Geet khati vlogs

दोस्तों नमस्कार,
आपका स्वागत है मेरे youtube चैनल Geet khati vlogs में
मेरा नाम गीतिका खाती है| ,मैं उत्तरखंड के पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट के एक प्यारे से गाँव जाख-धौलेत की निवासी हूँ .मैं इस चैनल के माध्यम से आपको कुमांऊ का दैनिक जीवन ,कुमाऊँ की संस्कृति लोककला ,मेले कौथिक और पर्व अपने व्लोग्स के माध्यम से दिखाना चाहती हूँ, मेरा उद्देश्य अपनी लोककला संस्कृति को दूसरी पीढ़ी तक पहुँचाना और साथ सभी महिलाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित करना है कि वे भी बढ़ चढ़कर इस डिजिटल माध्यम से अपने कौशल को दिखा सकें और आगे बढ़ सकें.
धन्यवाद