दोस्तों नमस्कार, Shabd Dot com के आंगन में आपका स्वागत है ।

देखो गुरु,भारत श्रुतियों,वक्तव्यों का देश है,अजमेर से अगरतला,जम्मू से कोच्चि तक आपको वरिष्ठ ज्ञानी,कलाकार,शिक्षाविद मिलेंगे और मिलेंगे जबरे बोल बच्चन,नटवर,तिकड़मबाज ।
आपको यहां सभी बतियाते,गॉसिपते मिलेंगे ।

भारत वैसे भी भावनाओं का देश है,फीलिंग से भरे दिल वाला देश है,तो आपको यहां पूरा फील मिलेगा,फील कला का,साहित्य,शिक्षा,राजनीति,समाज का,देश विदेश,इतिहास,घर बाहर,चौक मोहल्ले की बातों का फील,ज़रूरी मुद्दों का, जन जन के विषयों की बातों का फील ।
कविताएं,साहित्य,किस्से,कहानियों,भजन,
गीतों का फील,वो भी आपकी भाषा में,सरल स्वभाव में,प्रेम से परोसा हुआ ।

यहां बबली - बबलू हो या बाबा,चुन्नी हो,चुन्नी की चाची हो या फिर चाची के चाचा, सब अपने लिए बहुत कुछ मज़ेदार,धुआंधार,शानदार ढूंढ ही लेंगे ।

तो महाराज, अब मिले हो तो साथ बनाए रखना, नियत हमारी साफ है, मेहनत पूरी करेंगे, जज्बा अखंड है, आपके स्नेह और आशीर्वाद से डेफिनेटली मज़ा ला देंगे ।

पत्रकारिता करने आए है,बतियाने आए है,लोगों से मिलने आए है,आपसे उन्हें मिलाने आए है, सब प्रेम से करेंगे।