Art & Culture, Entertainment, Sports, Theaters, Events etc
For free video shoot contact
Rakesh Kumar Pahwa 9872899207


9 RAS NAVRAS

पंजाब सरकार गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा देने संबंधी हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करने में विफल रही : ओंकार नाथ
प्रदेश में कानून लागू नहीं हो पाने के कारण अब तक 10 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए : जगमोहन सिंह राजू

सरकार द्वारा तत्काल प्रभावी कदम न उठाए जाने पर आरटीई एक्ट 2009 एक्शन कमेटी और के.एस. राजू लीगल ट्रस्ट की ओर से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अवमानना याचिकाएं दाखिल करने की चेतावनी दी


चण्डीगढ़ : आरटीई एक्ट 2009 के तहत गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए सभी राज्य सरकारें कानूनन बाध्य हैं परन्तु पंजाब सरकार इस कानून का पालन करने में पूरी तरह से असफल रही है। ये कहना है आरटीई एक्ट 2009 एक्शन कमेटी, पंजाब के संयोजक ओंकार नाथ, आईएएएस (सेवानिवृत्त) और के.एस. राजू लीगल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ के चेयरमैन जगमोहन सिंह राजू, आईएएस (सेवानिवृत्त) का, जो आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में इस मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

ओंकार नाथ ने बताया कि उक्त कानून को लागू करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 19 फरवरी 2025 को आदेश जारी कर रखे हैं परन्तु पंजाब सरकार ने इन आदेशों का भी अभी तक पालन कर पाने में असमर्थ साबित हुई है। इन आदेशों में प्रदेश सरकार को निजी स्कूलों में गरीब बच्चों को आरटीई एक्ट की धारा 12(1)(सी) के अंतर्गत प्रवेश देने को बाध्य किया गया था।

उन्होंने गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को पाँच महीने से अधिक हो चुके हैं, लेकिन निजी स्कूल और शिक्षा विभाग अभी तक अनुपालन नहीं कर रहे, जिससे हजारों बच्चों को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा के अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित किया गया है।

जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि आरटीई एक्ट 2010 से लागू है, लेकिन अकाली दल-भाजपा, कांग्रेस और आप की सरकारों ने 12(1)(सी) के तहत 25 फीसदी बच्चों को निःशुल्क प्रवेश को लागू नहीं किया। इससे 10 लाख से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न्यायालय के आदेशों की खुली अवहेलना हुई तथा सीडब्ल्यूपी-पीआईएल -185-2024 और सीडब्ल्यूपी-पीआईएल-14-2024 में कोर्ट के स्पष्ट निर्देश तथा मार्च 2025 के सरकारी आदेशों के बावजूद अमल नहीं हुआ। शिक्षा विभाग ने पात्रता, दस्तावेज़ीकरण, प्रतिपूर्ति प्रक्रिया और कक्षा-वार पात्रता पर एसओपी'स जारी करने का वादा किया था, लेकिन 26 अप्रैल 2025 तक भी यह नहीं किया गया।प्रशासनिक जड़ता के कारण जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) और प्राथमिक शिक्षा निदेशक आवेदन तो आगे भेजते हैं, पर खुद कोई कार्रवाई नहीं करते।

5 months ago | [YT] | 0

9 RAS NAVRAS

8 months ago | [YT] | 1

9 RAS NAVRAS

देश में विघटनकारी शक्तियों से मुकाबला करने के लिए सीआरपीएफ गठन किया गया था : कमांडेंट विशाल कन्डवाल
5 सिगनल बटालियन, सीआरपीएफ का स्थापना दिवस समारोह मनाया
दिनेश उनियाल, पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का किया शुभारम्

