HISTORY TALKS BY PARAM

जय महाकाल !!
प्रणाम,
मेरा नाम परम कुमार यह आप सब दर्शकों को ज्ञात होगा| मेरी उम्र 18 वर्ष है, अब आप लोग सोच रहे होंगे एक 18 वर्ष का बालक जो इतिहास पर बात करता है इसकी बातें कितनी सही और कितनी गलत होंगी हम इसका चैनल क्यों देखें जब इतने और आयु एवं ज्ञान में बड़े इतिहासकारों और प्रवक्ताओं के चैनल उपलब्ध हैं?, आप सबका यह प्रश्न शत प्रतिशत वाजीब है इसलिए यह मेरा कर्तव्य है की मैँ आप सबको अपने बारे में साक्षिप्त ज्ञान अवश्य प्रदान करूं|

उपलब्धियां - विद्यार्थी, लेखक , निदेशक ICRU, मुख्य प्रबंध अधिकारी(Multilinkers & N.K.Systems)

मैंने परम कुमार ने मात्र 16 वर्ष की आयु में "वास्तविक आईना भारत के इतिहास का' पुस्तक लिखी थी जो amazon और flipkart पर उपलब्ध है , जल्द ही भारतीय इतिहास के अनभिज्ञ विषयों पर मेरी दो और पुस्तकें आने वाली हैं| कोरोना काल के दौरान मैंने अपने बलबूते पर 3 राष्ट्रीय स्तर के संगोसथी कार्यक्रमों का आयोजन किया था जिसको बाद में अन्तराष्ट्रिय कर दिया गया था| इसके अलावा मुझे मात्र 17 साल की उम्र में ICRU का निदेशक पद भी दिया गया है|

प्राणम
जय महाकाल


HISTORY TALKS BY PARAM

दोस्तों क्षमा चाहूँगा विडिओ एडिटिंग के समय गलती से बप्पा रावल और हरित ऋषि के बीच का संवाद डिलीट हो गया!!, बहुत लोगों ने विडिओ देख लिया है इसलिए उस पार्ट को आगले रविवार को आने वाली विडिओ में शामिल करके उपलब्ध कर दिया जाएगा इस त्रुटि के लिए क्षमा चाहूँगा 🙏🙏🙏🙏🙏

2 years ago | [YT] | 5