नमस्कार दोस्तों।
मैं हूँ नीरू। मेरे नाम का अर्थ है पानी, जो किसी भी आकार को धारण कर ले। मेरा व्यक्तित्व भी कुछ-कुछ ऐसा ही है, मुझे कला से प्रेम है और लेखन से स्नेह।
मुझे संगीत भाता है और नृत्य लुभाता है।
मेरा भ्रमण को दिल करता है और ठहराव में मन लगता है।
वैसे मेरी प्रकृति अन्तर्मुखी है और कुछ लोगों को लगता है कि मैं उनसे कुछ भिन्न हूँ, पर मुझसे जुड़े इक्का-दुक्का लोगों को ये दिलचस्प लगता है, ना जाने क्यूँ ?
तो आइए इस चैनल के माध्यम से आप और हम जुड़ते हैं और इस नए सफर में अपने अनुभव साझा करते हैं।
आशा है आपको मेरा content पसंद आए।
सभी को आभार और प्यार। 🙏🏼