आज मुंबई में होगा मेमन कन्वेंशन। देश भर से 1000 से अधिक मेमन कॉम्युनिटी के लोग होंगे शामिल।
बहुत जल्द मालेगांव में बनेगी मेमन कॉम्युनिटी की पहली डिग्री कॉलेज : इकबाल मेमन ऑफीसर।
संववाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई : मुंबई के हज़ हाउस में आने वाली 21 सेप्टेंबर को (आज) ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन की एन्यूअल जनरल मिटींग और मेमन कन्वेंशन होने जा रहा है आपको बता दें की ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अंदर देश भर की 550 मेमन जमात हैं जिसमें 15 लाख मेमन कॉम्युनिटी के लोग शामिल हैं। ये जमातें सीटी वाईज़ हैं उनमें सौराष्ट्र, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, कर्णाटक, छत्तीसगढ़, बंगाल, मध्यप्रदेश, गोवा, कोंकण, जैसे कई राज्य शामिल हैं। ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफीसर ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन देश भर में मेमन समाज़ के लिए ही नहीं बल्कि नोन मेमन, नोन मुस्लिम समाज के लिए भी कार ए खैर के कामों को अंजाम देती है। जिसमें जरुरतमंद लोगों के लिए मकान देना, मेडिकल हेल्प देना, महिलाओं के लिए एक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर खोल कर वहां की महिलाओं को सिलाई काम, महेंदी कोर्स, ब्यूटीपार्लर जैसे अनेकों काम सिखाए जाते हैं और औरतों को अपने पैरों पर खड़े होने की मदद करता है सुरत गुजरात में आज महिलाएं महीने के 20 से 25 हजार आसानी से कमा लेती हैं वैसे ही देश के मुख्तलिफ शहेरों में भी महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो कर अपना गुजरान कर रही हैं। ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन एक मजबूत जमात है जिसमें बॉर्ड मेंमबर, एडवाइजरी बोर्ड मेंमबर, युथ विंग, लेडीज़ विंग, स्पोर्ट्स विंग, डॉक्टर पेनल, लिगल विंग, एप्लिफ्तमेंट विंग सब मिलकर एक दुसरे को कॉर्डिनेट कर के काम को अंजाम देते हैं। हम ज्यादा तर मेमन कॉम्युनिटी को एक साथ जोड़ ने का कार्य करते हैं। वैसे तो मेमन कॉम्युनिटी में कई सारी सेवाकिय संस्थाएं हैं। लेकिन ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन सब को साथ लेकर चलती है। और जरुरतमंद लोगों के लिए उनकी जरुरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन मालेगांव में एक जमीन ले चुकी है जहां बहुत जल्द एक डिग्री कॉलेज बनवाई जाएगी जिसमें सभी कॉम्युनिटी के बच्चे पढ़ाई कर सकें और अच्छी तालीम हासिल कर सकें। इकबाल मेमन ऑफीसर ने बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने लोगों को तलाक मुक्त और गुटखा मुक्त करने के लिए मिशन बनाया है।
मुंबई में पूरजोश मनाया जाएगा जश्नै शाह सक़लैन। व इज्तेमाई शादीयां। 51 जड़ों का बसेगा घर।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई : हर साल की इस साल भी 2 फरवरी 2025 को मुंबई के वाय एम सी ए ग्राउंड आग्रीपाड़ा में "हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ इंडिया" की जानिब से हज़रत गाज़ी मियां सक़लैनी की ज़ेरे सरपरस्ती में जश्नै शाह सक़लैन और इज्तेमाई शादीयां इनाकीद की गई हैं। जहां एक प्लेटफार्म पर बीना कीसी दिखावे के साथ अल्लाह की रज़ा के लिए जरुरतमंद बच्चीओं की इज्तेमाई शादीयां भारत देश के मुख्तलिफ शहरों में, बरेली, मुरादाबाद , दिल्ली, झांसी, भोपाल, मालेगांव, सुरत, जेतपुर, जैसे शहरों में इज्तेमाई शादीयां कराई जाती है, मुंबई में पिछले 18 साल से ये सिलसिला जारी है और आने वाला 19 वां साल भी होने जा रहा है।
