Chatra Rifle club Ranchi

The Chatra Rifle Club in Ranchi's affiliation with the Jharkhand State Rifle Association has indeed contributed to its growth in the shooting sport. Since 2019, the club's steady progress and impressive achievements in various international competitions highlight the dedication and hard work of its athletes. Winning medals at prestigious events like the Olympic Games, World Championship, Commonwealth Games, and Asian Games/Championship not only brings recognition to the club but also promotes the sport within the community.

Do you need information about training programs, upcoming competitions, or how to get involved with shooting sports?

Www.chatrarifle.com


Chatra Rifle club Ranchi

राँची :- राज्यपाल से सम्मानित याशिका — झारखंड की नई निशानेबाज़ सितारा” 5000 ₹ चेक ke साथ
www.chatrarifle.com/blog/-chatra-rifle-club-young-…

2 months ago | [YT] | 7

Chatra Rifle club Ranchi

चतरा राइफल शूटिंग क्लब ने रचा नया इतिहास

राइफल और पिस्टल इवेंट्स में 75 मेडल अपने नाम कर झारखंड में मचाई धूम

रांची, 5 सितम्बर।
रांची के टिकट उमरो शूटिंग रेंज में 2 से 5 सितम्बर तक आयोजित 15वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप एवं 3rd इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप में चतरा राइफल शूटिंग क्लब के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया।

चार दिवसीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 5 सितम्बर को हुई मेडल सेरेमनी में क्लब ने राइफल और पिस्टल दोनों इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 75 मेडल जीतकर पूरे राज्य में अपनी पहचान और मजबूत कर दी।



🏆 पदक तालिका (CHATRA Rifle Shooting Club)

🥇 Gold – 24
🥈 Silver – 42
🥉 Bronze – 9
➡️ कुल – 75 मेडल



👏 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
• तन्नु वर्मा – 5 Gold, 2 Silver, 1 Bronze
• विवेक राज – 2 Gold, 4 Silver, 1 Bronze
• दर्पण – 2 Gold, 3 Silver, 2 Bronze
• आयुषी – 2 Gold, 1 Silver, 1 Bronze
• स्नेहा – 2 Gold, 2 Silver
• राखी – 2 Gold, 1 Bronze
• मेहल देव राजपूत – 1 Gold, 1 Silver
• रवि – 1 Gold, 1 Silver
• यिशिका – 1 Gold, 2 Silver
• अनन्या – 1 Silver
• आरव – 1 Bronze
• नौफ़िल – 1 Gold, 2 Silver
• फरहान – 1 Silver
• सनी – 1 Gold
• पुष्पम – 2 Gold
• आदित्य – 1 Gold
• दिव्यम – 1 Bronze
• ऋषभ झा – 1 Bronze
• अश्विनी – 2 Medal
• अश्विन – 3 Medal



🎯 क्लब का गर्व का क्षण

इस उपलब्धि पर क्लब के संरक्षक बासुदेव प्रसाद राणा, अध्यक्ष बिपिन सिंह और सचिव नीतीश राणा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह जीत न केवल चतरा राइफल शूटिंग क्लब बल्कि पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने राइफल और पिस्टल दोनों इवेंट्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित की है और आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड का नाम रोशन करेंगे।

3 months ago | [YT] | 9

Chatra Rifle club Ranchi

राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के अवसर पर, चतरा राइफल क्लब के कोच (नीतीश सर) और निशानेबाज़ (सचिन ) को झारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार जी द्वारा सम्मानित किया गया। यह पल खेल जगत और झारखंड के लिए गर्व का क्षण है। 🙏✨”

3 months ago | [YT] | 10

Chatra Rifle club Ranchi

Chatra Rifle Club | Jharkhand का No.1 Club | सभी खिलाड़ियों का चयन National Games में

⸻~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

🚀 Historic Moment for Chatra Rifle Club! 🚀

DAV Hehal, Ranchi में आयोजित ट्रायल्स (Organised by Chatra Rifle Club) में, DAV School Chatra के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए National Games के लिए क्वालिफाई किया। 🏆✨

4 months ago | [YT] | 6

Chatra Rifle club Ranchi

CBSE Zonal Championship के लिए Chatra और Ranchi ब्रांच की संयुक्त टीम रवाना | कुल 14 खिलाड़ी लेंगे भाग

आगामी CBSE Zonal Shooting Championship के लिए Chatra Rifle Club की Chatra और Ranchi ब्रांच की संयुक्त टीम मिरजापुर के लिए रवाना हो चुकी है। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी, जिसमें विभिन्न कैटेगरी में खिलाड़ी अपनी निशानेबाज़ी का प्रदर्शन करेंगे।

कुल 14 प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम को रवाना करते समय सीनियर कोच नितीश सर ने सभी खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि
“हर खिलाड़ी पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरे। जीत से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप अपना श्रेष्ठ प्रयास करें।”

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
• अश्विनी
• दर्पण कुमारी
• टन्नू कुमारी
• याशिका किंजर
• नौफिल रहमान
• अर्णव कुमार
• वैश्विक राठौर शौर्य
• अर्णव गुप्ता
• अश्विन कुमार
• एवं अन्य खिलाड़ी

इस प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न स्कूलों के छात्र और उनके शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं, जिससे राज्य का प्रतिनिधित्व और भी व्यापक हो रहा है।

4 months ago | [YT] | 9

Chatra Rifle club Ranchi

Rifle shooter Tannu Verma again won medal and trophy

5 months ago | [YT] | 10

Chatra Rifle club Ranchi

Ayushi Singh again win bronze medal.

5 months ago | [YT] | 7

Chatra Rifle club Ranchi

Championship 2025

5 months ago | [YT] | 6

Chatra Rifle club Ranchi

🕉️✨ गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨🕉️

“गुरु वही जो लक्ष्य की ओर इशारा करे, और हर कठिनाई में संबल बने।”
आज हम नमन करते हैं उन सभी गुरुओं को, जिन्होंने हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग दिखाया।

🙏 Chatra Rifle Club परिवार की ओर से सभी गुरुओं को शत् शत् नमन।
आपका मार्गदर्शन ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।

#GuruPurnima #गुरुपूर्णिमा #ChatraRifleClub #RespectForGuru #Gratitude #ShootingClub #जयहिंद

5 months ago | [YT] | 1

Chatra Rifle club Ranchi



“Police ki naukri ke saath-saath desh ke liye khelne ka junoon! 🇮🇳
Skil, medal aur dedication ka perfect combination – Harsh Raj 💪
Jo khud bhi ek behtareen shooter hain aur ab Chatra Rifle Club ke khiladiyon ko taiyar kar rahe hain naye India ke liye!
Nitish Sir ka sapna, ek ek khiladi mein junoon bharna! 🔥
#ChatraRifleClub #HarshRaj #NitishSir #ShootingPassion #DeshKeLiye #KheloIndia #PoliceShooter

5 months ago | [YT] | 5