Mahila Sangeet BPL

नमस्कार दोस्तो,
मैं वन्दना आप सभी का स्वागत करती हूँ आपके अपने यू ट्यूब चैनल "महिला संगीत" मैं |

दोस्तों अगर आप गाने व ढोलक बजाने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं |

इस चैनल के माध्यम से मुख्य रूप से ढोलक पर बजाये जाने वाली तालों पर (महिला संगीत के दौरान ) गीत गाने व ढोलक को बजाने के तरीकों से परिचित कराया जाएगा और साथ ही कई प्रकार के भजन, मंगल गीत, सोहर गीत, बन्ना बन्नी इत्याद तरह के गीत कब-कब एवं किस तरह गए जाते हैं व् किस ढोलक ताल पर गए जाते हैं इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराइ जाएगी |

साथ ही सभी प्रकार की ढोलक तालों को बजाने का तरीका भी बताया जाएगा ।

तो फिर बने रहे हमारे साथ संगीत के इस सुहाने सफर पर

सब्सक्राइब करे हमारे इस चैनल को ताकि वीडियो सबसे पहले आप तक पहुँच सके
धन्यवाद |