सरकारों को जवाबदेह बनाने के लिए आम लोगों का जागरूक होना बेहद ज़रूरी है। और यह जागरूकता तभी आएगी जब लोग सरकार और प्रशासन की नीतियों व फैसलों को ठीक तरह से समझ पाएँगे।
इस चैनल का मुख्य उद्देश्य देश-दुनिया में दिन प्रतिदिन होने वाली सामाजिक, राजनीतिक आदि घटनाओं, तथा सरकार की नीतियों और निर्णयों को सरल भाषा में आप तक पहुँचाना है।
आपके सुझाव और आलोचनाएँ सादर आमंत्रित हैं।
संपर्क सूत्र: sktbasra@gmail.com
Bedhadak Aawaaz
पहलगाम की घटना ने अनेक सवालों को जन्म दिया है, जिनमें से एक महत्वपूर्ण सवाल यह है कि सुप्रीम कोर्ट को किस हद तक कार्यपालिका के कार्यों में दख़लंदाज़ी करना चाहिए? उल्लेखनीय है कि अनुच्छेद -370 के हटने के बाद से अब तक कश्मीर में कोई बड़ी आतंकवादी घटना नहीं हुई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले साल सितंबर -अक्टूबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते वक्त सरकार, चुनाव आयोग, ख़ुफ़िया एजेंसियों, सुरक्षा बलों आदि किसी से ये नहीं पूछा कि वहाँ की परिस्थितियाँ चुनाव कराने के अनुकूल हैं या नहीं। चुनाव नहीं होने से आखिर कौन-सा पहाड़ टूट रहा था? जो आज़ादी के समय से ही ‘Disturbed state’ रहा है, वहाँ पर सामान्य स्थिति कायम करने के लिए यह नितांत आवश्यक था कि वहाँ का प्रशासन और कुछ सालों तक सीधे केंद्रीय नियंत्रण में होता।
8 months ago | [YT] | 9
View 1 reply
Bedhadak Aawaaz
“70वीं BPSC re-exam“
कल 2:15 बजे माननीय पटना उच्च न्यायालय का फैसला आ रहा है...!🤞✌️
9 months ago (edited) | [YT] | 45
View 8 replies
Bedhadak Aawaaz
यह पूर्णविराम नहीं, अल्पविराम है। लंबी छलांग लगाने के लिए दो कदम पीछे हटना पड़ता है...!
1 year ago | [YT] | 281
View 7 replies
Bedhadak Aawaaz
जो लोग आंदोलन में शामिल नहीं हो रहे हैं, और अपने अपने घरों में बैठकर केवल अपडेट ले रहे हैं, उनके लिए गर्दनीबाग, पटना से 71वीं बीपीएससी के लिए कुछ गेस क्वेश्चंस जारी किए गए हैं, ताकि आप अपनी तैयारी को धार दे सकें।
1 year ago | [YT] | 288
View 15 replies
Bedhadak Aawaaz
70th BPSC का पेपर लीक होने के बाद पुन:परीक्षा की माँग को लेकर गर्दनीबाग, पटना में आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों की हालत हुई नाजुक। यदि इतने बड़े पेपर लीक कांड के बाद भी आपका खून खौल नहीं रहा है, आपकी अंतरात्मा आपको झकझोर नहीं रही है, तो यह आत्ममूल्यांकन करने का सही समय है। इसलिए आप तमाम अभ्यर्थियों से गुजारिश है कि यदि आप इस आंदोलन को सफल बनाना चाहते हैं तो अधिक से अधिक संख्या में आंदोलन स्थल पर पहुँचें। एक बात याद रखिये कि अगले चार-पाँच सालों तक इतनी बड़ी वैकेंसी नहीं आने वाली है...!
