P News हमेशा नये कलाकारों को मौका देता है। हमारे द्वारा किए जाने वाले इवेंट्स की जानकारी आपको हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज पर मिलेगी @P News True Paid प्रमोशन, paid events, paid shoots, etc किसी भी इवेंट या मीडिया कवरेज के लिए सम्पर्क करे।
मुम्बई. 15 अक्तुबर 2025. अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान की निर्माता और निर्देशक के तौर पर दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म "दांव" का मुहूर्त आज मुम्बई में कुमार सानू के स्पाइस स्टूडियो में हुआ। कृष्णा चौहान प्रोडक्शनस के बैनर तले बन रही थ्रिलर फिल्म दांव के निर्माता डॉ कृष्णा चौहान और अनिल सिंह हैं जबकि सह निर्माता दिलीप पटेल हैं. इसका निर्देशन कृष्णा चौहान कर रहे हैं.
दीपा नारायण झा और तरन्नुम मलिक की आवाज मे एक गीत रिकार्ड किया गया जिसका संगीत दिलीप सेन ने दिया है गीतकार विक्की नागर हैं. अतिथि दिलीप सेन, दीपा नारायण झा, तरन्नुम मलिक, रमेश गोयल और निर्माता अनिल सिंह उपस्थित थे. फिल्म दांव के हीरो प्रवीण वाडकर हैं जो मुहूर्त पर मौजूद थे.
निर्माता अनिल सिंह पहली बार डॉ. कृष्णा चौहान के साथ मिलकर फिल्म निर्माण कर रहे हैं. अनिल सिंह की बतौर प्रोड्यूसर ये पहली फिल्म है जिसको लेकर काफी उत्साहित हैं. अनिल सिंह ने डॉ कृष्णा चौहान की ख़ूब तारीफ़ की और दिलीप सेन, दीपा नारायण झा और तरन्नुम मलिक की भी खूब सराहना की.
आत्मा.कॉम के बाद य़ह कृष्णा चौहान के प्रोडक्शन हाउस की सेकंड फिल्म होगी. दांव के मुहूर्त के अवसर पर कई हस्तियां मौजूद रहीं.
इस अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि थ्रिलर फिल्म दांव के मुहूर्त में शामिल सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं. जल्द ही इसके और गीतों की रिकॉर्डिंग होगी और यथाशीघ्र हम शूट पर जाएंगे.
सभी मेहमानों ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को शुभकामनाएं दी और कहा कि फिल्म का नाम अनोखा है, उन्हें बधाईयाँ. पूरी टीम को शुभकामनाएं. इस मौके पर दिलीप सेन ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के काम की प्रशंसा की.
दांव के संगीतकार दिलीप सेन, लेखक शिव ओंकार, डीओपी पप्पू के शेट्टी, कोरियोग्राफर एगनेस, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल, प्रोडक्शन मैनेजर पीके गुप्ता और लाइन प्रोड्यूसर कुणाल सिद्धू हैं. फिल्म के गीत विक्की नागर और एम. प्रकाश ने लिखे हैं.
