श्री गुरु रणदीप जी सनातन धर्म की संस्थापना हेतु मानव जाति के आध्यात्मिक व भौतिक विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं। 20 जून 2009 को बद्रीनाथ में भगवान नारायण ने इन्हें दर्शन देते हुए गुरुपद प्रदान किया व जीवों को जागृत करने के लिए प्रेरित किया।आदेशानुसार इन्होंने न्याय दरबार लगाना आरंभ किया व लाखों,करोड़ों की संख्या में लोगों के असाध्य से असाध्य शारीरिक,मानसिक बीमारियों, पुरानी से पुरानी नशे की लत व नकारात्मक ऊर्जा,भूत- प्रेत बाधा जैसी परेशानियों को ध्यान,सुमिरन व योगबल द्वारा शत प्रतिशत निःशुल्क ठीक किया जाता है।
समाज और अध्यात्म का तालमेल बनाकर कुंडलिनी शक्ति जागरण और शक्तिपात दीक्षा के साथ-साथ नाम दान द्वारा जीवों को पूर्ण परमात्मा तक ले जाया जाता है।
प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रदूषण की रोकथाम व वृक्षारोपण अभियान के साथ-साथ मांसाहार को निषेध बताते हुए पशु-पक्षियों के संरक्षण की दिशा में हर संभव कदम उठाया जा रहा है ।

आप घर बैठे हुए सोशल मीडिया के माध्यम से ही या धाम पर आकर हरि सेवा व सहयोग करें |

श्री गोविंद धाम ,गतौली ( जींद-रोहतक रोड ) ,हरियाणा
सम्पर्क सूत्र : 7027258888 ,7027268888


Guru Randeep Ji

#DattatreyaJayanti
#DattaJayanti
#LordDattatreya
#GurudevDatta
#Dattatreya
#Digambara
#DattaGuru
#दत्तात्रेयजयंती
#Avadhoot
#DattatreyaJayanti2025
#श्रीगुरुदेवदत्त
#दिगंबरा
#दत्तगुरु
#दत्तबावनी


1. भक्ति भावः

"दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा। दत्त जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!

2. त्रिमूर्ति वंदनः

"जिनमें समाए हैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश, ऐसे गुरुदेव दत्त के चरणों में हमारा नमन। शुभ दत्तात्रेय जयंती ! "

3. छोटा और प्याराः

"अशुभ का नाश हो और जीवन में प्रकाश हो। श्री गुरुदेव दत्त !

#DattaJayanti"

4. शुभकामनाः

"दत्त गुरु का हाथ हो, हमेशा आपका साथ हो। दत्तात्रेय जयंती की बधाई!'

1 month ago | [YT] | 194