GURU GHANTAL BANARASI

यह चैनल काशी की अतुल्य जीवन्तता और विविधता से विश्व को परिचित कराने के उद्देश्य से बनाया गया है।
दोस्तों , पतित पावन भूत भावन बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी काशी अपने आप में अलौकिक है और उससे भी अलौकिक है यहां की भाषा , संस्कृति , समाज ,रहन-सहन और वेशभूषा। काशी की अद्भुत जीवंतता की पूरी दुनिया कायल है लेकिन आधुनिकता का प्रभाव काशी के संस्कृति पर भी पड़ा है जिससे यहां की मूल संस्कृति और सभ्यता धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है । गुरु घंटाल YouTube चैनल एक सोच है जिसका उद्देश्य ही काशी के उसी जीवंतता,संस्कृति को पुनः आप तक प्रस्तुत करना है। हम इस चैनल के माध्यम से नित्य नए-नए YouTube वीडियोज के द्वारा आप लोगों को काशी की मूल भाषा संस्कृति सभ्यता और जीवंतता का दर्शन कराने की कोशिश करेंगे।

हमारे गुरु घंटाल वाराणसी के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार करने के लिए हमसे सम्पर्क करें - 6390001008

Facebook link

www.facebook.com/pg/gurughantalbanarasi/