सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतुनिरामया,

सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां काशिद दुःख भाग भवेत् ।

रिद्धि सिद्धि संस्कार चैनल, रिद्धि भगति चैनल, सिद्धि चैनल,रिद्धि चैनल, सनातन धर्म ज्ञान शॉर्ट्स चैनल


Riddhi Siddhi

🕉️ ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण — बिहार से पूरे विश्व के लिए आज 17 जनवरी 2026 को बिहार की पावन धरती पर विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की भव्य और दिव्य स्थापना संपन्न हुई। यह क्षण केवल बिहार ही नहीं, बल्कि समस्त भारतवर्ष के लिए गर्व, आस्था और सनातन संस्कृति के उत्कर्ष का प्रतीक है।
यह विशाल शिवलिंग भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा, भारतीय शिल्पकला की अद्भुत प्रतिभा और भक्तों की अखंड श्रद्धा का सजीव प्रमाण है। इसकी स्थापना ने बिहार को एक नए वैश्विक धार्मिक और आध्यात्मिक मानचित्र पर स्थापित कर दिया है।
इस पावन अवसर पर हम कामना करते हैं कि
🔱 महादेव की कृपा से देश में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे
🔱 हर भक्त के जीवन से कष्ट, दुःख और बाधाएँ दूर हों
🔱 भारत की सनातन परंपरा विश्व भर में और अधिक उज्ज्वल हो
🙏 विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई 🙏
🔱 हर हर महादेव
🔱 जय जय भोलेनाथ इस शिवलिंग की विशेषताएं यह है कि इसके दर्शन मात्र से ही सभी के दुख,परेशानियां कस्टमर का निवारण कर रहे है यही नहीं भगवान शिव जी शेयर करने वालों की भी मनोकामना पूर्ति कर रहे हैं भगवान भोलेनाथ जी।

3 days ago | [YT] | 24

Riddhi Siddhi

राधे राधे, जय श्री कृष्णा जैसा कि आप जानते हो कि आज मकर संक्रांति का पावन पर्व है इसी के साथ ही आज षटतिला एकादशी भी है जिससे इस पर्व की महत्वत्ता दोगुनी हो गई है। षटतिला एकादशी आज के दिन तिल का छह प्रकार से उपयोग किया जाता है इसलिए इस एकादशी का नाम षटतिला पड़ा सबसे पहले नहाने के जल में तिल का प्रयोग करते हैं तत्पश्चात सूर्य नारायण को जल में तिल डालकर अर्घ, भोजन सामग्री में भी तिल का प्रयोग, तिल का दान, तिल के लड्डू संध्या की पूजा में जल के लोटे में तेल डालकर चंद्र देव को अर्घ दिया जाता है। मकर संक्रांति मकर संक्रांति को उत्तरायण और खिचड़ी संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। आज सूर्य नारायण और विष्णु भगवान चंद्र देव की विशेष पूजा की जाती है। यदि आप सभी को यह जानकारी लाभकारी लगी तो लाइक करें शेयर करें, कमेंट अवश्य करें। जिस किसी ने चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है तो कृपया वह चैनल सब्सक्राइब करें जिससे मैं समय समय पर आपके लिए लाभकारी जानकारियां लेकर आती रहूं। मेरा युटुब भक्ति चैनल बनाने का एक मात्र उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार व हिंदू राष्ट्रीय एकता-अखंडता है। एक बार पुनः राधे राधे जय श्री कृष्णा

1 week ago | [YT] | 4

Riddhi Siddhi

🌞✨ मकर संक्रांति – उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं ✨🪁
सभी देशवासियों और मेरे प्यारे YouTube परिवार को राधे राधे, जय श्री कृष्णा आप सभी को मकर संक्रांति व उत्तरायण की ढेर सारी शुभकामनाएं।
आज सूर्य भगवान को अर्क अर्पित कर यही प्रार्थना है कि जैसे उत्तरायण से नई ऊर्जा का संचार होता है, वैसे ही हमारे जीवन में भी उजाला आएं।
रंग-बिरंगी पतंगों की तरह हमारे सारे सपने ऊँची उड़ान भरें और साकार हो ।
जय सूर्य देव 🌞 | शुभ मकर संक्रांति | शुभ उत्तरायण 🙏🪁

