News media/website


The news Teller

ग़ज़ब व्यवस्था है यार ।

7 months ago | [YT] | 0

The news Teller

"ED सारी सीमाएं लांघ रही है। ED नियमों के खिलाफ नहीं जा सकती"

ऐसा कहते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने तमिलनाडु के मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच पर रोक लगा दी।

ED ने 6–8 मार्च को तमिलनाडु राज्य विपणन निगम मुख्यालय पर छापेमारी की। आरोप लगाया कि निगम के अधिकारी शराब का रेट बढ़ाने, टेंडर में हेराफेरी और घूसखोरी में संलिप्त थे। तमिलनाडु सरकार ने ED पर आरोप लगाया था कि वो राज्य सरकार की शक्तियों में अतिक्रमण कर रही है।

7 months ago | [YT] | 0

The news Teller

J&K के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक की हालत बेहद नाजुक है। 11 मई से वो दिल्ली के RML हॉस्पिटल में भर्ती हैं। किडनियों ने धीरे धीरे काम करना बंद कर दिया है। बोलने–सुनने की स्थिति में भी नहीं हैं। 4 राज्यों के गवर्नर रहे बागपत, UP के सत्यपाल मलिक अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं।

7 months ago | [YT] | 0

The news Teller

इंदौर के विजयनगर में संचालित एक हॉस्टल की छात्रा का शव मंगलवार को फंदे पर लटका मिला। वह एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के मुताबिक उसे माइग्रेन की समस्या थी। इसी के चलते सुसाइड की बात सामने आ रही है। छात्रा के परिजनों ने मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है। साधना मूल रूप से बाडी तहसील रायसेन की रहने वाली है।

विजयनगर थाने के एएसआई देवेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इलाके के निजी होस्टल में रहने वाली साधना पुत्री तोलाराम चौधरी ने मंगलवार को फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक रूम नंबर 201 में वह फंदे पर लटकी मिली थी।

‘’कमरे से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है। साधना प्रेस्टीज कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। उसे माइग्रेन की शिकायत थी। ‘’

इधर, नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट ने दी जान

नीट की तैयारी कर रहे एक स्टूडेंट अजय परमार ने फांसी लगा ली। वह विज्ञान नगर में अपने भाई के साथ किराये रहता था। मंगलवार को उसने छोटे भाई गौतम को कोचिंग जाने का कहा और खुद कमरे पर रूक गया। इसके बाद उसने फंदा लगा लिया। अभी किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह मूल रूप से वह कन्नोज का रहने वाला था।

1 year ago | [YT] | 0

The news Teller

इंदौर में सूदखोरी से परेशान एक युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, ऑनलाइन गेमिंग के लिए लिए थे उधार पैसे, तेजाजी नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज...

इंदौर के ग्राम दतोदा में रहने वाले छोटू पिता परमानंद राठौर इंदौर के मुसाखेड़ी इलाके में किराए से रहता था। जहां पर उसके द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने के लिए ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। जिसको न चुकाने के कारण उसपर लगातार सूदखोर दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर युवक के द्वारा जहरीली पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद युवक को उपचार के लिए तेजाजी नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच भी पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है।

1 year ago | [YT] | 1

The news Teller

ड्यूरेशन ग्रुप की बैठक आज से शुरू हुई है जिसके चलते बैठक के बाद डेलिकेट्स ने पौधारोपण किया गया विलन कन्वेंशन सेंटर के पास में ही ड्यूरेशन गार्डन बनाया गया जहां पर डेलिकेट में पौधारोपण किया सभी काफी कुछ नजर आए साथ ही डेलिकेट में कहा कि यह ड्यूरेशन गार्डन वहां उन्हें दे दे जिसको लेकर महापौर ने कहा कि हम 28 तारीख को आपको एक सर्टिफिकेट भी देंगे डेलिकेट को लेकर इंदौर शहर मेहमान नवाजी कर रहा है भारत की संस्कृति के साथ इंदौर और मध्य प्रदेश के बारे में भी डेलिगेट्स को बताया जा रहा है और इस 5 दिन के शेड्यूल में डेलिगेट्स को 56 दुकान के स्वाद के साथ-साथ मांडव पर्यटन स्थल भी घुमाया जाएगा।

1 year ago | [YT] | 0

The news Teller

इंदौर में कौशल विकास केन्द्र में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ, जलसंसाधन मंत्री हुए शामिल, कृषि में तकनीक के उपयोग का दिया प्रशिक्षण

इंडियनों कृषि क्षेत्र में बढ़ते हुए तकनीकी प्रयोग के मद्देनजर इंदौर में ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ आज प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने किया।इस केन्द्र के स्थापित होने से युवाओं को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का उपयोग बढ़ेगा और प्रशिक्षित मानव संसाधन प्राप्त होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और इसरो के पूर्व निदेशक डॉ. एम. अन्नादुरे भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण केन्द्र में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को ड्रोन पायलेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें लाइसेंस भी दिया जायेगा।

1 year ago | [YT] | 0

The news Teller

इंदौर में एक एमबीए स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह छत पर सीढ़ियों में फंदा बनाकर लटक गया। घटना शुक्रवार देर रात की है। शनिवार सुबह 6 बजे मां उठी तो बेटे को फंदे पर लटका देखा। उन्होंने घर के सभी सदस्यों को बुलाया और बेटे का शव नीचे उतार कर एमवाय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खजराना पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम कार्तिक (20) पिता नरेंद्र (नंदू) पाटीदार, निवासी गणेश पुरी कॉलोनी है। छात्र के पिता नंदू पाटीदार की खजराना गणेश मंदिर परिसर में लड्‌डुओं की दुकान है।

परिजनों के मुताबिक कार्तिक भी पिता के साथ दुकान संभालता था। उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह सामने नहीं आई है। उसके पास से या घर से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके परिवार में माता-पिता के साथ एक बहन भी है।

कार्तिक के अंकल सतीश पाटीदार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य शादी में गए हुए थे। तब घर पर कोई नहीं था। खुद को अकेला देखकर ही कार्तिक ने फांसी लगा ली। पैसों की तंगी और विवाद जैसी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है।

1 year ago | [YT] | 0

The news Teller

इंदौर में लगातार आत्महत्या जैसे मामले भी बढ़ते जा रहे हे जहा एक व्यक्ति ने अपने ही घर में एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था परिजन गंभीर गलत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे जाह उपचार के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में रहने वाले 45 वर्षीय कमल नामक व्यक्ति ने अपने घर में एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था परिजनों ने जब कमल को गंभीर हालत में देखा तो तत्काल ही पास से अस्पताल पहले परिजन लेकर पहुंचे थे जहा कमल की उपचार के दौरान मौत हो गई

1 year ago | [YT] | 0

The news Teller

इंदौर में रहने वाले एक छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली जब जी आर पी पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भेजा हालांकि आत्महत्या के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई हे

नंदबाग कालोनी में रहने वाले 19 वर्षीय आदित्य परिहार नामक युवक ने लक्ष्मी बाई स्टेशन के आगे पटरी पर जाकर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली मृतक दोपहर से अपने घर से बिना कुछ बोले निकला था परिजन जिसको तलाश भी कर रहे थे जब पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी तो परिजन फिर एम वाय अस्पताल पहुंचे

1 year ago | [YT] | 0