Loktantrik Awaaz

भारतीय लोकतंत्र एक बहुदलीय व्यवस्था पर आधारित लोकतंत्र है। इसके कारण भारत में प्रत्येक नागरिक को निवाँचन आयोग के समक्ष बनाए गए नियमों के अधीन दल की स्थापना करने एवं चुनाव में भाग लेने का अधिकार है।
भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों का सहारा लेते हुए श्री रजनीश सिंह तोमर ने " लोकतांत्रिक आवाज़ " नामक YOU TUBE, FACEBOOK, INSTAGRAM और twitter Channel की स्थापना की है।
श्री रजनीश सिंह तोमर दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली से M.A.किया है। वे पिछले 23 वषोँ से IAS की तैयारी करनेवाले छात्रों को अपना मागँदशँन दे रहे हैं। श्री तोमर आम आदमी पाटीँ की विचारधारा से असहमत होते हुए, उसकी विचारधारा का गाँधी के मागँ पर चलते हुए ताकिँक विरोध करने के लिए इन चैनलों की स्थापना की।
लोकतांत्रिक आवाज का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पाटीँ के विचारधारा का संवैधानिक तरीके से विरोध करना है। भारत में रहनेवाले सभी नागरिकों से लोकतांत्रिक आवाज का अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में लोकतांत्रिक आवाज को समथँन दें और लोकतांत्रिक आवाज का उद्देश्य "आम आदमी पाटीँ " मुक्त भारत बनाने में सहयोग दें।