*“Glitz and Glow 2025” फैशन शो एवं दिवाली समारोह का भव्य आयोजन हुआ* #pnewstrue नई दिल्ली पी न्यूज़ — Aura Banquet, पीतमपुरा में “Glitz and Glow 2025” फैशन शो एवं दिवाली उत्सव का भव्य आयोजन स्मृति महाजन और रुचिका कपूर द्वारा किया गया। इस आयोजन का मुख्य सहयोगी कस्तूरीलाल ज्वेलर्स रहे, जिन्होंने शो को प्रायोजित किया। इसके अतिरिक्त ग्रैंड प्रकाश होटल, अपनी संस्कृति फाउंडेशन से ज्योति शर्मा ने भी इस आयोजन को समर्थन प्रदान किया।
इस विशेष अवसर पर फैशन इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आईं जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं। शो की स्टार ऑफ़ द इवेंट रहीं शेफाली मेहता, जबकि सेलेब्रिटी ऑफ़ द इवेंट के रूप में पूनम कालरा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में ममता करवाल जी और मुख्य संरक्षक के रूप में शिल्पी बहादुर जी उपस्थित रहीं।
सेलेब्रिटी गेस्ट्स में राखी तंवर, ईशा सक्सेना और दिशी भटनागर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वीवीआईपी अतिथियों में सविता अरोड़ा, रूही बनर्जी, मलिका मेहन आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में भक्ति दुबे, पूजा ए पांडेय और रजनी मग्गू शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के चयन में निष्पक्षता और अनुभव का परिचय दिया।
वीआईपी अतिथियों में कई प्रमुख नामों ने शो को समर्थन दिया, जिनमें हेमा छाबड़ा (रॉयल इवेंट्स) और उनकी टीम, कृष्णा कालरा, गीता नैय्यर, जस कौर, लोकेश सदीजा, आतिश गुप्ता, इंदु तोमर, नेहा शर्मा, तमन्ना सेठी, पूजा गुप्ता, मोंटू मस्त (पंजाबी सिंगर), प्राची कुकरेजा और डॉ नदीम अहमद फाउंडर पी न्यूज़ अन्य अनेक प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे।
फैशन शो की शो ओपनर रहीं ज्योत्सना आनंद, जबकि शो स्टॉपर का खिताब स्नेहा कौशिक को मिला, जो अंततः इस फैशन शो की विजेता भी बनीं। प्रथम रनर अप रहीं अनुपमा डे घोष और द्वितीय रनर अप बनीं बबीता सिंह।
मुख्य ट्रॉफी पार्टनर के रूप में मुकेश भोघल जी ने अहम भूमिका निभाई। गिफ्टिंग पार्टनर्स रहे Kostilla by अंकुर ग्रोवर, मोहित जैन जी, और करन अरोड़ा (अरोड़ा नमकीन)। मीडिया पार्टनर रहे पी न्यूज़ और ऑल नेशन न्यूज़ से डॉ. नदीम अहमद और डॉ. अलका सिंह और अनिल अरोड़ा चेतन एडवर्टाइजिंग से शामिल रहे।
हम मुकेश भोगल जी (समाचार निर्देश) का विशेष धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से शो की गरिमा बढ़ाई। फोटोग्राफी का कार्य सचिन नेहरा फोटोग्राफी और गौरव जैन फोटोग्राफी द्वारा बेहतरीन ढंग से संभाला गया।
शो का संचालन हर्षिता बंगा द्वारा किया गया, जिनकी शानदार एंकरिंग ने दर्शकों को बांधे रखा। लोकेश सतीजा ने “सच्चे पार्टनर” के रूप में शो का समर्थन करते हुए विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। जस कौर ने सभी मॉडलों के लिए सुंदर क्राउन प्रायोजित कर इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
हम अपनी स्टार ऑफ़ द इवेंट - शेफाली मेहता और मुख्य संरक्षक - शिल्पी बहादुर जी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं, जिनके अथक सहयोग और संलग्नता ने इस शो को एक भव्य सफल बनाया। साथ ही, हम पूजा ए पांडे का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने शो के हर चरण में सक्रिय भूमिका निभाई।
हम उन सभी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस शो को सफल बनाने में योगदान दिया। साथ ही, सभी मेकअप आर्टिस्ट्स और हेयर स्टाइलिस्ट्स का भी आभार, जिन्होंने सभी को अंदर और बाहर से खूबसूरत महसूस कराया। आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और ऑर्गेनाइजर की ओर से दिवाली की बधाई दी गई। आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद 🙏
P News true
P News Presents
राष्ट्रीय ह्यूमनिटी सम्मान सर्टिफिकेट
National Humanity Award Certificate
Ragistration Open
9339679447
अध्यक्षता डॉ अलका सिंह
#pnewstrue
3 months ago | [YT] | 4
View 0 replies
P News true
*डॉ. कृष्णा चौहान की फिल्म "दांव" का मुहूर्त, दीपा नारायण झा और तरन्नुम मलिक की आवाज में गीत रिकार्ड, संगीतकार Dilip Sen*
#pnewstrue
मुम्बई. 15 अक्तुबर 2025. अवार्ड किंग डॉ. कृष्णा चौहान की निर्माता और निर्देशक के तौर पर दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म "दांव" का मुहूर्त आज मुम्बई में कुमार सानू के स्पाइस स्टूडियो में हुआ। कृष्णा चौहान प्रोडक्शनस के बैनर तले बन रही थ्रिलर फिल्म दांव के निर्माता डॉ कृष्णा चौहान और अनिल सिंह हैं जबकि सह निर्माता दिलीप पटेल हैं. इसका निर्देशन कृष्णा चौहान कर रहे हैं.