1 year ago | [YT] | 583
View 16 replies
Bedhadak Aawaaz
गरदनी बाग, पटना में आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने 70th BPSC में पूछे गए सवालों के स्तर को देखते हुए 71वीं में आने वाले सवालों का guess question जारी किया...।
1 year ago | [YT] | 322
View 13 replies
Bedhadak Aawaaz
नहीं चाहिए गहन समीक्षा
सबकी हो अब रद्द परीक्षा
हमें मिली गुरुओं से शिक्षा
हम कर लेंगें और प्रतीक्षा
नहीं मांगते तुमसे भिक्षा
हक हमारा निष्पक्ष परीक्षा
एक ही नारा एक ही इच्छा
एक नौकरी - एक परीक्षा
एक नौकरी - एक परीक्षा
18 दिसंबर 2024, सुबह 10 बजे
स्थान - गर्दनीबाग, शिक्षा सत्याग्रह
1 year ago (edited) | [YT] | 273
View 15 replies
Bedhadak Aawaaz
आदरणीय अध्यक्ष महोदय,
बिहार लोक सेवा आयोग,पटना
सादर प्रणाम।
मैं और मेरे जैसे लाखों अभ्यर्थी अभी आपके आदेशानुसार बिहार भ्रमण पर हैं! आशा करता हूँ कि आप अपने शयन कक्ष में आराम कर रहे होंगे, और ठंड से सुरक्षित होंगे! सर्द रात में बस में हिचकोले खाते हुए टाइप कर रहा हूँ, इसलिए टाइपिंग एरर हो सकती है! उम्मीद है आप माफ़ कर देंगे! और हाँ, टाइपिंग एरर के लिए आप हमें “नॉन-सीरियस” मत बोलियेगा! मेरे 5000 मित्रों ने गया के बदले नवादा टाइप होने पर भी आपको कहाँ कुछ बोला...!
खैर, मैं आपसे मिलकर आपको बताना चाहता था कि आखिर क्यों अभ्यर्थीगण Application Portal Reopen करने और परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की माँग कर रहे थे। लेकिन आप तो सिर्फ रंगे - सियारों से ही मन की बातें करते हैं! इसलिए सोचा कि पिछले 15 दिन का घटनाक्रम आपको याद दिला दूँ :—
1.93 हजार अभ्यर्थीगण रजिस्ट्रेशन करने के बावजूद अपना फॉर्म सब्मिट नहीं कर सकें! इसके कारण अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि एग्जाम डेट एक्सटेंड होगा, और Application Portal Reopen होगा! BPSC ने पहले अनेक बार ऐसा किया भी है। 67वीं BPSC में 11 बार एग्जाम डेट एक्सटेंड हुआ था!
2.19 जनवरी, 2025 को परीक्षा होने की अफवाह फैली! चूँकि कई बार ऐसी अफवाहें सही साबित होती हैं, इसलिए अभ्यर्थियों की तैयारी में शिथिलता आ गयी!
3. BPSC का मुद्दा विधानसभा में भी उठा!
4. नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर बवाल होना!
5. 6 दिसंबर को पटना और दिल्ली में बड़ा आंदोलन हुआ, लेकिन रंगे - सियार ने इस आंदोलन की भ्रूण हत्या करवा दी, और पुलिस ने छात्र नेता दिलीप कुमार को जेल भेज दिया!
6. CM/Dy CM से मीटिंग!
7. तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, चिराग पासवान आदि द्वारा मुद्दा उठाया जाना!
8. सफल ट्विटर कैंपेन हुआ जिसमें 4 लाख लोगों ने भाग लिया और ट्वीट्स किये!
9.आपसे (चेयरमैन साहब से) मीटिंग!
10. कोर्ट केस, और तारीख पर तारीख!
....................
और अब पेपर आउट की आशंका के संदर्भ में EOU का नोटिस!
ज़रा सोचिएगा, और अपने अंतरात्मा से पूछिएगा कि क्या आपने 4.83 लाख अभ्यर्थियों के साथ सही किया या 93 हजार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया, जो त्योहारों के समय और बाढ़ के कारण अपना खतियान (आय, जाति, निवास, EWS आदि प्रमाण-पत्र) नहीं बनवा पाने के कारण अंतिम रूप से फॉर्म नहीं भर सकें!
धन्यवाद! 🙏
सादर,
(समस्त बिहारी अभ्यर्थीगण )
क्रेडिट: आशुतोष श्रीवास्तव
1 year ago | [YT] | 351
View 63 replies
Bedhadak Aawaaz
There will be no Dhandhli-Setting,
After Dileep Kumar bail getting
1 year ago | [YT] | 283
View 10 replies
Bedhadak Aawaaz
ख़ुशख़बरी...दिलीप भाई को मिली जमानत!
जेल के ताले टूट गए,
दिलीप भाई छूट गए
अरे देखो देखो कौन आया,
शेर आया...शेर आया
मनुभाई की नहीं चलेगी होशियारी
आ रहे हैं छात्र नेता दिलीप बिहारी
निकलेगा मनुभाई का दिवाला,
निकल रहा है बिहार का लाला
Credit: Ashutosh Shrivastava
1 year ago (edited) | [YT] | 359
View 20 replies
Load more