दुलहा, दुल्हन को घर बसाने का सारा सामान हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ इंडिया मुंबई युनीट की जानिब से बतौर गिफ्ट दिया जाता है। महेमानों के लिए अलग इंतजामात किए जाते हैं। और मुंबई और अतराफ के सारे सक़लैनी पीर भाई इस इज्तेमाई शादी में अपने अपने कस्बा के सदर के साथ मिलकर कामों को अंजाम देते हैं।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के मुंबई दफ्तर में युथ वींग की जानिब से आज देश का 76वां रिपब्लिकन डे पूरजोश मनाया गया।
युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला ने आए हुए सभी महेमानों वेलकम किया और बताया कि आज देशभर में ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन की युथ विंग टीम देश के मुखालिफत शहरों में रिपब्लिकन डे मना रही कहीं पर ब्लड केंप का आयोजन किया गया है तो कहीं पर अलग अलग प्रकार के प्रोग्रामात को अंजाम दिया जा रहा है। बाद में सभी महेमानों का गार्ड ऑफ ऑनर कीया गया। बाद में पायधुनी पोलिस स्टेशन के सिनियर पी आई बाल कृष्ण देशमुख, के हाथों से राष्ट्र ध्वज लहराया गया। राष्ट्र गान, और मेमन एंथम हुआ।
इस मौके पर ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, पायधुनी पोलिस स्टेशन के पी आई अभीजीत शिंदे, हेड कांस्टेबल नरेश पेटी, सुफीयान अत्तरवाला, वसीम नवीवाला, शहजाद गिगानी, फैज सोपारीवाला, अल्ताफ होली, जावेद ऑफिसर यु एस ए, अमीन अजमेरी, साजीद सोपारीवाला, जावेद लाखानी, आफरीन शैख, उमर लाकड़ावाला, सलीम सोपारीवाला, आमीर मेमन, अब्दुल्लाह तैबानी, फारुक तैबानी, अनवर पिशोरी, फारुक मेमन, शफी नियामा, सलीम मर्चेंट, सिराज डोसानी, अनीस मेमन, सबीहा मेमन, मोहम्मद आबीद, डॉक्टर अब्दुल रज्जाक होली, आफताब अजमेरी, अजीज फ्रुटवाला, मास्टर अर्श फ्रुटवाला, यासीन ऑफिसर, इकबाल लाखानी, अबुबकर लढा, मतीन पटेल, हैदर अली राईन, सरफराज सय्यद, मिस्टर जय सिंग, मुस्तफा पंडोरवाला, इस्माइल बाटलीवाला, अनीस बुरा, समेत कई लोग मौजूद रहे और देश का 76वां रिपब्लिकन डे पूरजोश मनाया गया।
रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी का पूरजोश कार्यक्रम हुआ।
संवाददाता शोएब म्यानुंर सुरत
सुरत शहर में रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सुरत की जानिब से कॉम्युनिटी के लोगों के लिए तारीख 28 डिसेंबर 2024 को रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सुरत के प्रेसिडेंट सोहैल सावानी और उनकी टीम ने अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी यानी बिज़नेस एक्सिलेंस के जरिए कॉम्युनिटी की तरक्की के लिए कैसे लोग एक दूसरे के जूड कर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं पर एक पूरजोश कार्यक्रम मुनाकीद किया गया।
पुरे प्रोग्राम को आबीद भाई कुंडा ने होस्ट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सोहैल सावानी ने कुरान शरीफ की तिलावत से और आए हुए सभी महेमानों के वेलकम से किया।
