maruti mahima

सोचें तो, बस रिश्ते हैं
सोचें तो, एक जीवन
वो जो उम्र भर साथ हैं
शैतान भाई,नटखट बहन
संग उनके,मुस्कुराए
जाने कितने लम्हें,
जाने कब कब मन,

मीठी मीठी शरारतें
हल्की खींचातानी
अम्मा से शिकायतें
और कभी मनमानी

हर दिन,तुम संग
उत्सव नया नया त्यौहार
बचपन से संग
रँग स्नेह रंग
गहरी दोस्ती, निश्छल प्यार

ये साथ यूँ ही बना रहे
मन आंगन यूँ ही खिला रहे


भाई दूज की शुभकामनाए
#vairal#Gulzar #poemsofinstagram #missyou #lovequotes #life #hindibhasha #poemsofinstagram #instagramreels #BhaiDooj

#bhaadooj#facebook

2 months ago | [YT] | 2

maruti mahima

"पिताजी मतलब..."

पिताजी मतलब
चुपचाप अपना हिस्सा काटकर
हमारे हिस्से में ख़ुशियाँ बढ़ाने वाला इंसान।

पिताजी मतलब
कम बोलने वाला,
पर हर जरूरत पर सबसे पहले खड़ा होने वाला इंसान।

पिताजी मतलब
हर रात अपने ख्वाब छोड़कर
हमारे सपनों की नींव रखने वाला मज़बूत कंधा।

पिताजी मतलब
दुनिया के हर दरवाज़े पर
हमारे लिए रास्ता ढूंढने वाला अनदेखा सुरक्षा कवच।

पिताजी मतलब
"मैं ठीक हूँ" कहकर भी
अपने दर्द को छुपा लेने वाला मुस्कान का नकाब।

पिताजी मतलब
ईश्वर का वो रूप,
जिसने हमारे लिए अपनी पूरी ज़िंदगी पूजा बना दी।

इसी लिए कहते हैं — "पिता, एक ऐसा नाम है
जो कभी ज़ोर से पुकारा नहीं जाता, पर हर धड़कन में हमेशा बसा रहता है।"
#पिता #बाप #संघर्ष #त्याग #माँबाप #परिवार #emotionalpost #bappage #fatherlove #fathersacrifice #indianfather #respectparents #hindiquotes #lifelesson #hearttouching

5 months ago | [YT] | 2