आप सभी दर्शकों का आज की सोच 24 में स्वागत है हमारे साथ जुड़ें और अपनी तमाम खबरें अपने क्षेत्र की हमें भेजें और बने भरोसा सच का आवाज को करेंगे बुलंद आप भी एक से 2 मिनट की वीडियो बनाकर भेज और कह सकते अपने मन की बात आप के साथ उठाएं हमारे साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज हमें भरोसा है कि आप लोग मिलकर इस आवाज को उठाएंगे और चैनल को लाइक कमेंट वीडियो और चैनल को सब्सक्राइब करें

#आप सभी दर्शकों का बहुत-बहुत #धन्यवाद। 🙏


Aaj ki Soch 24

मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
@CMOfficeUP
@UPGovt
@ChiefSecyUP
@InfoDeptUP #YogiAdityanath #noida #jewarairport

2 months ago | [YT] | 0

Aaj ki Soch 24

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज अचानक ब्लॉक कर दिया गया, जिसमें करीब 80 लाख फॉलोअर्स थे. सपा सांसद राजीव राय ने इसे लोकतंत्र पर चोट और समाजवादी आवाज दबाने की कोशिश बताया है. फेसबुक द्वारा पेज ब्लॉक करने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.

समाजवादी पार्टी ने पेज को बहाल कराने की मांग की है
#AkhileshYadav #FacebookBlock

#Samajwadi Party #SocialMedia #ATCard

#Aajkisoch24Social #aajkisoch24

2 months ago | [YT] | 0

Aaj ki Soch 24

सभी देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

4 months ago | [YT] | 0

Aaj ki Soch 24

अग्निवीर भर्ती रैली आज से अयोध्या कैंट में शुरू.......!

रैली डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) अमेठी के तहत हो रही है।

अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर समेत 13 जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा।

करीब 11,000 अभ्यर्थी रैली में दिखाएंगे दमखम।

रैली के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

भर्ती प्रक्रिया अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन पदों के लिए।

30 जून से 10 जुलाई तक CEE पास करने वालों को ही मौका।

यह 2025 के लिए उत्तर प्रदेश की पहली अग्निवीर भर्ती रैली है।
अभ्यर्थियों को समय से रिपोर्ट करने और सभी दस्तावेज लाने के निर्देश।
सेना प्रशासन ने सुरक्षा व सुव्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
आपके बनाए सैंपल न्यूज़ वीडियो शेयर करें

4 months ago | [YT] | 0

Aaj ki Soch 24

Shivam Tripathi patrakaar sathiyon.

#ShivamTripathipatrakaar #noida #Etawah #up

4 months ago | [YT] | 0

Aaj ki Soch 24

'कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस बिक्री पर रोक,

दुकानदारों को लिखना होगा नाम'

“कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री न हो।

यात्रा मार्गों की स्वच्छता, रोशनी, पेयजल, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जर्जर बिजली के खंभे और लटकते तारों की मरम्मत तत्काल पूर्ण हो।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश।

6 months ago | [YT] | 4

Aaj ki Soch 24

गिरफ्तार उपद्रवी – थाना बकेवर, जनपद इटावा से

📍 थाना बकेवर क्षेत्र के स्थानीय

1. रिषभ यादव पुत्र सुखवीर – ग्राम धर्मशाला


2. अर्पित पुत्र अमोद – नौगवां


3. अनुज यादव पुत्र जयपाल यादव – अलियापुर (भरथना)

📍 इटावा जनपद के अन्य थानों से

4. दीपक राठौर पुत्र वीरेन्द्र सिंह – विजय नगर, थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी


5. हिमांशु यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह – नारायण नगर, थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी


6. सौरभ पुत्र नागेन्द्र सिंह – गोरादयालपुर, थाना चौबिया


7. शिवम पुत्र रमाकांत – आईटीआई चौराहा, थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी


8. शिवम पुत्र निर्मल चन्द्र – न्यू मंडी, थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी


