Hi, I am Arvind Kumar – an Indian social activist and YouTuber. On this channel, I post videos related to important social issues that matter to our society. As an original video content creator, I focus on spreading awareness and shedding light on topics that need attention.

Join me in this mission of change, truth, and awareness. Subscribe for more insightful content on social issues. Let’s work together to make a difference.




Kuku Jan jagran

आज थोड़ा अलग दिन रहा।
रोज़ की तरह आज भी काम से जुड़ी भागदौड़ थी, लेकिन इस बार जगह थी पटना सचिवालय। किसी ब्रेकिंग न्यूज़ या रिपोर्टिंग के लिए नहीं, बल्कि कुछ निजी काम से अपने एक अच्छे दोस्त के साथ वहाँ जाना हुआ। इसी दौरान कुछ पल ऐसे भी मिले, जब कैमरे और खबरों से हटकर खुद के लिए समय निकाल पाया।

पटना सचिवालय आम तौर पर फैसलों, फाइलों और बड़ी खबरों का केंद्र रहता है। एक न्यूज़ क्रिएटर और ग्राउंड रिपोर्टर के तौर पर इस जगह से जुड़ी कई खबरें कवर की हैं, लेकिन आज यहाँ होना थोड़ा अलग अनुभव रहा। आज मैं रिपोर्टर नहीं, बल्कि एक सामान्य नागरिक की तरह अपने काम से आया था।

दोस्त के साथ बैठकर बातचीत हुई, पुरानी यादें ताज़ा हुईं और महसूस हुआ कि ज़िंदगी सिर्फ न्यूज़ और डेडलाइन तक सीमित नहीं है। हर दिन सच्चाई सामने लाने की ज़िम्मेदारी निभाते हुए कभी-कभी ऐसे पल बहुत ज़रूरी हो जाते हैं, जो मन को हल्का कर दें।

यह फोटो किसी बड़ी घटना या सनसनीखेज खबर की नहीं है। यह बस उस दिन की याद है, जब काम के बीच दोस्ती और सुकून के कुछ पल मिले। ऐसे पल ही आगे और बेहतर काम करने की ऊर्जा देते हैं।

न्यूज़ की दुनिया में रहकर हम अक्सर दूसरों की कहानियाँ दिखाते हैं, लेकिन आज अपनी एक छोटी सी झलक आप सबके साथ साझा कर रहा हूँ। आने वाले दिनों में फिर वही फील्ड, वही ग्राउंड रिपोर्टिंग और वही सच्ची खबरें आप तक पहुँचाने की कोशिश जारी रहेगी।

आप सभी का भरोसा और समर्थन ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे ही जुड़े रहिए। 🙏
जल्द मुलाकात होगी अगली खबर के साथ।

5 days ago | [YT] | 68

Kuku Jan jagran

करताहाँ थाना क्षेत्र की दो सगी बहनों की सकुशल बरामदगी, देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़

करताहाँ थाना क्षेत्र से लापता हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में सकुशल बरामद कर लिया है। यह मामला दिनांक 24 नवंबर 2025 का है, जब पारिवारिक कलह के कारण दोनों बहनें घर से निकल गई थीं। इस संबंध में करताहाँ थाना कांड संख्या 154/25 दर्ज किया गया था।

जानकारी के अनुसार, दोनों बहनें हाजीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात अमृता नामक महिला से हुई। अमृता ने दोनों को बहला-फुसलाकर अपने साथ मोतिहारी ले जाकर किराये के मकान में रखा। कुछ ही समय बाद अमृता ने बड़ी बहन को पूजा देवी नामक महिला और उसके पति लालू महतो के हाथों 10 हजार रुपये में बेच दिया। वहीं छोटी बहन को अपने पास रखकर अमृता कुमारी द्वारा पैसों के लालच में जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।