इस मौके पर चिफगेस्ट के तौर पर सुरत शहर के मशहूरो मारुफ़ बिज़नेस मेन के पी ग्रुप के चेयरमैन फारुक पटेल रहे। साथ में रिफा गुजरात प्रेसिडेंट सी ए सैय्युम खांन, रिफा नैशनल एडवाइजरी सोहैल साचोरा, रिफा सेंट्रल एडवाइजरी सीइओ बेंगलुरु सय्यद मुमताज, के साथ साथ ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट इल्यास भा कापडीया , सुरत असमा के प्रेसिडेंट आशीफ बिस्मिल्लाह, राजहंस ग्रुप के इरफान चामड़ीया, धोराजी मेमन ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सिद्दीक भाई राजवानी, समेत सुरत शहर के क्रीम क्लास बिज़नेस मेन, और मुस्लिम कॉम्युनिटी के नुमाइंदे बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
सय्यद मुमताज ने शायराना अंदाज में अपनी स्पीच में बिजनेस को लेकर उन्होंने बताया कि आप लोग अगर एक ऑफिस से दस ऑफिस करलिए, एक स्टाफ से 15 स्टाफ करलिए तो ये कामयाबी नहीं होगी बिजनेस में कामयाबी ऐसी बनाओ कि आप नहीं रहो तब भी लोग आप को याद करे और इसे कामयाबी कहते हैं।
केपी ग्रुप के चेयरमैन फारुक पटेल ने बताया की बिज़नेस को मैंने ऐसे ही नहीं बढ़ाया हूं कोई कीसीकी नकल करके अपना बिजनेस मत करो अपना मूल्य बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि "भेगा थाव अने पछी भेगा रहो" अगर बिजनेस को टॉप पर रखना है तो किसी के साथ गलत ना करें। पैसे की जरूरत तो सब को है लेकिन गलत करके पैसे मत कमाएं इमानदारी के साथ कमाना सीखो, और अपनी मुल्य अपनी पेहचान खुद बनाओ,
प्रोग्राम के आखरी में रिफा सूरत के वाइस प्रेसिडेंट बशीर मंसुरी, ने आए हुए सभी महेमानों का वॉट ऑफ थेंक्स (सुख्रिया अदा किया) और बताया कि "rifah.org" (रिफा.ओआरजी) की वेबसाइट पर जाकर आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर के रिफा के साथ मेंम्बर शिप जोइंन करके अपने बिजनेस को डेवलप करें और एक दुसरे के साथ जूड़ें।
रिफा सुरत की टीम में रिफा सूरत सेक्रेटरी मोमीन हुसैन, यासीर कंदोई, एहसान अली, इर्शाद दानावाला, अफजल नवीवाला, सकील बचाव, बिलाल आमला, मौसूद वोराजी, अनीस कच्छी, ने इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया।
बिलासपुर मेमन जमात की जानिब से जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गए।
संवाददाता शोएब म्यानुंर
बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आज हुसैनी मस्जिद तालापारा बिलासपुर मे जुमा की नमाज के बाद हुसैनी मस्जिद के इमाम साहब जनाब हाजी सैय्यद जाहिर आगा साहब के हाथों 70 लोगो को कम्बल बांटे गए।
बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर भाभा ने बताया कि मेमन जमात इस साल पड़ रही ठंडी को देख कर जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटने की पहले की इस कड़ी मे हुसैनी मस्जिद तालापारा बिलासपुर के सामने जरूरतमंद लोगों को खतीबों इमाम सैय्यद जाहिर आगा साहब के हाथों कम्बल बांट कर इसकी शुरुआत की , इस मौके पर मेमन जमात के सेक्रेटरी अशरफ आरबी, रियाज अहमद खत्री, अकरम फत्तानी, रफीक मेमन, अकरम शेखानी, अनवर सलाट,मो अजीम बाबा भाई, मोहम्मद असलम भाई, एवं बड़ी संख्या मे मेमन जमात के मेंबर इस अवसर पर उपस्थित रहे. और जरुरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गए।
जडचर्ला में मेमन जमात प्रिमियर लिग क्रिकेट टूर्नामेंट सिझन २ हुआ मुकम्मल।
संवाददाता शोएब म्यानुंर जडचर्ला
तेलंगाना के हैदराबाद के जडचर्ला में तारीख १४ डिसेंबर २०२४ को जडचर्ला मेमन जमात और ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन युथ विंग की जानीब से मेमन जमात प्रिमियर लिग क्रिकेट टूर्नामेंट सिझन २ हुआ मुकम्मल।