1 week ago | [YT] | 10

Riddhi Siddhi

राधे राधे, जैसा कि आप सभी कोभी विदित है कि कल 4 जनवरी 2026 को हनुमान चालीसा ऑनलाइन दिव्या हवन संपन्न हुआ, कल 40,000 लोगों ने तो बागेश्वर धाम में बैठकर ही हवन किया और 2,70,000 परिवारों ने ऑनलाइन हनुमान चालीसा हवन यज्ञ में हिस्सा लिया यह एक अभूतपूर्व इतिहास बन गया। जैसा कि बागेश्वर धाम सरकार जी ने संकल्प लिया है की पांच ऑनलाइन हवन करवाएंगे इस क्रम में आगामी 12 फरवरी को अगला हनुमान चालीसा ऑनलाइन हवन होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी से यही आग्रह है कि आप सभी भी इस हवन का हिस्सा बनकर अपने घर की नेगेटिविटी को दूर करके सुख समृद्धि सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं। इस पोस्ट को इतना ज्यादा शेयर करो कि 1 महीने में यह पोस्ट अधिक से अधिक परिवार ताकि हो पोस्ट पहुंच सके वह भी आगामी 12 फरवरी को बागेश्वर धाम में या फिर ऑनलाइन हवन का हिस्सा बनकर एक नया ही इतिहास रच सके । जिस किसी ने मेरा चैनल सब्सक्राइब नहीं किया है कृपया चैनल सब्सक्राइब कर लीजिए जिससे कि अच्छी अच्छी जानकारियां भी आपको मेरे चैनल के माध्यम से मिलती रहेंगी।जय श्री राम जय बागेश्वर धाम सरकार🙏

2 weeks ago (edited) | [YT] | 6

Riddhi Siddhi

राधे राधे जय श्री कृष्णा मेरे यूट्यूब परिवार जैसा की आप जानते हो कि वैकुंठ एकादशी जिसे हम पुत्रदा एकादशी भी कहते हैं,आगामी 30 दिसंबर को वैकुंठ एकादशी ( पुत्रदा एकादशी) का प्रारंभ हो रहा है आप सभी भक्त जनों को इसकी अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई। आप सभी इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे कि सभी क्या यह असमंजस दूर होगी एकादशी 30 को है या 31 को आप कहां से पोस्ट देख रहे हैं कृपया कमेंट बॉक्स में यह जरूर कमेंट करें , प्लीज मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी कीजिए ।आप सभी के सपोर्ट से मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है।एक बार पुनः जय श्री कृष्णा ।

3 weeks ago | [YT] | 9

Riddhi Siddhi

🕉️ बागेश्वर धाम सरकार जी का दिव्य आयोजन 🕉️
आगामी 3 जनवरी को बागेश्वर धाम की पावन भूमि पर
पूज्य गुरुदेव श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज (बागेश्वर धाम सरकार)
के सान्निध्य में श्री सत्यनारायण भगवान की दिव्य कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
यह पावन कथा विशेष रूप से 500 परिवारों के कल्याण, सुख, शांति और समृद्धि के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। श्री सत्यनारायण भगवान की कथा जीवन में सत्य, धर्म, भक्ति और विश्वास की स्थापना करती है तथा भक्तों के कष्टों का निवारण कर मनोकामनाओं की पूर्ति का मार्ग प्रशस्त करती है।
इसके पश्चात 4 जनवरी को
बागेश्वर धाम सरकार जी द्वारा द्वितीय ऑनलाइन हनुमान चालीसा दिव्य हवन का आयोजन किया जाएगा। यह दिव्य हवन संपूर्ण विश्व के भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा। हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ एवं हवन से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और जीवन में साहस, बल, बुद्धि एवं भक्ति का विस्तार होता है।
बागेश्वर धाम सरकार जी के इन आयोजनों का उद्देश्य सनातन संस्कृति को सुदृढ़ करना, भक्तों को प्रभु से जोड़ना तथा प्रत्येक घर में राम भक्ति और हनुमान भक्ति की ज्योति प्रज्वलित करना है।
🙏 आइए, इस दिव्य अवसर का लाभ लें और अपने परिवार सहित प्रभु की कृपा के सहभागी बनें।
🚩 जय श्री राम | जय बजरंग बली | जय बागेश्वर धाम सरकार 🚩 आप सभी कमेंट बॉक्स में जय श्री राम अवश्य लिखें