इसकी सूचना स्थानीय छतौनी थाना पुलिस को मिली। सूचना के सत्यापन के बाद छतौनी थाना पुलिस ने अमृता की निशानदेही पर किराये के मकान से छोटी बहन को रेस्क्यू किया तथा अमृता को अभिरक्षा में लिया। इसके बाद छतौनी थाना पुलिस द्वारा करताहाँ थाना, वैशाली को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर करताहाँ थाना अध्यक्ष स्वयं पुलिस टीम के साथ मोतिहारी पहुंचे और अभिरक्षा में ली गई महिला से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान अमृता ने बताया कि दोनों बहनों को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से लाया गया था और बड़ी बहन को पूजा देवी के हाथों बेच दिया गया है। अमृता की निशानदेही पर पूजा देवी के घर छापेमारी की गई, जहां पूजा देवी ने बताया कि उसने लड़की को पताही निवासी कुंदन कुमार के हाथों बेच दिया था।

इसके बाद वैशाली और पूर्वी चंपारण जिले की संयुक्त पुलिस टीम ने पताही में कुंदन कुमार के घर छापेमारी कर बड़ी बहन को भी सकुशल रेस्क्यू कर लिया। वहीं कुंदन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अमृता कुमारी, पूजा देवी, उसका पति लालू महतो, कंचन कुमारी एवं कुंदन कुमार मिलकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाकों से ग्रामीण लड़कियों को बहला-फुसलाकर मोतिहारी स्थित किराये के मकानों में लाते थे और उनका खरीद-फरोख्त व देह व्यापार कराते थे।

पुलिस ने इस सेक्स रैकेट में शामिल तीन महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों सगी बहनों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी पांच अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है।

1 week ago | [YT] | 54

Kuku Jan jagran

वैशाली:- वैशाली प्रखंड अंतर्गत मदरना स्थित एल.एस.मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को खेल उत्सव, विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्राचार्य आमोद कुमार सुमन की अध्यक्षता एवं शिक्षक विकास कुमार के संचालन में किया गया.
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाइ गई. जिसमे बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकरण से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी का निरीक्षण कार्यक्रम के विशेष अतिथियों, बच्चों के अभिभावक, शिक्षाविद एवं स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं दारा किया गया. जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की. वहीं बच्चों ने अपने रंगा-रंग बाल नृत्य पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. तो बच्चों ने अलग-अलग टीम बनाकर क्रिकेट एवं कबड्डी मैच में भाग लिया.
जहां कार्यक्रम के अंत मे सभी विजयी एवं उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले बच्चो को स्कूल के प्राचार्य की उपस्थिति में विशेष अतिथियों द्वारा ट्राफी देकर एवं शील्ड पहना कर पुरस्कृत किया गया. विशेष अतिथियों में पूर्व शिक्षक बलराम प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षक महाबीर साह, मदरना के मुखिया सुनील कुमार साह, चिन्तामनीपुर के सरपंच ब्रह्मदेव भक्त, मदरना के सरपंच अरुण ठाकुर, महेश भगत, डॉ.रंजीत कुमार पटेल, अनिल सिंह, देव सुदामा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साहेब सिंह, सुजीत श्रीवास्तव आदि शामिल हुए.
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आमोद कुमार सुमन ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी, खेल एवं नृत्य कार्यक्रम के प्रस्तुति से बच्चों का सम्पूर्ण विकास होगा, और उनमें राष्ट्र की प्रगति के प्रति अपने कर्तव्य तथा समस्त जीव कल्याण की भावना का बोध होगा. वहीं बच्चों में विज्ञान के प्रति लगाव, वैज्ञानिक सोच को उभारेगा, व्यवहारिकता और कार्यकुशलता बढेगी.
कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर विशेष अतिथि राजेश्वर पटेल ने की. इस अवसर पर अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अभिभावकों में मुख्य रुप से मो.जलालुद्दीन, सुनील कुमार सिंह, डॉ. वीरेंद्र राय, प्रियंका कुमारी, गणेश मल्लिक, अरुण कुमार सिंह, शशिरंजन, प्रमोद प्रसाद सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

2 weeks ago | [YT] | 38

Kuku Jan jagran

🐃 सोनपुर मेला में एक करोड़ का भैंस!
सोनपुर मेला इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहा उस 1 करोड़ के भैंस की वजह से।
लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी और हर कोई उसके साथ सेल्फी लेने की होड़ में दिखा।
वाकई देखने लायक नज़ारा था! 😲📸

आप भी देखते तो क्या सेल्फी लेते? 😃👇
कमेंट में बताइए!