टूर्नामेंट का आगाज नैशनल एंथम और मेमन एंथम से किया गया बाद मे पहेले ३ मेच बच्चों में हुआ। इस टूर्नामेंट में बच्चों में ३ टीमों ने पार्टी सिपेट किया और एक टीम ने जीत हांसील की।
बच्चों के मेच के बाद बड़े यंग लोगों का क्रिकेट मेच हुआ। जिस में ४ टीमों ने पार्टी सिपेट किया जिसमें रज़ा टीम फैज़ान टीम गफ्फार टीम सलीम टीम सामील रही सभी टीमों में ३ + ३ मेच हुए
टूर्नामेंट में महेमानों में चिफ गेस्ट यु एस ए से अब्दुल समद लोधिया तसरीफ लाए साथ में गेस्ट ऑफ हॉनर ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सेक्रेटरी सलीम नडियादवाला, हैदराबाद से मौजूद रहे। आए हुए सभी महेमानों ने जडचर्ला की जमीन का जायजा लिया और देखा अब्दुल समद लोधिया ने बताया कि बहुत जल्द ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर इस पर काम करने वाले हैं हमारी बात हुई है पहले आपकी जमीन क्लियर हो जाएगी उसके बाद काम को अंजाम दिया जाएगा और एक अच्छा कॉलेज मां स्कूल बनवाई जाएगी।
यु एस ए से आए हुए अब्दुल समद लोधिया और ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सेक्रेटरी सलीम नडियादवाला, को जडचर्ला मेमन जमात की जानीब से मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया गया।
वहीं ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला, स्पोर्ट्स विंग चेयरमैन आशीफ अबाजुमा ने क्रिकेट मेच का लाईव टेलीकास्ट देख कर जडचर्ला मेमन को मुबारकबादी दी और बताए की क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत अच्छा मेनेजमेंट किया गया था।
टूर्नामेंट के आखरी में बच्चों की टीम को मेडल, और विनर कप दिया गया। यंग टीम में रनर अप रज़ा टीम और फैज़ान टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया और ट्रॉफी दी गई। साथ ही साथ मुंबई से आए हुए मेमन टाईम्स न्यूज एंकर शोएब म्यानुंर को पुरे टूर्नामेंट का लाईव टेलीकास्ट करने पर भी जडचर्ला मेमन जमात की जानीब से मेडल दिया गया।
जडचर्ला मेमन जमात की तरफ़ से अब्दुल समद लोधिया को मोमेंटो देकर किया गया विशेष सम्मान।
संवाददाता शोएब म्यानुंर जडचर्ला
तेलंगाना के हैदराबाद के जडचर्ला में तारीख १४ डिसेंबर २०२४ को क्रिकेट टूर्नामेंट में चिफ गेस्ट के तौर पर यु एस ए से आए हुए महेमान ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वर्ल्ड मेमन डे काउंसिल अब्दुल समद लोधिया को जडचर्ला मेमन जमात की तरफ़ से प्रेसिडेंट अब्दुल सामी हिंगोळा के हाथों से एक मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया गया। साथ ही साथ गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर आए हुए ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सेक्रेटरी सलीम नडियादवाला का भी जडचर्ला मेमन जमात की तरफ़ से एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
जिसके चलते ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, सेक्रेटरी अब्दुल अज़ीज़ भाई मच्छीवाला, स्पोर्ट्स विंग चेयरमैन आशीफ अबाजुमा, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला के साथ साथ कई लोगों ने अब्दुल समद लोधिया और सलीम नडियादवाला को मुबारकबादी दी।
Memon Times News
आज मुंबई में होगा मेमन कन्वेंशन। देश भर से 1000 से अधिक मेमन कॉम्युनिटी के लोग होंगे शामिल।
