ग्रन्थ वाचक (Granth Vachak), हिन्दी यूट्यूब चैनल में आप सभी का स्वागत है। हमारे इस Granth Vachak Youtube Channel का मुख्य उद्देश्य भारतवर्ष के समस्त प्रकार के ग्रंथों एवं रचनाओं का ज्ञान प्रकाश सभी मानवजाति के कल्याण हेतु प्रस्तुत करना है। जिससे समस्त संसार में मनुष्य अपने सदकर्मों को कर आनंदमय जीवन का लाभ ले सके । हमारे इस ग्रंथवाचक यूट्यूब चैनल का उद्देश्य किसी भी धर्म के पवित्र ग्रंथों या धार्मिक भावनाओं को आहत या फेर बदल करना नही है। हमें आप सभी के सपोर्ट की आवश्यकता है । जिससे हम ग्रंथों के ज्ञान का प्रकाश इस संसार में फैला सकें । धन्यवाद, हमारे ग्रन्थ वाचक यूट्यूब चैनल को लाइक, शेयर एवं सब्सक्राइब जरूर करें |