सम्मानित श्री विपुल नायक के साथ.श्रीमति जिया दत्ता ,गौतम राम ,गायन विधा में श्री मृणाल पाठक, श्रीकांत दुबे,सोमा डे अग्रवाल, फैंसी ड्रेस मे मंजू जैन छाबड़ा, रुचि कुजुर,विशाल कुमार,ओपन माइक विधा में सुश्री रश्मि साहा ,दीपक सागर,अमिताभ श्रीवास्तव एवं पुष्कर कुमार शामिल थे।
कोरोना के जंग में हम कलाकार भी किसी कोरोना वरीर्यस से कम नहीं है हमारी संस्था द्वारा एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रयास किए जा रहे है। इसके अंर्तगत सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता विषय फाइट अगेंस्ट कोरोना पर करवाया गया। हमारे इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कोरोना बचाव के नियमों का पालन करते हुए एवं अपने घर में सुरक्षित रहते हुए अपनी प्रतिभा को निखार पूरे भारत को दिखाएं, लॉकडाउन के दौरान लोगों के मानसिक दबाव कम हो, बच्चों का बौद्धिक विकास हो ताकि बच्चे अवसाद में ना रहे एवं सभी व्यस्त रहें जिससे समाज में कोराना से बचाव का संदेश लोगों तक पहुंचें।
सधन्यवाद अमित कुमार गुप्ता निर्देशक, तरंग ग्रुप हजारीबाग
Tarang group Hazaribagh
झार उत्सव 2025 के प्रशिक्षण कार्यशाला की झलकियां।
1 जून को नगर भवन हजारीबाग में होगा समापन समारोह
7 months ago | [YT] | 0
View 0 replies
Tarang group Hazaribagh
पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता
तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा 27 दिसम्बर 2024 को पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय प्रधान कैफिटेरिया,नजदीक आनंदा चौक में सुबह 11 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 7992361860 पे कॉल या व्हाट्सएप करे।* पेंटिंग एवं रंगोली का विषय "वीर बाल बाबा जोरावर,बाबा फतेह सिंह एवं उनके परिवार की शहादत" रखा गया है।
Junior Group : 5 to 12 year's
Senior Group: Above 12 year's
1 year ago | [YT] | 0
View 0 replies
Tarang group Hazaribagh
One of the biggest Beauty contest ever
So if you are passionate about modeling then Grab this opportunity.
For audition Whatsapp on 7992361860
Last date for auditions: 14 september 2020
5 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Tarang group Hazaribagh
तरंग ग्रुप हजारीबाग विगत 2004 से आंशिक तौर एवं 2013 से पूर्ण तरीके से कलाकारों को मंच प्रदान,नवोदित कलाकारों को आगे बढ़ाने का कार्य के साथ सामाजिक कार्य में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी करते आ रही है। इस वैश्विक महामारी के दौरान भी हमारे संस्था के कोरोना कलाकार योद्धाओं ने सर्वप्रथम जागरूकता अभियान चला मास्क वितरण करके लोगों की मदद की । लॉकडाउन के दौरान संस्था के द्वारा पेंटिंग, नृत्य, संगीत, गायन जैसे सांस्कृतिक एवं कलात्मक कार्यक्रमों काऑनलाइन आयोजन कर घर पर बैठे लोगों के मानसिक दबाव कम करने का भी प्रयास किया गया।
आज हमारे संस्था के कार्यो को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट(IFWJ) के द्वारा सराहा गया एवं सम्मान स्वरूप यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस सम्मान के लिए संस्था के सारे सदस्य सभी मीडिया हाउस ,पत्रकार बंधु के साथ IFWJ एवं श्री दीपक कुमार ब्यूरो चीफ AVN न्यूज को विशेष धन्यवाद देती है।
आपका
अमित कुमार गुप्ता
निर्देशक
तरंग ग्रुप,हजारीबाग
5 years ago | [YT] | 9
View 1 reply
Tarang group Hazaribagh
Jharakhand First Dance Festival at Hazaribag.
