आमजन तक विशेष सामाचार निष्पक्षता के साथ पहुंचाना उदेश्य है, साथ ही संगीत व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए चैनल बनाया गया है ताकि सही-सही जानकारी आवाम तक पहुंचे। हम आम जनता की आवाज बनकर प्रशाशन व शाशन तक पहुंचकर समाधान खोजने के प्रयास करते हैं। चैनल में कोई बड़ा नेटवर्क काम नहीं कर रहा है बस सच्चे और अच्छे लोग जुड़े हैं। आइना कमजोर होता है मगर सच दिखाता है 🙏