Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

सत्ता से नहीं, जनता से जुड़ाव – यही है हमारी पहचान
#Bharatkipukaar #bharatkipukaar

Welcome to my channel

Friends is channel par exclusive news Breaking news hot news aager aap ko mera video pasand aaye to mere channel ko support karke subscribe aur like kare

THANKU FOR LIKE SUBSCRIBE

Copyright Disclaimer: - Under section 107 of the

copyright Act 1976, allowance is mad for FAIR USE for purpose such a as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statues that might otherwise be infringing. Non- Profit, educational or personal use tips the balance in favor of FAIR USE.


Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

🚨 बड़ी खबर सामने आने वाली है! 🚨
खेसारी लाल यादव की टीम के नीतेश यादव बिहारी ने किया
अखिलेश कश्यप के बड़े राज का खुलासा
Coming Soon.. on Bharat Ki Pukar
#khesarilalyadav #tuntunyadav #bharatkipukar #akhileshkashyap #niteshyadavbihari👑✌️ #pawansingh #breakingnews

2 weeks ago | [YT] | 12

Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

➡ बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राजभवन का नाम बदलकर “लोक भवन” करने का आदेश दिया है।
➡ जम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ में बकरवाल परिवार के घर पर आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
➡ बिहार में अगले विधानसभा सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है, इस बार सदन पूरी तरह डिजिटल होगा।
➡ दिल्ली की बढ़ती वायु-प्रदूषण से परेशान किरण बेदी ने प्रधानमंत्री मोदी से तुरंत कदम उठाने की अपील की।
➡ विमान निर्माता एयरबस ने अपनी A320 श्रेणी के विमानों के लिए फिर से जाँच का आदेश दिया है।

#Top5News #BreakingNews #Bharatkipukar #TrendingNow #DailyUpdate #Headlines

1 month ago | [YT] | 0

Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

➡ कानपुर के पास दिल्ली-वाराणसी रूट की एक डबल-डेकर स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, यात्रियों ने चलती बस से कूदकर बचाई जान।
➡ चक्रवाती तूफान की भारी बारिश और भूस्खलन से श्रीलंका में 46 लोगों की मौत हो गई है।
➡ TMC ने ECI पर आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल में SIR के कारण कम-से-कम 40 लोगों की मौत हुई है।
➡ चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर 2025) में भारत की GDP 8.2% रही, जो पिछले साल की 5.6% से काफी अधिक है।
➡ नेपाल के सेंट्रल बैंक ने नया ₹100 नोट जारी किया है, जिसमें 3 भारतीय इलाकों को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया है।

#Top5News #BreakingNews #Bharatkipukar #TrendingNow #DailyUpdate #Headlines

1 month ago | [YT] | 2

Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

अनंत सिंह को अभी जेल में रहना होगा। पटना की विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या से जुड़े मामले में पिछले महीने कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा था। तब से वे पटना की बेऊर जेल में बंद हैं। इसी दौरान जेल में रहते हुए मोकामा से चुनाव जीतकर छठी बार विधायक बने।

#AnantSingh #Mokama #judicialcustody

1 month ago | [YT] | 3

Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा फाइनल – गठबंधन की मजबूरी या मजबूती?
#bharatkipukar #अनमोल_कुमार #Bihar
पटना। लंबे इंतजार और गहन मंथन के बाद आखिरकार बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा फाइनल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जेडीयू को 102, भाजपा को 101, लोजपा (रामविलास) को 20, हम को 10 और आरएलएम को 10 सीटें दी गई हैं। यह बंटवारा जहां गठबंधन के भीतर संतुलन की राजनीति को दर्शाता है, वहीं इससे आगामी विधानसभा चुनाव की पूरी तस्वीर भी साफ हो गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को भाजपा से एक सीट अधिक देकर एनडीए ने यह संकेत दिया है कि गठबंधन का चेहरा अभी भी नीतीश ही हैं। लगातार 10वीं पारी खेलने के लिए मैदान में उतरे नीतीश कुमार को यह संख्यात्मक बढ़त भाजपा की ओर से एक बड़ा राजनीतिक संदेश है। भाजपा, केंद्र की सत्ता में होने के बावजूद, बिहार में नीतीश के अनुभव और संगठनात्मक पकड़ को मान्यता देती दिख रही है.रामविलास पासवान की विरासत संभालने वाले चिराग पासवान को 20 सीटों का हिस्सा देकर एनडीए ने युवा नेतृत्व को साधने की कोशिश की है। वहीं जीतनराम मांझी की ‘हम’ पार्टी को 10 सीटें देकर दलित समाज को साधने का प्रयास हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को भी 10 सीटें मिली हैं, जिससे पिछड़ा वर्ग की गोलबंदी में मदद मिलेगी। यह संतुलन दिखाता है कि एनडीए छोटे सहयोगियों को केवल औपचारिक साझेदार नहीं बल्कि सत्ता के हिस्सेदार के रूप में पेश करना चाहता है।हालांकि सीट बंटवारा साफ हो गया है, लेकिन असली चुनौती टिकट बंटवारे और प्रत्याशियों की घोषणा में सामने आएगी। कई क्षेत्रों में भाजपा-जेडीयू के स्थानीय कार्यकर्ता वर्षों से जमीनी लड़ाई लड़ते रहे हैं, वहां तालमेल बनाना आसान नहीं होगा। छोटे दलों के हिस्से आई सीटों पर भी बगावत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।राजद और कांग्रेस महागठबंधन पहले से ही आंतरिक कलह और नेतृत्व संकट से जूझ रहा है। ऐसे में एनडीए का समय रहते सीट बंटवारा फाइनल कर देना विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की रणनीति मानी जा रही है।नतीजा क्या देगा?बिहार की राजनीति जातीय समीकरणों और उम्मीदवारों की लोकप्रियता पर आधारित रही है। एनडीए का यह फॉर्मूला फिलहाल सभी घटकों को संतुष्ट करता दिख रहा है, लेकिन असली इम्तिहान तब होगा जब जनता इसका हिसाब वोट से करेगी। अब सवाल यह है कि क्या यह सीट बंटवारा नीतीश कुमार के लिए सत्ता की 10वीं पारी का रास्ता आसान करेगा या विपक्ष इस संतुलन को बिगाड़ने में सफल होगा? बिहार की राजनीति में आने वाले कुछ महीने इसका जवाब तय करेंगे।

4 months ago | [YT] | 10

Bharat ki Pukar (भारत की पुकार)

दोस्तों, तैयार हो जाइए 💥
क्योंकि इस बार कंटेंट होगा धमाकेदार, सीधा और असरदार।
जो बातें अब तक छुपी थीं, वो सामने आएंगी...
जो सवाल अब तक दबे थे, वो उठेंगे… ✊

👉 इंतज़ार कीजिए,
ये वीडियो आपके सोचने का नज़रिया बदल देगा।

⚡ Stay Tuned – बड़ा धमाका होने वाला है! ⚡
#bihar #raxaul #bihar election

4 months ago | [YT] | 6