बहुत जल्द मालेगांव में बनेगी मेमन कॉम्युनिटी की पहली डिग्री कॉलेज : इकबाल मेमन ऑफीसर।
संववाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई : मुंबई के हज़ हाउस में आने वाली 21 सेप्टेंबर को (आज) ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन की एन्यूअल जनरल मिटींग और मेमन कन्वेंशन होने जा रहा है आपको बता दें की ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के अंदर देश भर की 550 मेमन जमात हैं जिसमें 15 लाख मेमन कॉम्युनिटी के लोग शामिल हैं।
ये जमातें सीटी वाईज़ हैं उनमें सौराष्ट्र, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, कर्णाटक, छत्तीसगढ़, बंगाल, मध्यप्रदेश, गोवा, कोंकण, जैसे कई राज्य शामिल हैं।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफीसर ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन देश भर में मेमन समाज़ के लिए ही नहीं बल्कि नोन मेमन, नोन मुस्लिम समाज के लिए भी कार ए खैर के कामों को अंजाम देती है। जिसमें जरुरतमंद लोगों के लिए मकान देना, मेडिकल हेल्प देना, महिलाओं के लिए एक इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग सेंटर खोल कर वहां की महिलाओं को सिलाई काम, महेंदी कोर्स, ब्यूटीपार्लर जैसे अनेकों काम सिखाए जाते हैं और औरतों को अपने पैरों पर खड़े होने की मदद करता है सुरत गुजरात में आज महिलाएं महीने के 20 से 25 हजार आसानी से कमा लेती हैं वैसे ही देश के मुख्तलिफ शहेरों में भी महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो कर अपना गुजरान कर रही हैं।
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन एक मजबूत जमात है जिसमें बॉर्ड मेंमबर, एडवाइजरी बोर्ड मेंमबर, युथ विंग, लेडीज़ विंग, स्पोर्ट्स विंग, डॉक्टर पेनल, लिगल विंग, एप्लिफ्तमेंट विंग सब मिलकर एक दुसरे को कॉर्डिनेट कर के काम को अंजाम देते हैं। हम ज्यादा तर मेमन कॉम्युनिटी को एक साथ जोड़ ने का कार्य करते हैं। वैसे तो मेमन कॉम्युनिटी में कई सारी सेवाकिय संस्थाएं हैं। लेकिन ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन सब को साथ लेकर चलती है।
और जरुरतमंद लोगों के लिए उनकी जरुरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन मालेगांव में एक जमीन ले चुकी है जहां बहुत जल्द एक डिग्री कॉलेज बनवाई जाएगी जिसमें सभी कॉम्युनिटी के बच्चे पढ़ाई कर सकें और अच्छी तालीम हासिल कर सकें। इकबाल मेमन ऑफीसर ने बताया कि ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन ने लोगों को तलाक मुक्त और गुटखा मुक्त करने के लिए मिशन बनाया है।
3 months ago | [YT] | 27
View 1 reply
Memon Times News
मुंबई में पूरजोश मनाया जाएगा जश्नै शाह सक़लैन। व इज्तेमाई शादीयां।
51 जड़ों का बसेगा घर।
संवाददाता शोएब म्यानुंर मुंबई
मुंबई : हर साल की इस साल भी 2 फरवरी 2025 को मुंबई के वाय एम सी ए ग्राउंड आग्रीपाड़ा में "हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ इंडिया" की जानिब से हज़रत गाज़ी मियां सक़लैनी की ज़ेरे सरपरस्ती में जश्नै शाह सक़लैन और इज्तेमाई शादीयां इनाकीद की गई हैं।