चण्डीगढ़ : 5 सिगनल बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हल्लोमाजरा, चण्डीगढ़ का 37वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय में मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ सांस्कृतिक कार्यकम के साथ-साथ श्री अन्न मेले का आयोजन किया गया। दिनेश उनियाल, पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर, चण्डीगढ़ द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ जवानों ने भी खूब नाच-गाना व मस्ती की। इस अवसर पर आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों, दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ-साथ पुस्तकों, शिक्षण सामग्री व विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेलों के स्टॉल भी लगाए गये। इस अवसर पर ऊँट की सवारी बच्चों के लिए विशेष आकर्षण व मनोरंजन का केंद्र रही। मुख्य अतिथि ने सभी स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कहा कि बल के संस्थान की स्थापना दिवस को एक समारोह के रूप में आयोजित करना एक परंपरा है व 5 बेतार वाहिनी, द्वारा इसे एक भव्य तथा उत्कृष्ट तरीके से आयोजित किया है, जिसके लिए उन्होंने बटालियन के कमांडेंट विशाल कन्डवाल के प्रयासों की प्रशंसा की। विशाल कन्डवाल ने बताया कि 5 सिग्नल वाहिनी का गठन 12 जनवरी, 1989 को किया गया था। उस समय देश में विघटनकारी शक्तियां जम्मू व कश्मीर फ्रंट, नॉर्थ ईस्ट फ्रंट तथा पंजाब फ्रंट में लगातार सिर उठा रही थी तथा देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए तब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का इन सबसे मुकाबला करने के लिए संचार व्यवस्था के लिए गठन किया गया था। उस समय 5 सिगनल बटालियन द्वारा अस्तित्व में आकर उस आवश्यकता को पूर्ण किया गया और तभी से यह बटालियन जम्मू व कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, चण्डीगढ़ हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ इत्यादि राज्यों में विभिन्न संवेदनशील ड्यूटियों का निर्वहन बड़ी ही तत्परता व समर्पण के साथ पूर्ण कर रही है तथा भविष्य की प्रत्येक चुनौती के लिए तैयार है।

इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों जैसे कि म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़, रस्सा खींच, जलेबी रेस, वालीबाल व बैडमिंटन का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों और उनके परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता का हौसला बढ़ाने के लिए ट्रॉफियों का वितरण किया गया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को 5वी बेतार वाहिनी, केरिपुबल के स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

11 months ago | [YT] | 1

9 RAS NAVRAS

भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर आधारित एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली चण्डीगढ़ पहुंची

चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 14 जनवरी को राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई रैली को दिल्ली के लिए करेंगे रवाना

चण्डीगढ़ : भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर चण्डीगढ़ स्थित पीएचएचपीएंडसी निदेशालय के 12 एनसीसी लड़के और लड़की कैडेटों की एक साइकिलिंग टीम, जो 07 जनवरी से हुसैनीवाला बॉर्डर से नई दिल्ली तक की यात्रा पर है, आज चण्डीगढ़ में सेक्टर 31 स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में पहुंची, जहां रैली का स्वागत लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, पूर्व जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, ब्रिगेडियर वी एस चौहान, वाईएसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़, अन्य एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों ने किया। साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली में होगा, जो गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री की रैली के साथ जुड़ेगा। साइकिल रैली को 14 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा चण्डीगढ़ से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है साइकिल रैली का मार्ग लगभग 700 किलोमीटर का है और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके वीरों की विरासत से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजर रही है। भाग लेने वाले कैडेट रास्ते में विभिन्न स्मारकों को नमन कर रहे हैं। राष्ट्रीय गौरव और एकता को उजागर करने के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नाटक और गीत आदि जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जनरल जसवाल (सेवानिवृत्त) ने एनसी सी ग्रुप मुख्या लय, चंडीगढ़ के कैडेटों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और साइकिल रैली प्रतिभागियों सहित एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा साइकिलिंग टीम के प्रयासों की सराहना की।

11 months ago | [YT] | 8

9 RAS NAVRAS

भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर आधारित एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली चण्डीगढ़ पहुंची

चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 14 जनवरी को राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई रैली को दिल्ली के लिए करेंगे रवाना

