Shivanaya Greens में आपका स्वागत है 🙏🏽

लॉकडाउन में जहाँ पूरी दुनिया थमी हुई थी, वही मेरी बागबानी की शुरूवात हुई , बागवानी का सफर तब शुरू किया, और तब से पेड़ पौधों से लगाव होता गया 🌼 धीरे धीरे गार्डन में एक से हजार पौधे कब हो गये पता नहीं चला 🥰

मैं Pratibha Pandit वैसे पेशे से एक फैशन डिजाइनर हूं,
प्रकृति के करीब आने के बाद अपने घर जो की मोहाली (पंजाब)के छत पर बागबानी करती हूँ,अपने पौधों के प्रति प्यार, देखभाल, लोगों को प्रकृति के करीब लाने के लिए प्रोत्साहित करती हूँ 🫒🌱
आप मुझसे जुड़ कर पौधों की देखरेख बड़े असानी से सीख सकते है।,मैं ऑर्गेनिक बागबानी करती हूं