दुनिया के हर व्यक्ति के पास अपने अपने किस्से हैं। कुछ किस्से बेहद दिलचस्प होते हैं। कुछ किस्से ऐसे होते हैं, जो जिंदगी में मोड़ ला देते हैं। 'द किस्सा' चैनल ऐसे ही किस्सों का अड्डा है। कुछ ऐसे अनसुने किस्सों को हम देने की कोशिश कर रहे हैं, जो ना केवल मजेदार हैं, दिलचस्प हैं बल्कि महत्वपूर्ण भी हैं। ये किस्से फिल्मी दुनिया से भी हैं, सियासत की दुनिया से भी हैं, खेल की दुनिया से भी हैं और दूसरे क्षेत्रों से भी जुड़े हैं।
#Kissa #NewsKaKissa #किस्सा #किस्सागोई #किस्सोंकीदुनिया #TheKissa #KissaWorld #filmikisse