चण्डीगढ़ : भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर चण्डीगढ़ स्थित पीएचएचपीएंडसी निदेशालय के 12 एनसीसी लड़के और लड़की कैडेटों की एक साइकिलिंग टीम, जो 07 जनवरी से हुसैनीवाला बॉर्डर से नई दिल्ली तक की यात्रा पर है, आज चण्डीगढ़ में सेक्टर 31 स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में पहुंची, जहां रैली का स्वागत लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, पूर्व जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, ब्रिगेडियर वी एस चौहान, वाईएसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़, अन्य एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों ने किया। साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली में होगा, जो गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री की रैली के साथ जुड़ेगा। साइकिल रैली को 14 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा चण्डीगढ़ से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है साइकिल रैली का मार्ग लगभग 700 किलोमीटर का है और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके वीरों की विरासत से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजर रही है। भाग लेने वाले कैडेट रास्ते में विभिन्न स्मारकों को नमन कर रहे हैं। राष्ट्रीय गौरव और एकता को उजागर करने के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नाटक और गीत आदि जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जनरल जसवाल (सेवानिवृत्त) ने एनसी सी ग्रुप मुख्या लय, चंडीगढ़ के कैडेटों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और साइकिल रैली प्रतिभागियों सहित एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा साइकिलिंग टीम के प्रयासों की सराहना की।

11 months ago | [YT] | 0

9 RAS NAVRAS

भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर आधारित एनसीसी कैडेटों की साइकिल रैली चण्डीगढ़ पहुंची

चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया 14 जनवरी को राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकाली गई रैली को दिल्ली के लिए करेंगे रवाना

चण्डीगढ़ : भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर चण्डीगढ़ स्थित पीएचएचपीएंडसी निदेशालय के 12 एनसीसी लड़के और लड़की कैडेटों की एक साइकिलिंग टीम, जो 07 जनवरी से हुसैनीवाला बॉर्डर से नई दिल्ली तक की यात्रा पर है, आज चण्डीगढ़ में सेक्टर 31 स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में पहुंची, जहां रैली का स्वागत लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, पूर्व जीओसी-इन-सी, उत्तरी कमान, ब्रिगेडियर वी एस चौहान, वाईएसएम, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, चंडीगढ़, अन्य एनसीसी अधिकारियों और कैडेटों ने किया। साइकिल रैली का समापन नई दिल्ली में होगा, जो गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री की रैली के साथ जुड़ेगा। साइकिल रैली को 14 जनवरी को पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा चण्डीगढ़ से दिल्ली के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

लेफ्टिनेंट जनरल बलजीत सिंह जसवाल ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य एनसीसी कैडेटों और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय एकता, साहसिकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है साइकिल रैली का मार्ग लगभग 700 किलोमीटर का है और यह भारत के स्वतंत्रता संग्राम और इसके वीरों की विरासत से जुड़े प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजर रही है। भाग लेने वाले कैडेट रास्ते में विभिन्न स्मारकों को नमन कर रहे हैं। राष्ट्रीय गौरव और एकता को उजागर करने के लिए एनसीसी कैडेटों द्वारा नुक्कड़ नाटक, नाटक और गीत आदि जैसी विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जनरल जसवाल (सेवानिवृत्त) ने एनसी सी ग्रुप मुख्या लय, चंडीगढ़ के कैडेटों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखा और साइकिल रैली प्रतिभागियों सहित एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा साइकिलिंग टीम के प्रयासों की सराहना की।

11 months ago | [YT] | 0

9 RAS NAVRAS

Consumer Awareness Program For Mobile Users

In view of making mobile users aware of their rights and Cyber related Frauds a Special Session was organized at National Institute of Nursing Education PGIMER Sector 12 Chandigarh. This session was organized by Citizens Awareness Group in collaboration with Telecom Regulatory Authority of India (TRAI).

Sh.Surinder Verma ChairmanCAG while welcoming participants said that the objective of this session is to provide a platform to all representatives of Telecom Service Providers and Police departments to interact with Consumers to aware of the challenges in the mobile sector, Rising Cyber Frauds and educating all regarding initiatives started by Government.

Ms Mohinder Kour Kataria General Secretary while hosting the program highlighted on TRAI guidelines and shared Information about WhatsApp Channel started by TRAI to get latest updates on Cyber Frauds She said that initiative will help all consumers to be more careful about their mobile devices.

Dr.Sunita Sharma officiating Principal NINE PGIMER conveyedthat we all are prone to these Crimes and it is very important to remain updated to prevent Cyber Frauds especially with youth and senior citizens.She thanked Citizens Awareness Group for organizing this program.
SHO Rohtash from Cyber Crime Chandigarh Police detailed about Digital Arrest and Sextortion cases happening these days.
Constable Abhishek also awaken students for small mistakes made by all due to negligence.

