Rajender Clay Handicraft

नमस्कार मित्रों, आपका हार्दिक अभिनन्दन है हमारे चैनल "Rajender Clay Handicraft" में, इस चैनल में आपको मिट्टी के सभी बर्तनों के बारे पूरी जानकारी प्राप्त होगी, जैसे कि मिट्टी के बर्तनों से होने वाले फायदे, मिट्टी के बर्तनों को खाना बनाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें, मिट्टी के बर्तनों में खाना कैसे बनाये और उसके बाद उसे कैसे साफ करें..,और अन्य सभी बाते!
यहाँ पर आप सभी के लिए मिट्टी के सभी बर्तन बनाए जा रहे हैं जो आप अपनी रोजाना की दिनचर्या में असानी से उपयोग कर सकते हैं ,ये सभी बर्तन आपके लिए बेहतर मिट्टी के उपयोग से बनाया गया है, जिसमें आपको सभी महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होगा..
ये स्वदेशी के प्रति हमारा एक प्रयास हैं कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा मिट्टी के बर्तनों का ही उपयोग करें, इसमें आप सभी का सहयोग हमारे लिए बहुमुल्य हैं।
जय हिंद, वन्दे माँ तरम् !!
प्रयास जारी हैँ..,कृपया आप सब अपना सहयोग बनाये रखेँ..।
मिट्टटी के बरतनोँ को हर घर तक फिर से पहुँचाना हैँ..!

This is one of our efforts towards our indigenous people that they use more and more clay products, your cooperation is valuable.