Aadiwood/आदिवुड ,हिंदी और अंग्रेजी के दो शब्दो से मिलकर बना है। "आदि" का अर्थ है "आदिवासी" । यह एक नए स्तरीय दृष्टिकोण का प्रारंभ है। संगीत,अभिनय और सांस्कृतिक विशेषता वाली प्रतिभा को और अधिक श्रेष्ठ बनाना एवं मंच प्रदान कर नए युग का सूत्रपात करने का हमने एक प्रयास किया है | साधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा को विश्व के सम्मुख नही प्रस्तुत कर पाती उसे भी मंच देना हम हमारा कर्तव्य मानते है।
आशा है आप सभी का सहयोग और प्रेम हमे सदैव प्राप्त होता रहेगा।

आदिवुड मतलब
"संस्कृति"

आदिवुड मतलब
"युवा"

आदिवुड मतलब
"स्वाभिमान"


आदिवुड मतलब
"उन्नति

#aadiwood
#Aadiwood
#adiwood
#aadiwasi
#adivasi