दीपा नारायण झा और तरन्नुम मलिक की आवाज मे एक गीत रिकार्ड किया गया जिसका संगीत दिलीप सेन ने दिया है गीतकार विक्की नागर हैं. अतिथि दिलीप सेन, दीपा नारायण झा, तरन्नुम मलिक, रमेश गोयल और निर्माता अनिल सिंह उपस्थित थे. फिल्म दांव के हीरो प्रवीण वाडकर हैं जो मुहूर्त पर मौजूद थे.
निर्माता अनिल सिंह पहली बार डॉ. कृष्णा चौहान के साथ मिलकर फिल्म निर्माण कर रहे हैं.
अनिल सिंह की बतौर प्रोड्यूसर ये पहली फिल्म है जिसको लेकर काफी उत्साहित हैं. अनिल सिंह ने डॉ कृष्णा चौहान की ख़ूब तारीफ़ की और दिलीप सेन, दीपा नारायण झा और तरन्नुम मलिक की भी खूब सराहना की.
आत्मा.कॉम के बाद य़ह कृष्णा चौहान के प्रोडक्शन हाउस की सेकंड फिल्म होगी. दांव के मुहूर्त के अवसर पर कई हस्तियां मौजूद रहीं.
इस अवसर पर निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान ने कहा कि थ्रिलर फिल्म दांव के मुहूर्त में शामिल सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं. जल्द ही इसके और गीतों की रिकॉर्डिंग होगी और यथाशीघ्र हम शूट पर जाएंगे.
सभी मेहमानों ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को शुभकामनाएं दी और कहा कि फिल्म का नाम अनोखा है, उन्हें बधाईयाँ. पूरी टीम को शुभकामनाएं. इस मौके पर दिलीप सेन ने निर्माता निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान के काम की प्रशंसा की.
दांव के संगीतकार दिलीप सेन, लेखक शिव ओंकार, डीओपी पप्पू के शेट्टी, कोरियोग्राफर एगनेस, पब्लिसिटी डिज़ाइनर आर राजपाल, प्रोडक्शन मैनेजर पीके गुप्ता और लाइन प्रोड्यूसर कुणाल सिद्धू हैं. फिल्म के गीत विक्की नागर और एम. प्रकाश ने लिखे हैं.
3 months ago | [YT] | 1
View 0 replies
P News true
*“Glitz and Glow 2025” फैशन शो एवं दिवाली समारोह का भव्य आयोजन हुआ*
#pnewstrue
नई दिल्ली पी न्यूज़ —
Aura Banquet, पीतमपुरा में “Glitz and Glow 2025” फैशन शो एवं दिवाली उत्सव का भव्य आयोजन स्मृति महाजन और रुचिका कपूर द्वारा किया गया। इस आयोजन का मुख्य सहयोगी कस्तूरीलाल ज्वेलर्स रहे, जिन्होंने शो को प्रायोजित किया। इसके अतिरिक्त ग्रैंड प्रकाश होटल, अपनी संस्कृति फाउंडेशन से ज्योति शर्मा ने भी इस आयोजन को समर्थन प्रदान किया।
इस विशेष अवसर पर फैशन इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आईं जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं। शो की स्टार ऑफ़ द इवेंट रहीं शेफाली मेहता, जबकि सेलेब्रिटी ऑफ़ द इवेंट के रूप में पूनम कालरा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में ममता करवाल जी और मुख्य संरक्षक के रूप में शिल्पी बहादुर जी उपस्थित रहीं।
सेलेब्रिटी गेस्ट्स में राखी तंवर, ईशा सक्सेना और दिशी भटनागर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वीवीआईपी अतिथियों में सविता अरोड़ा, रूही बनर्जी, मलिका मेहन आदि शामिल रहीं।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में भक्ति दुबे, पूजा ए पांडेय और रजनी मग्गू शामिल थीं, जिन्होंने प्रतिभागियों के चयन में निष्पक्षता और अनुभव का परिचय दिया।
वीआईपी अतिथियों में कई प्रमुख नामों ने शो को समर्थन दिया, जिनमें हेमा छाबड़ा (रॉयल इवेंट्स) और उनकी टीम, कृष्णा कालरा, गीता नैय्यर, जस कौर, लोकेश सदीजा, आतिश गुप्ता, इंदु तोमर, नेहा शर्मा, तमन्ना सेठी, पूजा गुप्ता, मोंटू मस्त (पंजाबी सिंगर), प्राची कुकरेजा और डॉ नदीम अहमद फाउंडर पी न्यूज़ अन्य अनेक प्रतिष्ठित लोग शामिल रहे।
