राष्ट्रहित सर्वोपरि "सत्य, तथ्य और राष्ट्रभक्ति का शंखनाद" स्वागत है 'मिशन राष्ट्रबोध' पर। यह केवल एक न्यूज़ चैनल नहीं, बल्कि जन-जन में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने वाला एक वैचारिक आंदोलन है। बीते 16 वर्षों से राष्ट्रबोध 'फर्जी इतिहास' और 'बेईमान व्यवस्था' के विरुद्ध एक निर्भीक और सकारात्मक आवाज बनकर उभरा है। छत्तीसगढ़ से शुरू हुआ हमारा यह सफर आज देश के कई राज्यों तक विस्तार ले चुका है। हमारी ताकत और विशेषता: हमारा नेतृत्व मुख्य संपादक और सर्वाधिक देहदान हेतु वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्री पवन केसवानी कर रहे हैं, जिनकी धारदार लेखन शैली और बेबाक अंदाज हमारी पहचान है। हमारी कोर टीम में सिर्फ पत्रकार ही नहीं, बल्कि इतिहास, कानून और मानवाधिकार के विशेषज्ञ भी शामिल हैं, जो हर खबर की तह तक जाकर उसे तथ्यों और साक्ष्यों के साथ आपके सामने रखते हैं।

हमारा संकल्प: राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना। झूठे विमर्श (Narratives) का खंडन करना।  युवा ऊर्जा और अनुभवी ज्ञान का संगम। जुड़िये हमारे इस मिशन से। 

 संपर्क/सुझाव : rashtrapath5@gmail.com