नमस्ते ! मेरा नाम अनीता मिश्रा है और मैं हिंदी साहित्य लेखिका हूँ। साहित्य में गहरी रुचि होने के कारण लेखन की शुरुआत की। मैं अपनी रचनाओं में समाज की समस्याएँ और मानवीय संवेदनाएँ मुख्य रूप से चित्रित करती हूँ ।मेरी लेखनी का उद्देश्य समाज को नई दिशा देना, हिंदी भाषा की अहमियतता को बनाए रखना और संवेदनाओं को उजागर करना है।
यह चैनल हिंदी के विद्यार्थियों और शिक्षकों के अध्ययन- अध्यापन की दृष्टि से निर्माण किया गया है l यदि यह आपकी सफलता में सहायक हो तो यही मेरे श्रम का उचित पारिश्रमिक होगा l
#LearnwithAnitaMishra