news36live ।। Digital .TV. Media

news36live is one of the leading online News and infotainment channels which delivers Chhattisgarh based 24x7 in Hindi & Chhattisgarhi language. A news package platform where you can find not only breaking news and news headlines but also exclusive interviews, series, mythological stories and factual stories

न्यूज36 छत्तीसगढ़ का पहला ऑन लाईन न्यूज व इंफोटेनमेंट चैनल है जहाँ आप छत्तीसढ़ राज्य की ख़बरें 24x7 हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में प्राप्त सकते हैं. एक ऐसा न्यूज़ प्लेटफार्म जहाँ आप छत्तीसगढ़ के गांव कस्बों और शहरो की ताजा खबरों के साथ-साथ साक्षात्कार, छत्तीसगढ़ी बोली में मंनोरंजन , राज्य के प्रमुख मुद्दों से जूड़े विशेष कार्यक्रम देख सकते है।

For Advertisement Contact Us - news36live@gmail.com WhatsApp -8770243638


news36live ।। Digital .TV. Media

छत्तीसगढ़ से बद्री थती को उनके निस्वार्थ सामाजिक कार्यों के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ‘सामाजिक कार्य’ की श्रेणी में अपने उत्कृष्ट योगदान दिया है। Padma Shri 2026 उनके इस चयन से प्रदेश में हर्ष की लहर है। इसी कड़ी में एक और संयुक्त नाम रामचन्द्र गोडबोले और सुनीता गोडबोले का है। इस दंपति को संयुक्त रूप से पद्म श्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। चिकित्सा या समाज सेवा में उनके वर्षों के कठिन परिश्रम और समर्पण को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस सम्मान की घोषणा की है।

3 days ago | [YT] | 7

news36live ।। Digital .TV. Media

Chhattisgarh : एक्ट्रेस से मारपीट मामले में मोहित साहू ने की सुसाइड की कोशिश, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
news36live.com/?p=50801

3 days ago | [YT] | 2

news36live ।। Digital .TV. Media

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क सुरक्षा महीना चल रहा है। इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बिना हेलमेट पहले बाइक चलाते दिखे। ऐसे ही शहर में घूमते रहे। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया है।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि, जब आम नागरिकों पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, तो मंत्री और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती ? हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा न

4 days ago | [YT] | 6

news36live ।। Digital .TV. Media

छत्तीसगढ़ के सियासी जगत से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। जैजैपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, धोखाधड़ी केस में कार्रवाई करते हुए विधायक बालेश्वर साहू को जांजगीर-चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया था। धोखाधड़ी और गबन के मामले में जिला न्यायालय में किया गया था पेश। विधायक जैजेपुर विधायक बालेश्वर साहू को जिला जेल जांजगीर में दाखिल किए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड में भेजा है।

2 weeks ago | [YT] | 6

news36live ।। Digital .TV. Media

शराब घोटाले मामले में जेल में कैद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान लखमा ने मीडिया से चर्चा में जेल में ठीक नहीं लगने के साथ तबीयत खराब होने का भी हवाला दिया.

1 month ago | [YT] | 12

news36live ।। Digital .TV. Media

जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने भाजपा को हराने के लिए कांग्रेसियों को एकजुट होने की बात कही थी। जिस पर अब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा- हमें भाजपा से लड़ने के लिए कांग्रेस में सबकी जरूरत है लेकिन अमित जोगी जैसे लोगों की जरूरत नहीं है।

2 months ago | [YT] | 11

news36live ।। Digital .TV. Media

प्रदेशभर में चल रही ACB-EOW की छापेमारी पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोगों को डराने धमकाने और पैसा वसूलने का कार्यक्रम चल रहा है. सबको फर्जी तरीके से फंसाने का काम इनका चल रहा है. एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर नहीं जाते. भारतीय जनता पार्टी के व्यापारियों के यहां नही जाते. वह तो खोज-खोजकर किन के घर वसूली की जा सकती है, वहीं पहुंच रहे हैं

2 months ago | [YT] | 13

news36live ।। Digital .TV. Media

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025-26 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी और बारहवीं की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी।

2 months ago | [YT] | 0

news36live ।। Digital .TV. Media

छत्तीसगढ़ के साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल को शुक्रवार को उनके रायपुर स्थित निवास पर हिंदी का सर्वोच्च सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया। वाग्देवी की प्रतिमा और पुरस्कार का चेक सौंपकर उन्हें सम्मानित किया गया । ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले वे छत्तीसगढ़ के पहले साहित्यकार हैं।

2 months ago | [YT] | 6

news36live ।। Digital .TV. Media

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कांग्रेसी नेत्री प्रीति मांझी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। पोस्ट में प्रीति ने खूंखार नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा की मौत पर उनके समर्थन पर लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखा था। सोशल मीडिया में इस पोस्ट को लेकर जमकर बवाल मचा। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लेते हुये उनके पद पर जांच होने तक स्थाई रोक लगा दी है। साथ जांच रिपोर्ट आने के बाद पार्टी द्वारा कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।

2 months ago | [YT] | 5