Bundi Classes

जब दीप जले तो बस घर नहीं,
मन का हर कोना रोशन हो जाए,
हर तम का नामोनिशान मिटे,
आशा का सूरज फिर से उग आए।

ये रात नहीं अंधेरों की, ये तो उम्मीदों का उत्सव है,
हर दीपक में छिपा एक नया स्वप्न, एक विश्वास का स्वर है।
चलो जलाएँ हम प्रेम के दीप, मन से मन का सेतु बनाएं,
रूठे हुए को हँसाएं, टूटे सपनों को फिर सजाएं।

लक्ष्मी के साथ आए सद्बुद्धि की ज्योति,
गणपति का आशीष रखे हर चिंता को ओटि।
हर कदम पर सफलता, हर धड़कन में मिठास हो,
आपके जीवन में हर दिन दीपावली का प्रकाश हो। 🪔💫

🌼 आपको और आपके परिवार को दीपावली की अनंत शुभकामनाएँ! 🌼
प्रेम, प्रकाश और प्रगति सदा आपके संग रहें। 🥰🎉💐

1 month ago | [YT] | 6