Telecom Service Provider Sh.Dev Chauhan from Airtel
shared important information regarding Sanchar Saathi App and Chakshu Portal and also explained all facilities of Airtel Network.
Mr.Sanjiv Vohra from Reliance Jio added few tips for not sharing OTP to unknown person to avoid any financial Frauds.
Mr.Ravi from Vodafone said that this this Awareness is first step to stop financial frauds and we should not download apps from social sites


The program was attended by 100 students along with teachers. At the end Sh.Surinder Verma presented Memento to SHO Cyber Cell Chandigarh Police and Ms Meenakshi from NINE PGIMER as token of Thanks for their valuable time and support.

1 year ago | [YT] | 1

9 RAS NAVRAS

मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
मोबाइल उपयोगकर्ताओं को उनके अधिकारों और साइबर संबंधी धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करने के मद्देनजर चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का आयोजन भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सहयोग से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप द्वारा किया गया था।
श्री सुरिंदर वर्मा अध्यक्ष, सीएजी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्र का उद्देश्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों को उपभोक्ताओं के साथ बातचीत करने और मोबाइल क्षेत्र में चुनौतियों और सरकार द्वारा शुरू की गई अन्य पहलों के बारे में जागरूक करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए महासचिव सुश्री मोहिंदर कौर कटारिया ने ट्राई दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पहल सभी उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल उपकरणों के बारे में अधिक सावधान रहने में मदद करेगी।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना ने स्कूली बच्चों के बीच मोबाइल समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप द्वारा की गई पहल की सराहना की। उन्होंने आगामी आयोजनों में भी अपना पूर्ण समर्थन एवं सहयोग व्यक्त किया।
दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल के आशीष कुमार और संजीव कुमार, एयरटेल के देवराज चौहान, रिलायंस जियो के संजीव वोहरा और वोडाफोन आइडिया के मनीष कुमार और रवि कुमार ने अपनी कंपनियों के नियमों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और उपभोक्ता संबंधी समस्याओं के समाधान में अपने पूरे दिल से समर्थन का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में 200 विद्यार्थियों सहित उनके शिक्षकों ने भाग लिया। अंत में सुरिंदर वर्मा, मोहिंदर कौर कटारिया, शेखर निझावन और करुणा अरोड़ा ने स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

1 year ago | [YT] | 2

9 RAS NAVRAS

मोबाइल उपयोगकर्ताओं को उनके अधिकारों और साइबर संबंधी धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करने के मद्देनजर बुधवार को जॉयलैंड मोंटेसरी स्कूल सेक्टर 38 सी में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सहयोग से सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था। सीएजी के अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्र का उद्देश्य दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों को उपभोक्ताओं के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करना है ताकि वे मोबाइल क्षेत्र की चुनौतियों और उनके द्वारा शुरू की गई अन्य पहलों से अवगत हो सकें। सरकार।
सुश्री मोहिंदर कौर कटारिया
कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए महासचिव ने ट्राई दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पहल सभी उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल उपकरणों के बारे में अधिक सावधान रहने में मदद करेगी। कांस्टेबल युद्धवीर सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस और साइबर सुरक्षा टीम का दृष्टिकोण उपभोक्ताओं को साइबर धोखाधड़ी के बारे में शिक्षित करना है और उपभोक्ता उपभोक्ता कहीं भी ठगा हुआ महसूस न करें।
दूरसंचार सेवा प्रदाता श्री आशीष कुमार
बीएसएनएल से,
एयरटेल से सुश्री सुवर्चा सहगल, रिलायंस जियो से श्री संजीव वोहरा
कनेक्ट से सुश्री रेखा
और विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ नागरिक अपनी टीम के सदस्यों के साथ वहां उपस्थित थे
अंत में श्री सुरिंदर वर्मा ने ट्रॉफी प्रदान की
डॉ.एम.एल.सैनी
प्रिंसिपल जॉयलैंड मोंटेसरी स्कूल
सुश्री शिखा निजावन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

1 year ago | [YT] | 0