चैनल का उद्देश्य लोक गीत संगीत की विभिन्न विधाओं तथा हमारे लोक देवी देवताओं कि स्तुति एवं हमारे संतो द्वारा रचित पदों/ गीतों /भजनों के माध्यम से हमारी भारतीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहन देना तथा इसे सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संरक्षित कर यथासंभव प्रचार प्रसार करना है। हमारे लोक गीतों एवं भजनों को निश्चित समय सीमा में बांधा नहीं जा सकता ।
यह चैनल संगीत प्रियजनों के लिए संचालित है।