जहां एक प्लेटफार्म पर बीना कीसी दिखावे के साथ अल्लाह की रज़ा के लिए जरुरतमंद बच्चीओं की इज्तेमाई शादीयां भारत देश के मुख्तलिफ शहरों में, बरेली, मुरादाबाद , दिल्ली, झांसी, भोपाल, मालेगांव, सुरत, जेतपुर, जैसे शहरों में इज्तेमाई शादीयां कराई जाती है, मुंबई में पिछले 18 साल से ये सिलसिला जारी है और आने वाला 19 वां साल भी होने जा रहा है।
दुलहा, दुल्हन को घर बसाने का सारा सामान हज़रत शाह सक़लैन एकेडमी ऑफ इंडिया मुंबई युनीट की जानिब से बतौर गिफ्ट दिया जाता है। महेमानों के लिए अलग इंतजामात किए जाते हैं।
और मुंबई और अतराफ के सारे सक़लैनी पीर भाई इस इज्तेमाई शादी में अपने अपने कस्बा के सदर के साथ मिलकर कामों को अंजाम देते हैं।
11 months ago | [YT] | 4
View 0 replies
Memon Times News
ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के मुंबई दफ्तर में युथ वींग की जानिब से आज देश का 76वां रिपब्लिकन डे पूरजोश मनाया गया।
युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला ने आए हुए सभी महेमानों वेलकम किया और बताया कि आज देशभर में ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन की युथ विंग टीम देश के मुखालिफत शहरों में रिपब्लिकन डे मना रही कहीं पर ब्लड केंप का आयोजन किया गया है तो कहीं पर अलग अलग प्रकार के प्रोग्रामात को अंजाम दिया जा रहा है। बाद में सभी महेमानों का गार्ड ऑफ ऑनर कीया गया। बाद में पायधुनी पोलिस स्टेशन के सिनियर पी आई बाल कृष्ण देशमुख, के हाथों से राष्ट्र ध्वज लहराया गया। राष्ट्र गान, और मेमन एंथम हुआ।
इस मौके पर ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, पायधुनी पोलिस स्टेशन के पी आई अभीजीत शिंदे, हेड कांस्टेबल नरेश पेटी, सुफीयान अत्तरवाला, वसीम नवीवाला, शहजाद गिगानी, फैज सोपारीवाला, अल्ताफ होली, जावेद ऑफिसर यु एस ए, अमीन अजमेरी, साजीद सोपारीवाला, जावेद लाखानी, आफरीन शैख, उमर लाकड़ावाला, सलीम सोपारीवाला, आमीर मेमन, अब्दुल्लाह तैबानी, फारुक तैबानी, अनवर पिशोरी, फारुक मेमन, शफी नियामा, सलीम मर्चेंट, सिराज डोसानी, अनीस मेमन, सबीहा मेमन, मोहम्मद आबीद, डॉक्टर अब्दुल रज्जाक होली, आफताब अजमेरी, अजीज फ्रुटवाला, मास्टर अर्श फ्रुटवाला, यासीन ऑफिसर, इकबाल लाखानी, अबुबकर लढा, मतीन पटेल, हैदर अली राईन, सरफराज सय्यद, मिस्टर जय सिंग, मुस्तफा पंडोरवाला, इस्माइल बाटलीवाला, अनीस बुरा, समेत कई लोग मौजूद रहे और देश का 76वां रिपब्लिकन डे पूरजोश मनाया गया।
11 months ago | [YT] | 6
View 0 replies
Memon Times News
रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी का पूरजोश कार्यक्रम हुआ।
संवाददाता शोएब म्यानुंर सुरत
सुरत शहर में रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सुरत की जानिब से कॉम्युनिटी के लोगों के लिए तारीख 28 डिसेंबर 2024 को रिफा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सुरत के प्रेसिडेंट सोहैल सावानी और उनकी टीम ने अपलिफ्टमेंट ऑफ कॉम्युनिटी यानी बिज़नेस एक्सिलेंस के जरिए कॉम्युनिटी की तरक्की के लिए कैसे लोग एक दूसरे के जूड कर अपना बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं पर एक पूरजोश कार्यक्रम मुनाकीद किया गया।
पुरे प्रोग्राम को आबीद भाई कुंडा ने होस्ट किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सोहैल सावानी ने कुरान शरीफ की तिलावत से और आए हुए सभी महेमानों के वेलकम से किया।