3 weeks ago | [YT] | 28

Kuku Jan jagran

🌅✨ छठ पूजा की तैयारी जोरों पर! ✨🌅

हमारे यहाँ के लोग पूरे उत्साह और भक्ति के साथ छठ पूजा के घाट सजाने में जुटे हैं। हर साल की तरह इस बार भी सूर्य देव की आराधना और छठ व्रतियों का सामूहिक प्रयास घाटों को रंगीन और आकर्षक बना रहा है।

यहाँ की यह परंपरा हमें हमारी संस्कृति और लोक रीति-रिवाजों से जोड़ती है। आओ हम सभी मिलकर इस पवित्र पर्व को मनाएं और सूर्य देव की कृपा प्राप्त करें। 🌞🙏

#ChhathPuja #सूर्यदेव #छठपर्व #घाट_की_तैयारी #भक्ति_और_संस्कृति

1 month ago | [YT] | 23

Kuku Jan jagran

शहीद राकेश पासवान की पत्नी लालगंज से मैदान में! बहुजन नेतृत्व की नई शुरुआत ✊🗳️”



लालगंज की राजनीति में बड़ा बदलाव — अमर शहीद राकेश पासवान जी, जो बहुजनों के मज़बूत चेहरा माने जाते थे, उनकी हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया था।
अब उनकी पत्नी चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं, जिससे राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है।
देखिए ज़मीनी रिपोर्ट और जानिए जनता का क्या कहना है ✍️📽️

2 months ago | [YT] | 76

Kuku Jan jagran

चुनाव से पहले CRPF उतरी सड़कों पर | फ़्लैग मार्च से गूंजा शहर 🚨💪”


🇮🇳 लोकतंत्र के पर्व की गूंज... सुरक्षा का अटूट कवच!
चुनाव को शांतिपूर्ण व सुरक्षित बनाने के लिए CRPF सड़कों पर उतरी — फ़्लैग मार्च में दिखा अनुशासन, ताकत और देशभक्ति का जुनून 💪
मतदाताओं में बढ़ा भरोसा, सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद 🚔

🗳️ आपका वोट — आपका अधिकार 🇮🇳
✍️ वीडियो को Like करें, Share करें और ऐसे ही देशभक्ति से जुड़े Shorts के लिए Subscribe करना न भूलें।

2 months ago | [YT] | 28

Kuku Jan jagran

वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

वैशाली। जिले की पुलिस ने रविवार की रात धरहरा गांव के पास गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देखकर अपराधियों ने कार रोकने के बजाय भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर कार को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि कुमार, बादल कुमार, राजू कुमार (सभी बेलसर थाना क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी) और अमित कुमार (धरमपुर, थाना वैशाली) के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से एक देसी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस, एक खोखा, शटर काटने की मशीन, पांच मोबाइल फोन, नकद 1290 रुपये और खाने-पीने का सामान बरामद किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बरामद हुंडई कार (BR01FG2481) को उन्होंने अगस्त महीने में मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से लूटा था। वहीं, उन्होंने लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा बिरन गांव में किराना दुकान से लूट और वैशाली थाना क्षेत्र के मोहन चौक स्थित एक परचून दुकान से चोरी की घटना को भी अंजाम देने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वैशाली थाना में कांड संख्या 644/2025 दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की सराहना की है और पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है।

3 months ago | [YT] | 13

Kuku Jan jagran

Teacher's day celebration

3 months ago | [YT] | 15

Kuku Jan jagran

बिहार बंद को लेकर लोग सड़कों पर उतरे लेकिन माहौल शांतिपूर्ण रहा।
हमारी रिपोर्टिंग में दिखा कि इमरजेंसी सेवाएं चालू थीं और लोग हंसी-मजाक के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।
#BiharBandh #ComedyNews #FunnyReport

3 months ago | [YT] | 7