9. अंकित पुत्र अभिलाष सिंह – अशोक नगर, थाना फ्रैण्ड्स कॉलोनी


10. उत्कर्ष पुत्र मनोज कुमार – गिरधारीपुरा, थाना भरथना


11. अतुल यादव पुत्र बृजमोहन – गिरधारीपुरा, थाना भरथना


12. वीरेन्द्र मोहन प्रताप सिंह दोहरे पुत्र रामशंकर दोहरे – ज्ञानपुर, थाना भरथना


13. लकी पुत्र अनिल यादव – नगला प्राण, थाना इकदिल


14. रजत कुमार पुत्र राजेश कुमार – नगला प्राण, थाना इकदिल


15. अशोक बाबू पुत्र बादशाह – नगला चुन्नी पालीखुर्द, थाना भरथना


16. अंकित पुबत्र सुरेश चन्द्र – नगला प्राण, थाना इकदिल




---

📍 अन्य जनपद / राज्य से (गैर जनपद / राज्य)

17. हरेन्द्र यादव पुत्र श्यामबाबू – ग्राम कुथैरा, थाना भिंड, जनपद भिंड (मध्य प्रदेश)


18. शिवम पुत्र रामपाल – सामपुर, थाना विधूना, जनपद औरैया


19. अभिषेक कुमार पुत्र स्व. जयचन्द्र – अकबरपुरा डाडा, थाना फफूँद, जनपद औरैया




---

🚔 बरामदगी

13 मोटरसाइकिलें

1 सफारी कार

6 months ago | [YT] | 2

Aaj ki Soch 24

कथावाचक चोटी मामले में सीएम योगी ने इटावा एसएसपी को फटकारा, जानिए पूरा मामलाएसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया था कि यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान हुई, जहां कथावाचक के साथ कथित तौर पर मारपीट, अपमानजनक व्यवहार और उनकी चोटी काटने की घटना हुई.




सीएम योगी आदित्यनाथ ने इटावा के एसएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई है. इटावा में ही यादव और दलित कथावाचकों के सिर मुंडाने और मारपीट की घटना हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग यूपी में जातीय हिंसा करना चाहते हैं और पुलिस इसे रोक नहीं पा रही है. इसी सिलसिले में उन्होंने औरैया और कौशांबी जिलों के एसपी को भी डांटा. इन दोनों ज़िलों में भी इसी तरह की घटनायें हुईं हैं. सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि जिस जिले में ऐसी घटनाएं होंगी तो उस जिले के अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सावन में कांवड़ यात्रा में कोई भड़काऊ नारा न लगे. कोई नई परंपरा शुरू न हो पाए. कांवड़ यात्रा में डीजे की आवाज मानक के हिसाब से हो. भीड़ में कोई असामाजिक तत्व न घुस पाए. सीएम योगी ने कहा कि मोहर्रम में ताजिया की ऊंचाई भी नियमों के हिसाब हो. जुलूस के लिए किसी नए रूट की इजाज़त किसी भी क़ीमत पर न दी जाए.

इटावा का मामला क्या है
यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव की है, जहां 21 जून को एक भागवत कथा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कथावाचक मुकुट मणि और आचार्य संत सिंह कथा वाचन कर रहे थे. आयोजन के दौरान कुछ ग्रामीणों ने कथावाचकों की जाति को लेकर आपत्ति जताई. आरोप लगाया गया कि कथावाचकों ने स्वयं को ब्राह्मण बताकर कथा का आयोजन किया, जबकि वह अन्य जाति से हैं. इसी विवाद ने तूल पकड़ा और कुछ लोगों ने कथावाचकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं, उनकी इच्छा के विरुद्ध उनके बाल भी काट दिए गए. इस अमानवीय कृत्य का वीडियो किसी ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.


वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन
वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. सेल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू की. पीड़ित कथावाचकों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों आशीष (21 वर्ष), उत्तम (19 वर्ष), प्रथम उर्फ मनु (24 वर्ष) और निक्की (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया. इनमें निक्की पर कथावाचकों के बाल जबरन काटने का मुख्य आरोप है.

चोटीकांड पर एसएसपी का बयान
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया था कि यह घटना बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान हुई, जहां कथावाचक के साथ कथित तौर पर मारपीट, अपमानजनक व्यवहार और उनकी चोटी काटने की घटना हुई. सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर हमने कार्रवाई शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई है, जो इस मामले की गहन विवेचना कर रही है। पीड़ित की पहचान कर ली गई है और सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी.

6 months ago | [YT] | 4