3 weeks ago | [YT] | 8

Riddhi Siddhi

राधे राधे जय श्री कृष्णा,आप सभी मेरे यूट्यूब परिवार तुलसी दिवस की शुभकामनाएं।दिसंबर का पावन महीना है और 25 तारीख फिर से हमें हमारी सनातन परंपरा की याद दिलाने आ रही है। आज के समय में जब बच्चों को जोकर, नकली किरदारों और प्लास्टिक की दुनिया में उलझाया जा रहा है, तब यह दिन हमें यह सोचने का अवसर देता है कि अपने बच्चों को पुरुषोत्तम श्रीराम, धनुर्धर राम, और मर्यादा पुरुषोत्तम के संस्कार दें।
25 दिसंबर केवल एक तारीख नहीं, बल्कि माता तुलसी को समर्पित दिवस है। तुलसी माता केवल एक पौधा नहीं हैं, वे धर्म, भक्ति, शुद्धता और स्वास्थ्य का प्रतीक हैं। जिस घर में तुलसी होती है, वहाँ नकारात्मकता नहीं टिकती और वातावरण पवित्र बना रहता है। 25 दिसंबर के दिन हमें तुलसी दिवस बोलना है ना की हैप्पी क्रिसमस डे।
आज आवश्यकता है कि हम प्लास्टिक के नकली पौधों की जगह अपने आँगन, बालकनी या छत पर जीवित तुलसी का पौधा लगाएँ। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का संकल्प भी है।
आइए इस तुलसी दिवस पर संकल्प लें —
बच्चों को राम संस्कार दें, दिखावा नहीं
प्लास्टिक नहीं, प्रकृति अपनाएँ
तुलसी माता को अपने जीवन में स्थान दें
🌿 तुलसी लगाएँ – संस्कार बचाएँ – सनातन बढ़ाएँ 🌿
🌱 तुलसी दिवस के लिए शॉर्ट पोस्ट / कैप्शन
25 दिसंबर – तुलसी दिवस 🌿
अपने बच्चों को जोकर नहीं,
पुरुषोत्तम राम बनाइए।
प्लास्टिक का पौधा नहीं,
माता तुलसी लगाइए।
आज एक तुलसी लगाइए,
कल की पीढ़ी संस्कारों से सजाइए। 🙏🌱

4 weeks ago (edited) | [YT] | 19

Riddhi Siddhi

राधे राधे जय श्री कृष्णा, जैसा कि आप जानते हैं कि कथा वाचक इंद्रेश गुरु जी विवाह सूत्र में बंध चुके हैं यहां आप देखेंगे की हिंदू राष्ट्र एकता के लिए तन मन से तन्मयता से लगे तीनों गुरु बागेश्वर धाम सरकार जी, श्री प्रेमानंद महाराजी व अनिरुद्धा चार्य जी वर और वधू को अपना शुभ आशीष देते हुए। अपने ही संगीत कार्यक्रम मैं वर और वधू ने क्या सुंदर जुगल बंदी के साथ गीत "मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम भगवन मेरा नाम हो रहा है। मेरा आपकी की कृपा से विवाह हो रहा है ।"मैं इस युगल नव जोड़े को विवाह बंधन में बांधने की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं आप सभी भी अपना शुभ आशीष देकर कमेंट बॉक्स में राधेराधे लिखिए।

1 month ago | [YT] | 10

Riddhi Siddhi

जय श्री बागेश्वर धाम, जय बागेश्वर धाम सरकार, जय श्री राम ,जय बागेश्वरी बाला जी, जय सन्यासी बाबा, आप सभी को राधे राधे जय श्री कृष्णा जय श्री राम आज मैं पुनः एक पोस्ट बना रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है यह जरूरी भी है। आज हमें सनातन धर्म की ताकत दिखाने के का एक और मौका मिल रहा है आज 4 दिसंबर रात्रि 9:00 बागेश्वर धाम सरकार द्वारा हनुमान चालीस वह व हवन का कार्यक्रम ऑनलाइन रखा जा रहा है। जिससे कि हम अपने घर में हवन सामग्री की व्यवस्था जोड़कर इस पुण्य अनुष्ठान में शामिल हो सकते हैं। देख बागेश्वर धाम में तो तैयारी हो चुकी है इस दिव्या अनुष्ठान की ।हमें कहीं नहीं जाना, इसीलिए इस महान अनुष्ठान से जुड़ने का मौका हमें गवाना नहीं चाहिए । अपने घर के सुख शांति, समृद्धि, सौभाग्य के लिए ही हमें हवन करना है। सामग्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बताई जा चुकी है । आप सभी बागेश्वर धाम युटुब चैनल के माध्यम से ज्ञात कर सकते हो । मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा से आज का अनुष्ठान और भी अधिक दिव्य हो जाता है। इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कीजिए , जिससे की अधिक से अधिक परिवार किस अनुष्ठान का हिस्सा बन सके, जो भी महानुभाव मेरी इस पोस्ट को पढ़ें कृपया कमेंट बॉक्स में जय श्री राम अवश्य लिखे। इसी के साथ में अपने शब्दों को विराम देती हूं एक बार पुनः जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम सरकार, जय बागेश्वर धाम बालाजी

1 month ago (edited) | [YT] | 20

Riddhi Siddhi

मेरे यूट्यूब परिवार के सभी सदस्यों को मेरी राधे राधे जय श्री कृष्णा। आज 4 दिसंबर मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा है पुराणों में आज की पूर्णिमा का अपना अलग ही एक महत्व है इसलिए मार्गशीर्ष माह की कथा और महत्व लेकर आई हूं । जैसा कि आपको भी देखें आज बागेश्वर धाम सरकार द्वारा ऑनलाइन हनुमान चालीसा और हवन का कार्यक्रम रखा गया है। आप सभी बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जोड़कर यह हवन में ऑनलाइन भाग ले सकते हैं। अपना सनातनी धर्म निभाएं।जय श्री राम

1 month ago | [YT] | 12