इस मौके पर चिफगेस्ट के तौर पर सुरत शहर के मशहूरो मारुफ़ बिज़नेस मेन के पी ग्रुप के चेयरमैन फारुक पटेल रहे। साथ में रिफा गुजरात प्रेसिडेंट सी ए सैय्युम खांन, रिफा नैशनल एडवाइजरी सोहैल साचोरा, रिफा सेंट्रल एडवाइजरी सीइओ बेंगलुरु सय्यद मुमताज, के साथ साथ ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वाईस प्रेसिडेंट इल्यास भा कापडीया , सुरत असमा के प्रेसिडेंट आशीफ बिस्मिल्लाह, राजहंस ग्रुप के इरफान चामड़ीया, धोराजी मेमन ट्रस्ट के प्रेसिडेंट सिद्दीक भाई राजवानी, समेत सुरत शहर के क्रीम क्लास बिज़नेस मेन, और मुस्लिम कॉम्युनिटी के नुमाइंदे बड़ी तादाद में मौजूद रहे।
सय्यद मुमताज ने शायराना अंदाज में अपनी स्पीच में बिजनेस को लेकर उन्होंने बताया कि आप लोग अगर एक ऑफिस से दस ऑफिस करलिए, एक स्टाफ से 15 स्टाफ करलिए तो ये कामयाबी नहीं होगी बिजनेस में कामयाबी ऐसी बनाओ कि आप नहीं रहो तब भी लोग आप को याद करे और इसे कामयाबी कहते हैं।
केपी ग्रुप के चेयरमैन फारुक पटेल ने बताया की बिज़नेस को मैंने ऐसे ही नहीं बढ़ाया हूं कोई कीसीकी नकल करके अपना बिजनेस मत करो अपना मूल्य बनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि "भेगा थाव अने पछी भेगा रहो" अगर बिजनेस को टॉप पर रखना है तो किसी के साथ गलत ना करें। पैसे की जरूरत तो सब को है लेकिन गलत करके पैसे मत कमाएं इमानदारी के साथ कमाना सीखो, और अपनी मुल्य अपनी पेहचान खुद बनाओ,
प्रोग्राम के आखरी में रिफा सूरत के वाइस प्रेसिडेंट बशीर मंसुरी, ने आए हुए सभी महेमानों का वॉट ऑफ थेंक्स (सुख्रिया अदा किया) और बताया कि "rifah.org" (रिफा.ओआरजी) की वेबसाइट पर जाकर आप लोग अपना रजिस्ट्रेशन कर के रिफा के साथ मेंम्बर शिप जोइंन करके अपने बिजनेस को डेवलप करें और एक दुसरे के साथ जूड़ें।
रिफा सुरत की टीम में रिफा सूरत सेक्रेटरी मोमीन हुसैन, यासीर कंदोई, एहसान अली, इर्शाद दानावाला, अफजल नवीवाला, सकील बचाव, बिलाल आमला, मौसूद वोराजी, अनीस कच्छी,
ने इस प्रोग्राम को कामयाब बनाया।
1 year ago (edited) | [YT] | 5
View 2 replies
Memon Times News
बिलासपुर मेमन जमात की जानिब से जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गए।
संवाददाता शोएब म्यानुंर
बिलासपुर मेमन जमात के द्वारा आज हुसैनी मस्जिद तालापारा बिलासपुर मे जुमा की नमाज के बाद हुसैनी मस्जिद के इमाम साहब जनाब हाजी सैय्यद जाहिर आगा साहब के हाथों 70 लोगो को कम्बल बांटे गए।
बिलासपुर मेमन जमात के अध्यक्ष मोहम्मद जहांगीर भाभा ने बताया कि मेमन जमात इस साल पड़ रही ठंडी को देख कर जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटने की पहले की इस कड़ी मे हुसैनी मस्जिद तालापारा बिलासपुर के सामने जरूरतमंद लोगों को खतीबों इमाम सैय्यद जाहिर आगा साहब के हाथों कम्बल बांट कर इसकी शुरुआत की , इस मौके पर मेमन जमात के सेक्रेटरी अशरफ आरबी, रियाज अहमद खत्री, अकरम फत्तानी, रफीक मेमन, अकरम शेखानी, अनवर सलाट,मो अजीम बाबा भाई, मोहम्मद असलम भाई, एवं बड़ी संख्या मे मेमन जमात के मेंबर इस अवसर पर उपस्थित रहे. और जरुरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गए।
1 year ago | [YT] | 3
View 0 replies
Memon Times News
जडचर्ला में मेमन जमात प्रिमियर लिग क्रिकेट टूर्नामेंट सिझन २ हुआ मुकम्मल।
संवाददाता शोएब म्यानुंर जडचर्ला
