Vandana Kumari

पुरुष है तो हम है ❤️✍️
पुरुषों के बिना जीवन नहीं उनके बिना जिंदगी संभव नहीं है
वो है तो हम स्त्रियों का अस्तित्व है
पुरुषों के बिना सब कुछ अधूरा हो जाता हैं
जिस तरह पुरुषों के जीवन स्त्री के बिना सूना है
उसी तरह स्त्री के जिंदगी पुरुषों के बिना कुछ नहीं है
जन्म से लेकर मृत्यु तक स्त्री-पुरुष साथ चलते हैं
रूप अनेक नाम अनेक लेकिन साथ चलते हैं जिंदगी भर
पिता के रूप में जो हमें जन्म देकर जिंदगी के गुर सिखाते हैं
लालन-पालन करके अपना हर फर्ज बखुबी निभाते हैं
फिर भाई के रूप में पुरुष जो हमारे साथ-साथ पलते-बढ़ते है और हमारे हर दुःख-सुख में साथ देते हैं
फिर पति के रूप में जो जिंदगी के हर पड़ाव पर साथ निभातें है
हमें समझते हैं और हमारे साथ हर कदम से कदम मिलाकर जिंदगी के हर पड़ाव में साथ चलते हैं
सुख हो या दुःख हो हमेशा साथ रहते हैं मिलजूल कर जिंदगी
गुजारते हैं
फिर बेटा जो मां को मां बनने का खुशी देता है
मां का प्यार-दूलार पा के मां के प्रेम के प्रति समर्पित रहता है
अपना हर फर्ज निभाता है और अपनी मां और बहनों को प्यार और स्नेह देता है
अपनी मां को इज्जत और सम्मान देकर मां को गौरवान्वित महसूस करवाता है
वो पुरुष भी जो कभी हमदर्द और दोस्त बन कर साथ निभाते हैं
जिंदगी के सफर में हर मुश्किलों में और दुःख सुख में साथ देते हैं
कई रिश्तों के रूप में उन तमाम पुरुष को दिल सम्मानित करते हैं और हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं आप सब हमेशा अपने जीवन में
खुश और आनंदित रहें ईश्वर हमेशा आप सभी को खुश रखें
पुरुषों के प्यार और सम्मान से जिंदगी सम्मानित होता है
जिस तरह स्त्री बिना पुरूष नहीं उसी तरह पुरुष के बिना स्त्री
भी कुछ नहीं है
दोनों एक-दूसरे के पूरक और जिंदगी है
पुरूष है तो स्त्री है स्त्री है तो पुरूष है दोनों मिलकर जिंदगी है
हमारे जीवन के बगिया में पुरुष रूपी फूल हमेशा खिलें रहें
पुरुष के बिना जिंदगी जीना संभव नहीं है
वो हमारे जीवन है हमारे जीने का सहारा है और हमारी जिंदगी है
आज पुरुष दिवस पर हर एक पुरुषों को प्यार और सम्मान जो हमारे जिंदगी में अहम भूमिका निभाते हैं ❤️🙏
Happy Man's Day Ki Aap Sabhi Ko Bahut Bahut Shubhkamnaye ❤🙏🌹🌹💐💐
❤️✍️वन्दना ✍️❤️
#poem #pottery #post #fb #Happymansday #vandana ❤✍️

1 week ago | [YT] | 19