फैशन शो की शो ओपनर रहीं ज्योत्सना आनंद, जबकि शो स्टॉपर का खिताब स्नेहा कौशिक को मिला, जो अंततः इस फैशन शो की विजेता भी बनीं। प्रथम रनर अप रहीं अनुपमा डे घोष और द्वितीय रनर अप बनीं बबीता सिंह।
मुख्य ट्रॉफी पार्टनर के रूप में मुकेश भोघल जी ने अहम भूमिका निभाई। गिफ्टिंग पार्टनर्स रहे Kostilla by अंकुर ग्रोवर, मोहित जैन जी, और करन अरोड़ा (अरोड़ा नमकीन)। मीडिया पार्टनर रहे पी न्यूज़ और ऑल नेशन न्यूज़ से डॉ. नदीम अहमद और डॉ. अलका सिंह और अनिल अरोड़ा चेतन एडवर्टाइजिंग से शामिल रहे।
हम मुकेश भोगल जी (समाचार निर्देश) का विशेष धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से शो की गरिमा बढ़ाई। फोटोग्राफी का कार्य सचिन नेहरा फोटोग्राफी और गौरव जैन फोटोग्राफी द्वारा बेहतरीन ढंग से संभाला गया।
शो का संचालन हर्षिता बंगा द्वारा किया गया, जिनकी शानदार एंकरिंग ने दर्शकों को बांधे रखा। लोकेश सतीजा ने “सच्चे पार्टनर” के रूप में शो का समर्थन करते हुए विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए। जस कौर ने सभी मॉडलों के लिए सुंदर क्राउन प्रायोजित कर इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।
हम अपनी स्टार ऑफ़ द इवेंट - शेफाली मेहता और मुख्य संरक्षक - शिल्पी बहादुर जी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं, जिनके अथक सहयोग और संलग्नता ने इस शो को एक भव्य सफल बनाया। साथ ही, हम पूजा ए पांडे का भी धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने शो के हर चरण में सक्रिय भूमिका निभाई।
हम उन सभी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इस शो को सफल बनाने में योगदान दिया। साथ ही, सभी मेकअप आर्टिस्ट्स और हेयर स्टाइलिस्ट्स का भी आभार, जिन्होंने सभी को अंदर और बाहर से खूबसूरत महसूस कराया।
आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और ऑर्गेनाइजर की ओर से दिवाली की बधाई दी गई।
आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद 🙏
3 months ago | [YT] | 2
View 0 replies
P News true
करवाचौथ क्वीन कॉन्टेस्ट
हार्दिक शुभकामनाएं
विजेता
3 months ago | [YT] | 5
View 2 replies
P News true
Karwachauth Queen Contest
Round 2
Participate no 4
Mahi Singh
जिनकी पोस्ट पर ज्यादा लाइक और कमेंट होंगे वह विनर होगी।।
3 months ago | [YT] | 4
View 0 replies
P News true
Karwachauth Queen Contest
Round 2
Participate no 3
Aarti gupta
जिनकी पोस्ट पर ज्यादा लाइक और कमेंट होंगे वह विनर होगी।।
3 months ago | [YT] | 2
View 0 replies
P News true
करवाचौथ क्वीन कॉन्टेस्ट
राउंड 2
पार्टिसिपेट नंबर 2
कांता शर्मा शीतल
3 months ago | [YT] | 4
View 2 replies
P News true
करवाचौथ क्वीन कॉन्टेस्ट
राउंड 2
पार्टिसिपेट नंबर 1
सीता वर्मा
3 months ago | [YT] | 4
View 1 reply
P News true
करवाचौथ क्वीन कॉन्टेस्ट
पार्टिसिपेट नंबर 6
Sushma and Pawan
3 months ago | [YT] | 11
View 8 replies
P News true
करवाचौथ क्वीन कॉन्टेस्ट
पार्टिसिपेट नंबर 5
किरण
3 months ago | [YT] | 3
View 1 reply
Load more