जय बिहारी जी की
श्री कुँन्ज बिहारी श्री हरिदास
मैं सोमनाथ गोस्वामी हूँ,विश्वप्रसिद्ध श्री बाँके बिहारी मंदिर का गोस्वामी/पुजारी हूँ,जो कि श्री धाम वृन्दावन में है,मेरा परम सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया जो श्री बाँके बिहारी जी की सेवा श्री स्वामी हरिदास जी के परिवार (वंश) में है।श्री बाँके बिहारी जी की सेवा परंपरा में है।श्री स्वामी हरिदास जी तानसेन और बैजू बावरा के गुरु थे,जब श्री स्वामी हरिदास जी श्रीकृष्ण राधा जी की भक्ति में लीन होते,श्रीकृष्ण राधा जी उन्हें दर्शन देते थे,जब श्रीकृष्ण और राधा ने उन्हें दर्शन दिए, तब राधा-कृष्ण ने उसी रूप में उनके पास ठहरने की बात कही।श्री स्वामी हरिदास जी ने कहा कृष्ण जी मैं तो संत हूं,तुम्हें तो कैसे भी रख लूंगा,लेकिन राधा रानी के लिए रोज नए आभूषण और वस्त्र कहां से लाऊंगा।भक्त की बात सुनकर श्री कृष्ण मुस्कुराए और इसके बाद राधा व कृष्ण की युगल जोड़ी होकर एक विग्रह रूप में प्रकट प्राकट्य हुए,जिन्हें आप सब बाँके बिहारी जी के नाम से जानते हैं|
ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी की किसी भी सेवा के लिए आप संपर्क कर सकते हैं- +919897979195
Shared 6 months ago
386 views
Shared 7 months ago
16K views