'ब्रह्मास्त्र' वह आईना है, जो आम जन के हर विरोधी को दिखाया जाएगा। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर जन्म हुआ है ‘ब्रह्मास्त्र मीडिया’ का। समाचार पोर्टल www.brahmastra.news और राष्ट्रीय पत्रिका ‘ब्रह्मास्त्र प्रहार’ के जरिए आम जन की समस्याओं को जवाबदेह लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।
सरकार हो, नौकरशाह हों या कोई भी संबंधित जवाबदेह व्यक्ति या संगठन www.brahmastra.news और राष्ट्रीय पत्रिका ‘ब्रह्मास्त्र प्रहार’ की नजर में होगा। यहां समाचार नहीं, बल्कि सरोकार होंगे।
Shared 11 months ago
20 views