More then 500 Dancers in one Platform.Pls watch and do Comment
@tarang Group Hazaribag
5 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Tarang group Hazaribagh
कोलकाता की दित्या जैन ने जीता लॉकडाउन टैलेंट हंट के ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब*
=======================
तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा लॉकडाउनडॉन अवधि में सभी लोग घर मे सुरक्षित रहते हुए अपने प्रतिभा को निखार सके इसके लिए *"राष्ट्रीय स्तर"* पर शीर्षक *"लॉकडाउन टैलेंट हंट"* के नाम से नि:शुल्क ऑनलाइन एकल नृत्य, एकल गायन, फैंसी ड्रेस एवं ओपन माईक प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया था ।
जिसमें सभी समूह के प्रतिभागियों के बीच में 699 वोट के साथ कोलकाता की दित्या जैन ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को अपने अपने समूह मे जनता से मिले ऑनलाइन वोट के आधार पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जिसमें नृत्य विधा के सीनियर वर्ग में खुशी यदुवंशी 635 वोट, सौम्या सोनी 581 वोट, स्वाति सिंह 555 वोट,जूनियर वर्ग में हर्षिका सिंह 554 वोट, पारुल सोनी 360 वोट,दित्या जैन 355 वोट,फैंसी ड्रेस में मन्नत विराज 594,शौर्य सोनी 532 वोट, ईशान्वी जैन 418 वोट,ओपन माइक में साक्षी गोयल 326 वोट, कर्तव्य जैन 279 वोट,राजीव आनंद 159 वोट एवं गायन में शुभी बवेजा 504 वोट,ओंकार मिश्रा 370 वोट,मंजू प्रिया 250 वोट एवं निर्णायकों द्वारा दिए गए अंक के आधार पर फैंसी ड्रेस विधा मे दिलांश पाटनी,रिद्धिस जैन,एधा पाशरिचा,नृत्य विधा के सीनियर वर्ग में अविनाश कुमार,आर्या किशोर ,ज्योति गुप्ता जूनियर ग्रुप में अदिति पालित, प्रतिति परमार, अंतरा जयसवाल ,ओपन माइक में कर्तव्य जैन,आईशिका रॉय, श्रुति जैन एवं गायन में मध्य प्रदेश की तुलसी त्रिपाठी ,धनबाद की शुभी बावेजा एवं हजारीबाग की ज्योति सिंह को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
*झारखंड के साथ ओडिशा,तमिलनाडु, मुंबई, पंजाब ,मध्यप्रदेश, सिक्कीम,कोलकाता* आदि जैसे शहरों से लगभग 500 प्रतिभागियों ने अपना वीडियो भेजा था ।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक नृत्य विधा में झारखंड रत्न से सम्मानित श्री विपुल नायक के साथ.श्रीमति जिया दत्ता ,गौतम राम ,गायन विधा में श्री मृणाल पाठक, श्रीकांत दुबे,सोमा डे अग्रवाल, फैंसी ड्रेस मे मंजू जैन छाबड़ा, रुचि कुजुर,विशाल कुमार,ओपन माइक विधा में सुश्री रश्मि साहा ,दीपक सागर,अमिताभ श्रीवास्तव एवं पुष्कर कुमार शामिल थे।
कोरोना के जंग में हम कलाकार भी किसी कोरोना वरीर्यस से कम नहीं है हमारी संस्था द्वारा एक से बढ़कर एक मनोरंजक प्रयास किए जा रहे है।
इसके अंर्तगत सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता विषय फाइट अगेंस्ट कोरोना पर करवाया गया।
हमारे इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कोरोना बचाव के नियमों का पालन करते हुए एवं अपने घर में सुरक्षित रहते हुए अपनी प्रतिभा को निखार पूरे भारत को दिखाएं, लॉकडाउन के दौरान लोगों के मानसिक दबाव कम हो, बच्चों का बौद्धिक विकास हो ताकि बच्चे अवसाद में ना रहे एवं सभी व्यस्त रहें जिससे समाज में कोराना से बचाव का संदेश लोगों तक पहुंचें।
सधन्यवाद
अमित कुमार गुप्ता
निर्देशक, तरंग ग्रुप हजारीबाग
5 years ago | [YT] | 14
View 0 replies