Vandana Kumari

मुझे भी जीने दो आगे बढ़ने दो पढ़ने दो मैं तेरी लाडली हुं ❤️ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ❤️
मैं लाडली हुं ❤️✍️
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी
इस जहां में आसमान में मैं भी घूम आऊंगी
पढ़-लिख कर मैं भी कुछ बन जाऊंगी
अपने परिवार के नाम मैं भी रौशन कर जाऊंगी
मैं भी अपने मेहनत और विश्वास से आगे बढूंगी
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी

वो पंख मेरे अपनों के साथ का हो विश्वास का हो
अपनों का विश्वास रहें वो प्यार भरा अपनों का साथ रहे
जो मुझे पढ़ने में आगे बढ़ने में मदद करता है
वही मेरा आत्मविश्वास और आत्मबल बनें
मैं बेटी हुं बेटी ही बनकर मुझे रहना है
आगे बढ़ना है और बहुत कुछ करना है
अपने हिस्से के जीवन मुझे भी स्वतंत्र जीना है
कुछ बन कर दुनिया को दिखाना है
अपना पहचान बनाना है अपना नाम करना है

मुझे बस मेरा अधिकार चाहिए
मुझे भी अपने हिस्से का प्यार चाहिए
मुझे भी मान और सम्मान चाहिए
ख्वाबें मैं सजा लूंगी ख्वाबों को मैं संवार लूंगी
मुझ में बस हौसला भर दो अपनों के साथ का
अपनों के सहयोग और समर्थन का
अपनों के विश्वास का अपनों के आशिर्वाद का
अपने कदमों से मैं भी यें जहां नाप लूंगी
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी

अभावों में जी लूंगी अभावों में रह लूंगी
बस मुझे इस दुनिया में जीने का अधिकार चाहिए
बढ़ने का पढ़ने के ख्वाबें बुनने का सपने देखने का
जो मेरे हिस्से का है बस वहीं अधिकार चाहिए
मां ,मैं बेटी हुं तेरे ही हिस्से की तेरे ही आंचल में पली-बढ़ी हुं
बाबा के आंगन में मैं भी खेली कूदी हुं मैं भी तेरे दिल के टुकड़े हुं
मुझे भी सजाओं मुझे भी सवारों मुझे भी जीवन जीने के
हर एक कला को सिखलाओं
मैं लाडली हुं मैं गुड़िया हुं मैं ही तेरी रानी बेटियां हुं
मुझ में भी बस हौसला तुम सब भर दो
मैं भी उड़ पड़ूंगी इस जहां में आसमान में
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी।
💖✍️वन्दना ✍️💖

1 month ago (edited) | [YT] | 16