Shri hit Devansh Goswami

श्री हितं वन्दे 🌸
श्री हित राधावल्लभ मंदिर, वृन्दावन

रसिकों के आराध्य,
विश्व-विभूति, श्रीकृष्ण के वंशी-अवतार, श्री राधावल्लभी रसोपासना के प्रवर्तक
श्री हित हरिवंश महाप्रभु जी की पावन परंपरा में प्रतिष्ठित,
रस, प्रेम और भक्ति के स्वरूप
आचार्य श्री हित दिवांश गोस्वामी जी महाराज (छोटी सरकार, रसवंश) - श्रीजी के सेवायत,
श्री हित राधावल्लभ मंदिर, वृन्दावन।

यह पावन धाम वह स्थान है जहाँ
हर कण में श्री राधा, श्री हरिवंश नाम की मधुर गूँज सुनाई देती है,
जहाँ भक्ति, विनम्रता और प्रेम एक साथ प्रवाहित होते हैं।

🌺 श्री हरिवंश नाम की महिमा में सहभागी बनें —
मंदिर की सेवाओं, उत्सवों व आध्यात्मिक संदेशों से जुड़े रहने हेतु
📿 सम्पर्क सूत्र: 96340 35187

"जो हृदय में श्री हरिवंश नाम का आसरा रखे,
उसे संसार का कोई भय नहीं रह जाता।”