तेलंगाना के हैदराबाद के जडचर्ला में तारीख १४ डिसेंबर २०२४ को जडचर्ला मेमन जमात और ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन युथ विंग की जानीब से मेमन जमात प्रिमियर लिग क्रिकेट टूर्नामेंट सिझन २ हुआ मुकम्मल।
टूर्नामेंट का आगाज नैशनल एंथम और मेमन एंथम से किया गया बाद मे पहेले ३ मेच बच्चों में हुआ।
इस टूर्नामेंट में बच्चों में ३ टीमों ने पार्टी सिपेट किया और एक टीम ने जीत हांसील की।
बच्चों के मेच के बाद बड़े यंग लोगों का क्रिकेट मेच हुआ। जिस में ४ टीमों ने पार्टी सिपेट किया जिसमें
रज़ा टीम
फैज़ान टीम
गफ्फार टीम
सलीम टीम
सामील रही सभी टीमों में ३ + ३ मेच हुए
टूर्नामेंट में महेमानों में चिफ गेस्ट यु एस ए से अब्दुल समद लोधिया तसरीफ लाए साथ में गेस्ट ऑफ हॉनर ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सेक्रेटरी सलीम नडियादवाला, हैदराबाद से मौजूद रहे। आए हुए सभी महेमानों ने जडचर्ला की जमीन का जायजा लिया और देखा अब्दुल समद लोधिया ने बताया कि बहुत जल्द ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर इस पर काम करने वाले हैं हमारी बात हुई है पहले आपकी जमीन क्लियर हो जाएगी उसके बाद काम को अंजाम दिया जाएगा और एक अच्छा कॉलेज मां स्कूल बनवाई जाएगी।
यु एस ए से आए हुए अब्दुल समद लोधिया और ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सेक्रेटरी सलीम नडियादवाला, को जडचर्ला मेमन जमात की जानीब से मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया गया।
वहीं ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला, स्पोर्ट्स विंग चेयरमैन आशीफ अबाजुमा ने क्रिकेट मेच का लाईव टेलीकास्ट देख कर जडचर्ला मेमन को मुबारकबादी दी और बताए की क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत अच्छा मेनेजमेंट किया गया था।
टूर्नामेंट के आखरी में बच्चों की टीम को मेडल, और विनर कप दिया गया। यंग टीम में रनर अप रज़ा टीम और फैज़ान टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया और ट्रॉफी दी गई। साथ ही साथ मुंबई से आए हुए मेमन टाईम्स न्यूज एंकर शोएब म्यानुंर को पुरे टूर्नामेंट का लाईव टेलीकास्ट करने पर भी जडचर्ला मेमन जमात की जानीब से मेडल दिया गया।
1 year ago | [YT] | 3
View 0 replies
Memon Times News
जडचर्ला मेमन जमात की तरफ़ से अब्दुल समद लोधिया को मोमेंटो देकर किया गया विशेष सम्मान।
संवाददाता शोएब म्यानुंर जडचर्ला
तेलंगाना के हैदराबाद के जडचर्ला में तारीख १४ डिसेंबर २०२४ को क्रिकेट टूर्नामेंट में चिफ गेस्ट के तौर पर यु एस ए से आए हुए महेमान ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के वर्ल्ड मेमन डे काउंसिल अब्दुल समद लोधिया को जडचर्ला मेमन जमात की तरफ़ से प्रेसिडेंट अब्दुल सामी हिंगोळा के हाथों से एक मोमेंटो देकर विशेष सम्मान किया गया।
साथ ही साथ गेस्ट ऑफ हॉनर के तौर पर आए हुए ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के झोनल सेक्रेटरी सलीम नडियादवाला का भी जडचर्ला मेमन जमात की तरफ़ से एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
जिसके चलते ऑल इंडिया मेमन जमात फेडरेशन के प्रेसिडेंट इकबाल मेमन ऑफिसर, सेक्रेटरी अब्दुल अज़ीज़ भाई मच्छीवाला, स्पोर्ट्स विंग चेयरमैन आशीफ अबाजुमा, युथ विंग चेयरमैन इमरान फ्रुटवाला के साथ साथ कई लोगों ने अब्दुल समद लोधिया और सलीम नडियादवाला को मुबारकबादी दी।
1 year ago | [YT] | 2
View 0 replies